Home फेलोशिपओबीसी UGC – National fellowship for OBC students 2025 – सम्पूर्ण जानकारी
National Fellowship for OBC

UGC – National fellowship for OBC students 2025 – सम्पूर्ण जानकारी

by Shruti Pandey

नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी एक यूजीसी फ़ेलोशिप है जिसे भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा वित्तपोषण दिया जाता है। यह यूजीसी फेलोशिप अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों के लिए है। नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के अंतर्गत बेरोजगार ओबीसी आवेदकों को विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और इंजीनियरिंग एवं तकनीक में आधुनिक अध्ययन एवं एमफिल एवं पीएचडी डिग्री में शोध करने के लिए आर्थिक रूप से समर्थन दिया जाता है। हर साल 300 विद्यार्थियों को यह यूजीसी फेलोशिप प्रदान की जाती है।

इस लेख में नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी स्कॉलरशिप के बारे में पुरस्कार विवरण, आवेदन समय सीमा, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ शामिल हैं। इससे पहले  इस यूजीसी फेलोशिप की मुख्य बातों पर एक नजर डालते हैं।

Scholarship Registration, Get Scholarship Update

 National fellowship for OBC students 2025 – संक्षिप्त विवरण

फेलोशिप का नाम नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स
पुरस्कार विवरण आपदा अनुदान के साथ 28,000 रूपए प्रतिमाह तक की फेलोशिप राशि एवं दिव्यांग आवेदकों के लिए एस्कोर्ट्स/ रीडर सहायता
आवेदन अवधि अक्टूबर से दिसंबर तक
पात्रता आवेदक को अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।

वह एमफिल/ पीएचडी डिग्री की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।

उसकी सालाना आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें

* ऊपर उल्लिखित आवेदन की अवधि अस्थायी है और स्कॉलरशिप प्रदाता के विवेक के अनुसार परिवर्तन के अधीन है।

 National fellowship for OBC students 2025 – उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य ओबीसी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों और वैज्ञानिक संस्थानों में एम.फिल और पीएच.डी जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

आईये अब नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी का संपूर्ण विवरण पढते हैं, जो नीचे दिया गया है

 National fellowship for OBC students 2025 – पुरस्कार

यूजीसी फेलोशिप उन 300 आवेदकों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिन्हें योग्यता मापदंड के अनुसार चुना गया है। नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के अंतर्गत फेलोशिप की अवधि 5 वर्ष की होगी जिसे  जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) में बांटा गया है। जेआरएफ के कार्य का मूल्यांकन तीन सदस्यों की एक समिति के द्वारा किया जाता है जिसमें विभागाध्यक्ष, सुपरवाइज़र और एक विषय का बाहरी विशेषज्ञ होता है।

कार्य को संतोषजनक पाया जाता है तो आवेदक की अवधि को और तीन वर्षों के लिए एसआरएफ की शेष अवधि के लिए बढ़ा दिया जाता है। इसके साथ ही फेलोशिप राशि को डीबीटी के अंतर्गत ई-पेमेंट के माध्यम से चुने हुए आवेदकों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के अंतर्गत दी गयी राशि का विवरण नीचे दिया गया है।

फेलोशिप विवरण –

  • जेआरएफ के आरंभिक दो वर्षों के लिए 25,000 रूपए की मासिक फेलोशिप राशि
  • एसआरएफ की शेष अवधि के लिए 28,000 रूपए की मासिक फेलोशिप राशि

मानविकी और सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए आकस्मिक अनुदान –

  • आरंभिक दो वर्षों के लिए वार्षिक 10,000 रूपए की राशि
  • शेष तीन वर्षों के लिए रूपए 20,500 रूपए की राशि

विज्ञान और इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के लिए आकस्मिक अनुदान –

  • आरंभिक दो वर्षों के लिए वार्षिक 12,000 रूपए की राशि
  • शेष तीन वर्षों के लिए रूपए 25,000 रूपए की राशि

दिव्यांग आवेदकों के लिए एस्कोर्ट्स/ रीडर सहायता – 2,000 रूपए प्रतिमाह

एचआरए – भारत सरकार के नियमों के अनुसार

 National fellowship for OBC students 2025 – आवेदन अवधि

नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के लिए आवेदन अवधि हर वर्ष के अनुसार भिन्न भिन्न होती है। हालांकि इसकी आवेदन अवधि आम तौर पर अक्टूबर माह से लेकर दिसम्बर तक होती है। आवेदन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आरम्भ हो जाते हैं, एवं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अंतिम तिथि होती है।

इसके साथ ही जो आवेदक इस यूजीसी फेलोशिप के लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि यहाँ जो समय सीमा दी गयी है वह संभावित है और यह फेलोशिप प्रदाता के निर्देशों के अनुसार बदल भी सकती है। वर्तमान वर्ष के लिए फेलोशिप की घोषणा की जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते रहें।

 National fellowship for OBC students 2025 – पात्रता मानदंड

नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी आवेदकों को यह स्वतंत्रता देती है कि वह यूजीसी या यूजीसी सीएसआईआर नेट के नेट जीआरएफ के बिना भी पूर्ण कालिक एमफिल या पी.एचडी की डिग्री की पढ़ाई पूरी कर सकें। इस यूजीसी फ़ेलोशिप योजना के अंतर्गत, 300 आवेदकों को हर साल वित्तीय लाभ लेने के लिए चुना जाता है। नीचे उन पात्रता शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी है जिनकी पूर्ति आवेदकों को इस फ़ेलोशिप का लाभ लेने से लिए करनी चाहिए।

  • आवेदकों को बेरोजगार होना चाहिए और इस यूजीसी फ़ेलोशिप के लिए पात्र होने के लिए उसे ओबीसी श्रेणी में आना चाहिए।
  • आवेदकों ने मास्टर्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
  • आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदकों को यूजीसी, राज्य/ केंद्र सरकार या राष्ट्रीय महत्ता के संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/ कॉलेज/ संस्थानों से विज्ञान, मानविकी, सामाजिक विज्ञान या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नियमित, फुल टाइम एमफिल/पीएचडी कार्यक्रम में पंजीकृत होना चाहिए।
  • ट्रांसजेंडर आवेदक भी इस यूजीसी फेलोशिप के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। यह आरक्षण उन्हें भारत सरकार के नियमों के अनुसार दिया गया है।

 National fellowship for OBC students 2025 – आवेदन प्रक्रिया

यूजीसी ने आवेदकों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने की स्वतंत्रता दी है। नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के आवेदन पत्र को भरने के लिए नीचे दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें।

  • पहले आवेदकों को यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ‘स्कॉलरशिप/फेलोशिप’ पृष्ठ पर ‘व्यू आल’ पर क्लिक करना होगा।

  • उस पर यूजीसी द्वारा दी जा रही सभी स्कॉलरशिप और फेलोशिप की सूची दिखाई देगी।
  • ‘फेलोशिप’ श्रेणी पर जाएं और नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी कैंडिडेट के अंतर्गत दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करें।
  • आवेदकों को पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढने की आवश्यकता होगी और उसके बाद ही ‘प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत करने के लिए आवश्यक विवरण फॉर्म में भरें। जब आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो एक रजिस्ट्रेशन आईडी आपको दी जाएगी। यह रजिस्ट्रेशन आईडी आवेदन पत्र के जमा हो जाने के बाद उसकी पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड करने में मदद करता है।
  • इस फॉर्म को भरते समय आवेदकों को व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क सूचना, अकादमिक विवरण, संस्थान का विवरण, शोध कार्य का विवरण आदि प्रदान करने की आवश्यकता होगी। अन्य विवरण जैसे सुपरवाइजर का विवरण, स्कॉलरशिप विवरण और वर्तमान रोजगार को भी भरे जाने की जरूरत होगी।
  • अंत में आवेदकों को पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को चेक करना होगा। जब वह संतुष्ट हो जाए तो वह घोषणा खंड पर जाए। उसे बहुत सावधानी से पढ़े और फिर आवेदन जमा करने के लिए “आई एग्री” पर क्लिक करें।

 National fellowship for OBC students 2025 – मुख्य दस्तावेज़

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिन्हें आवेदकों को इस यूजीसी फ़ेलोशिप के लिए आवेदन करते समय अपलोड करने की जरूरत होती है। नीचे उन मुख्य दस्तावेजों की सूची दी गयी है, जो एक आवेदक को नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी का आवेदन पत्र भरते समय अपने साथ रखने चाहिए।

  • आवेदक का जाति प्रमाणपत्र
  • आवेदक के अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र, किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया
  • आवेदक के पासपोर्ट (रंगीन) आकार के चित्र और हस्ताक्षर
  • परास्नातक डिग्री की मार्कशीट
  • विभागाध्याक्ष/ संस्थान से प्रमाणपत्र जो यह बताएगा कि आवश्यक सुविधाएं संस्थान द्वारा आवेदकों को प्रदान की जाएँगी, यदि उसका चयन इस फ़ेलोशिप में हो जाता है तो
  • यदि आवेदक दिव्यांग है तो दिव्यांगता प्रमाणपत्र

 National fellowship for OBC students 2025 – चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन इस यूजीसी फ़ेलोशिप में योग्यता और यूजीसी की प्रक्रिया के आधार पर होता है। हालांकि इसमें 3% कुल स्लॉट्स को अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित करके रखा हुआ है।

Scholarship Registration, Get Scholarship Update

 National fellowship for OBC students 2025 – नियम और शर्तें

यहाँ पर कुछ नियम और शर्तें हैं जिन्हें आवेदकों को इस यूजीसी फेलोशिप के लाभों को लेने के लिए ध्यान में रखना होता है। नीचे नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के लिए कुछ नियम और शर्तें दी गयी हैं।

  • इस यूजीसी फेलोशिप योजना के अंतर्गत उचित सिंगल सीटेड होस्टल आवास भी संस्थान में आवेदकों को प्रदान किए जा सकते हैं।
  • नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी पाने वाले सार्वजनिक छुट्टियों के अतिरिक्त प्रतिवर्ष अधिकतम 30 दिनों के अवकाश के हकदार होंगे। उसके साथ ही उन्हें भारत सरकार के नियमों के अनुसार मातृत्व/ पितृत्व अवकाश भी प्राप्त होगा।
  • आवेदकों के लिए आवश्यक है कि वह इस फ़ेलोशिप को मिलने के 3 माह के भीतर ही पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लें ।
  • इसी के साथ आवेदकों को अपने अवार्ड पत्र और जॉइनिंग रिपोर्ट की एक प्रति भी एक फोटो, पते और संपर्क संख्या का विवरण एक निर्धारित रूप में बैंक की उस शाखा में जमा करना होगा जिसे निर्धारित किया गया है।
  • चुने हुए आवेदकों को नियुक्त शाखा में हर तीन महीने में कंटीन्यूएशन सर्टिफिकेट जमा करने की आवश्यकता होगी।
  • आवेदकों को अपनी प्रगति रिपोर्ट भी यूजीसी की नियुक्त शाखा में फ़ेलोशिप के एक वर्ष पूरे होने पर जमा करनी होगी।

 National fellowship for OBC students 2025 – संपर्क विवरण

नेशनल फ़ेलोशिप फॉर ओबीसी के बारे में कोई भी प्रश्न या शंका होने पर आवेदक नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं ।

ईमेल: sosa3ugc@gmail.com

यूजीसी स्कॉलरशिप/ फ़ेलोशिप के बारे में और जानने के लिए पढ़ें ।

You may also like