Home छात्रवृत्ति Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – 35 हजार रुपए की शैक्षिक सहायता
रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – 35 हजार रुपए की शैक्षिक सहायता

by Sadhana Soni

“रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ” रॉल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है। इसके तहत मेधावी छात्राओं को उनके इंजीनियरिंग कोर्स को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। स्कॉलरशिप का उद्देश्य भारत में ए आई सी टी ई मान्यता प्राप्त संस्थान में ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं की मदद करना है। 

इस स्कॉलरशिप के तहत योग्य छात्राएं अपने इंजीनियरिंग प्रोग्राम के दौरान शैक्षणिक खर्चों को कवर करने के लिए 35,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से योग्य आवेदकों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने के अलावा, रॉल्स रॉयस इंडिया के टॉप प्रोफेशनल्स से मेंटरशिप सहायता पाने का भी मौका मिलेगा।

रॉल्स रॉयस इंडिया, अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत, साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (एसटीईएम) विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, कंपनी एसटीईएम शिक्षा कार्यक्रमों और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न पहल करती है।

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स
किसके द्वारा? रॉल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
किसके लिए? ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए
लाभ 35,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी
आवेदन करने की अंतिम तिथि* अगस्त 
आवेदन Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
शैक्षणिक सत्र 2025

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – अंतिम तिथि 

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि  अगस्त  है।

नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – योग्यता मानदंड 

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। 

  • वे सभी भारतीय छात्राएं जो वर्तमान में ए आई सी टी ई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम (एयरोस्पेस, मरीन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर आदि क्षेत्रों में) के पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ रही हैं, वे आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदकों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – लाभ

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students के लिए चयनित छात्राओं को 35,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – आवश्यक दस्तावेज़

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट (स्व-सत्यापित कॉपी)
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट (उन स्कॉलर्स के लिए जो इस स्कॉलरशिप के लिए दोबारा आवेदन कर रहे हैं)
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष प्रवेश प्रमाण (कॉलेज आईडी कार्ड/एडमिशन फीस रसीद आदि)
  • कॉलेज द्वारा स्वीकृत विधिवत भरा हुआ अंडरटेकिंग फॉर्म
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक/पासबुक कॉपी)

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – आवेदन प्रक्रिया 

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। 
  • अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।

  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।

  • अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।

  • अब स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

 

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students – संपर्क विवरण  

Rolls-Royce Unnati Scholarship for Women Engineering Students से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल व फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  

फोन – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-152) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)

ईमेल – unnatischolarship@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आवेदकों का चयन पिछली कक्षा के प्रदर्शन, पारिवारिक आय और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के मुख्य चरण में योग्यता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर स्कॉलरशिप आवेदनों की स्क्रीनिंग, दस्तावेज़ सत्यापन, उम्मीदवारों की आगे की शॉर्टलिस्टिंग के लिए टेलीफोनिक साक्षात्कार, अंतिम चयन के लिए आमने-सामने साक्षात्कार (यदि आवश्यक हो) शामिल हैं।

प्रश्न – मैं अभी बी.टेक. के अंतिम वर्ष में पढ़ रही हूँ। क्या मैं रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आवेदन कर सकती हूँ?

हां, आप बी.टेक. के अंतिम वर्ष की छात्रा होने के बावजूद भी रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आवेदन कर सकती हैं, बशर्ते आप पहले से ही इस स्कॉलरशिप की प्राप्तकर्ता रही हों।

प्रश्न – रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स एकमुश्त स्कॉलरशिप है या रिन्यूअल योग्य?

यह स्कॉलरशिप छात्राओं को उनके ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए एक बार दी जाने वाली स्कॉलरशिप है। हालाँकि, आवेदन उन महिला स्कॉलर्स के लिए भी खुले हैं, जो पहले 2022 में इस स्कॉलरशिप को प्राप्त कर चुकी हैं और वर्तमान में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के चौथे वर्ष में हैं।

प्रश्न – यदि मुझे रॉल्स रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वूमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए चुना जाता है तो मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे मिलेगी? 

चयनित होने पर, स्कॉलरशिप राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

प्रश्न – क्या रॉल्स रॉयस उन्नति मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत आवश्यक है?

नहीं, रॉल्स रॉयस उन्नति मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए योग्य होने के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत आवश्यक नहीं है, केवल एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के  पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में नामांकित होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स 2023

You may also like

1 comment

Comments are closed.