Home छात्रवृत्ति भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स – आवेदन करें!

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स – आवेदन करें!

by Sadhana Soni

यदि आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) अथवा अन्य मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी तकनीकी संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, परंतु आर्थिक सीमाओं के कारण चिंतित हैं, तो अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। भारत सरकार, विभिन्न राज्य सरकारें तथा प्रतिष्ठित निजी संस्थाएं मिलकर ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान करती हैं, ताकि उनकी शिक्षा में कोई वित्तीय बाधा न आए।

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स! – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स!
प्रदाता विभिन्न सरकारी व निजी संगठनों द्वारा
किसके लिए इंजीनियरिंग छात्रों हेतु
लाभ वित्तीय सहायता
आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन
अंतिम तिथि स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न  
शैक्षिक वर्ष 2025

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स!  – उद्देश्य

इस लेख का उद्देश्य भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों (जैसे IITs, NITs, IIITs आदि) में पढ़ाई कर रहे या उसमें प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे छात्रों को उपलब्ध प्रमुख छात्रवृत्तियों (Scholarships) की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। 

यह लेख विशेष रूप से उन छात्रों की मदद के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन प्रतिभाशाली हैं और उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। लेख के माध्यम से विभिन्न इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप की  पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ  और आवेदन पोर्टल जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जा रही हैं, जिससे सही छात्रवृत्ति का चयन करने और समय पर आवेदन करने में सुविधा हो।

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स!  – सूची

ओएनजीसी स्कॉलरशिप फॉर एससी/एसटी/ओबीसी स्टूडेंट्स

(ONGC Scholarship for SC/ST/OBC Students)

रॉल्स-रॉयस उन्नति एसटीईएम स्कॉलरशिप प्रोग्राम

(Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program)

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ईसीएसएस प्रोग्राम

(HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme)

आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवॉर्ड 2025

(IET India Scholarship Award 2025)

वर्चूसा इंजीनियरिंग एक्सीलेंस स्कॉलरशिप 2024-25

(Virtusa Engineering Excellence Scholarship 2024-25)

रॉल्स-रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर विमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

(Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students)

मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम

(Medhaavi Engineering Scholarship Program)

होप इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप बाय शेफ़लर इंडिया

(HOPE Engineering Scholarship by Schaeffler India)

लॉरियल इंडिया फॉर यंग विमेन इन साइंस स्कॉलरशिप्स

(L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships) 

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स!  –  विवरण

ओएनजीसी स्कॉलरशिप फॉर एससी/एसटी/ओबीसी स्टूडेंट्स

(ONGC Scholarship for SC/ST/OBC Students)

  • विवरण – यह स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य,ओबीसी,एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए है।
  • लाभ 48000 रुपए प्रतिवर्ष
  • आवेदन हेतु लिंक https://hindi.buddy4study.com/ongc-scholarship

रॉल्स-रॉयस उन्नति एसटीईएम स्कॉलरशिप प्रोग्राम

(Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program)

  • विवरण Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program के अंतर्गत मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ) विषयों में सामान्य या प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
  • लाभ25,000 रुपए एकमुश्त
  • आवेदन हेतु लिंक https://hindi.buddy4study.com/rolls-royce-unnati-stem-scholarship-program 

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ईसीएसएस प्रोग्राम

(HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme)

  • विवरण मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में बीटेक या एमटेक करने वाले विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लाभ50,000 रुपए से लेकर 75000 रुपए तक
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://hindi.buddy4study.com/hdfc-bank-parivartans-ecss-scholarship 

आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवॉर्ड 2025

(IET India Scholarship Award 2025)

  • विवरण यह स्कॉलरशिप अवार्ड अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता को आगे लाकर पुरस्कृत करने का एक अवसर है। 
  • लाभवित्तीय सहायता, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://hindi.buddy4study.com/iet-india-scholarship-awards 

वर्चूसा इंजीनियरिंग एक्सीलेंस स्कॉलरशिप 2024–25

(Virtusa Engineering Excellence Scholarship 2024-25)

  • विवरण इस छात्रवृत्ति के तहत, पूरे भारत में बी.टेक/बी.ई प्रोग्राम के पहले या दूसरे वर्ष में नामांकित छात्र, या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत शामिल 36 कॉलेजों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • लाभ50,000 रुपये की वित्तीय सहायता
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://hindi.buddy4study.com/virtusa-scholarship

रॉल्स-रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर विमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

(Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students)

  • विवरण यह स्कॉलरशिप भारत में एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान में ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए उपलब्ध है।
  • लाभ35,000 रुपये की वित्तीय सहायता
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://hindi.buddy4study.com/rolls-royce-unnati-scholarships-for-women-engineering-students 

मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम

(Medhaavi Engineering Scholarship Program)

  • विवरण यह स्कॉलरशिप पूरे भारत के चुनिंदा 20 एनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने, आत्मनिर्भर, स्वतंत्र व रोजगार पाने योग्य बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। 
  • लाभ50,000 रुपए की सुनिश्चित वन टाइम स्कॉलरशिप
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://hindi.buddy4study.com/medhavi-engineering-scholarship-programe

होप इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप बाय शेफ़लर इंडिया

(HOPE Engineering Scholarship by Schaeffler India)

  • विवरण शेफ़लर इंडिया प्रोग्राम द्वारा प्रदान की जा रही HOPE इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आने वाली महिला इंजीनियरिंग छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, यह पहल विशेष रूप से देश भर में उन महिला छात्राओं के लिए है जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई के अपने पहले वर्ष में नामांकित हैं।
  • लाभ50,000 रुपये की वित्तीय सहायता
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://www.buddy4study.com/page/schaeffler-india-hope-engineering-scholarship 

लॉरियल इंडिया फॉर यंग विमेन इन साइंस स्कॉलरशिप्स

(L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships) 

  • विवरण भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीएचडी (PhD) स्तरीय विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों (इंजीनियरिंग सहित) में अध्ययनरत छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। 
  • लाभ2.5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता
  • आवेदन हेतु लिंकhttps://hindi.buddy4study.com/loreal-india-for-young-women-in-science-scholarship 

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स – FAQs

प्रश्न – क्या केवल IIT या NIT में पढ़ने वाले छात्र ही इन छात्रवृत्तियों के लिए पात्र हैं?

उत्तर: नहीं, इनमें से कई छात्रवृत्तियां देश के किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए हैं। हालांकि, कुछ स्कॉलरशिप जैसे Medhaavi Engineering Scholarship Program केवल विशेष संस्थानों (जैसे NITs) तक सीमित हैं।

प्रश्न – क्या हाल ही में नामांकित इंजीनियरिंग छात्र भी आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: हां, Rolls-Royce, Virtusa, HOPE और HDFC ECSS जैसी स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। 

प्रश्न क्या एक साथ कई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: हां, छात्र एक साथ कई छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अंतिम चयन संस्था की शर्तों पर निर्भर करता है। 

प्रश्न – केवल छात्राओं के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप्स कौन-कौन सी हैं?

उत्तर:  L’Oréal India, Rolls-Royce Women Scholarship, और HOPE Engineering Scholarship जैसी योजनाएं विशेष रूप से महिला इंजीनियरिंग छात्रों के लिए हैं।

  प्रश्न – यदि मेरी इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स सामान्य नहीं है, जैसे Biotech या Marine Engineering है तो क्या मैं पात्र हूं?

उत्तर: हां, यदि आपकी ब्रांच AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त है और स्कॉलरशिप द्वारा उल्लेखित स्ट्रीम्स के अंतर्गत आती है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment