Home छात्रवृत्ति आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स 2023 – दें अपने सपनों को आकार
आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स 2023 – दें अपने सपनों को आकार

by Sadhana Soni

एक आर्किटेक्ट बनने के लिए न केवल जुनून और समर्पण की आवश्यकता होती है, बल्कि इसमें कुशल होने के लिए शिक्षा प्राप्त करना भी जरूरी है जिसके लिए वित्तीय संसाधन होना भी जरूरी है। आर्किटेक्ट बनने के इच्छुक विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक सपनों को साकार करने के महत्व को पहचानते हुए, कई संगठन, संस्थान और फाउंडेशन विशेष रूप से आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स प्रदान करते हैं।  

इस लेख में, आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न स्कॉलरशिप की योग्यता शर्तें, लाभ और आवेदन प्रक्रियाओं से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है।   

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

लेख का विषय आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स
किसके द्वारा? सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा
किसके लिए ? आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए
आवेदन का तरीका ऑनलाइन/ऑफलाइन
वर्ष 2023-24
लाभ वित्तीय सहायता

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – उद्देश्य 

Scholarships for Architecture Students का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे विद्यार्थी जो आर्किटेक्ट बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, उनकी मदद करना है। वित्तीय सहायता देकर अधिक विद्यार्थियों को अध्ययन के इस क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के लिए, सरकार के साथ-साथ कई गैर सरकारी संगठन भी कार्य कर रहे हैं।

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – लिस्ट

आर्किटेक्चर के क्षेत्र में उपलब्ध स्कॉलरशिप्स  की सूची इस प्रकार है।

  1. संस्कृति-गेड्स स्कॉलरशिप
  2. ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप 
  3. ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप (ए आई)  
  4. ए आई सी टी ई लैंडस्केप आर्किटेक्चर इंटर्नशिप  
  5. एन आर ए एन एस सी सी एल अर्बन प्लानिंग इंटर्नशिप  
  6. सी एस सी एल आर्किटेक्चर इंटर्नशिप  
  7. लग्रों एम्पॉवरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – विवरण

Scholarships for Architecture Students का विस्तारपूर्वक वर्णन नीचे दिया गया है।  

संस्कृति-गेड्स स्कॉलरशिप – इसके तहत प्लानिंग और आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों/युवा प्रोफेशनल्स को गेड्स टाउन प्लानिंग के कार्य करने के तरीके और सिद्धांतों को जानने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। चयनित आवेदकों को 6 महीने के लिए 45,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।

ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – यह बी.आर्क. (आर्किटेक्चर) के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा शुरू की गई एक पहल है। चयनित उम्मीदवारों को प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के सार्वजनिक कार्यों में सहायता करने का अवसर सहित प्रति माह 10,000 रुपये मिलेंगे।

ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप (एआई) – यह इंटर्नशिप वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उत्तर प्रदेश द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) पोर्टल के माध्यम से बी.आर्क. के विद्यार्थियों के लिए दिया जा रहा एक अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 5,000 रुपये मिलेंगे।

ए आई सी टी ई लैंडस्केप आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – एम.आर्क. के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा की गई पहल के तहत चयनित प्रशिक्षुओं को प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के अवसर सहित प्रति माह 15,000 रुपये मिलेंगे।

एन आर ए एन एस सी सी एल अर्बन प्लानिंग इंटर्नशिप – नवा रायपुर अटल नगर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से बी.आर्क/एम.आर्क के विद्यार्थियों के लिए दिया जाने वाला एक अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को 11,690 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। नवा रायपुर अटल नगर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिसे नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के नाम से भी जाना जाता है, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित एक स्मार्ट सिटी परियोजना है। यह भारत का पहला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट है।

सी एस सी एल आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – कोयंबटूर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (भारत सरकार की एक पहल) द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से आर्किटेक्चर डिग्री धारकों को दिया जाने वाला एक अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा।

लीग्रैन्ड  स्कॉलरशिप प्रोग्राम – लीग्रैन्ड की सीएसआर पहल के तहत मेधावी छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स  – योग्यता मानदंड

Scholarships for Architecture Students की पात्रता का विवरण स्कॉलरशिप के आधार पर निम्नानुसार है।

संस्कृति-गेड्स स्कॉलरशिपपात्रता

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक हो। 
  • आयु 20 से 30 वर्ष के बीच हो। 
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/रिसर्च स्तर पर प्लानिंग और आर्किटेक्चर का विद्यार्थी हो या आर्किटेक्चर में प्रोफेशनल अभ्यास करने वाला युवा हो।

ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिपपात्रता

  • आवेदक बी.आर्क. का विद्यार्थी होना चाहिए। 
  • पढ़ाई से सम्बंधित कौशल और रुचियां हों।

ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप (ए आई)पात्रता

  • आवेदक बी.आर्क. का विद्यार्थी होना चाहिए। 
  • बी.आर्क. डिग्री में विशेषज्ञता हो। 
  • सम्बंधित कौशल और रुचियां हों।

ए आई सी टी ई लैंडस्केप आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – पात्रता

  • आवेदक एम.आर्क. का विद्यार्थी होना चाहिए। 
  • आर्किटेक्चरल डिजाइन और लैंडस्केप आर्किटेक्चर में विशेषज्ञता हो। 
  • सम्बंधित कौशल और रुचियां हों।

एन आर ए एन एस सी सी एल अर्बन प्लानिंग इंटर्नशिप – पात्रता

  • आवेदक बी.आर्क./एम.आर्क. डिग्री धारक हो। 
  • सम्बंधित कौशल और रुचियां हों। 
  • 6 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

सी एस सी एल आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – पात्रता

  • आवेदक आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट होना चाहिए। 
  • आर्किटेक्चर में विशेषज्ञता होना चाहिए। 
  • सम्बंधित क्षेत्र में कौशल और रुचियां हों।

लीग्रैन्ड एम्पॉवरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम – पात्रता

  • यह स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है। 
  • आवेदक भारतीय होना चाहिए। 
  • आवेदक 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 
  • आवेदक ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • आवेदक ने भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय में बी.टेक./बी.ई./बी.आर्क. प्रोग्राम में एडमिशन लिया हो।
  • सभी स्रोतों से परिवार की कुल वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 
  • जिन विद्यार्थियों ने COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – लाभ

Scholarships for Architecture Students के तहत मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

संस्कृति-गेड्स स्कॉलरशिप – लाभ

चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने के प्रोग्राम के लिए 45,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी जो दो चरणों में दी जाएगी। पहली किस्त स्कॉलरशिप की शुरुआत में व दूसरी किस्त पूरी परियोजना रिपोर्ट जमा करने के बाद वितरित की जाएगी।

ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिपलाभ

इस इंटर्नशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 10,000 रुपये मिलेंगे।

ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप (ए आई)लाभ 

इस इंटर्नशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 5,000 रुपये मिलेंगे।

ए आई सी टी ई लैंडस्केप आर्किटेक्चर इंटर्नशिपलाभ

इस इंटर्नशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 15,000 रुपये मिलेंगे।

एन आर ए एन एस सी सी एल अर्बन प्लानिंग इंटर्नशिपलाभ

इस इंटर्नशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की अवधि के लिए 11,690 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा।

सी एस सी एल आर्किटेक्चर इंटर्नशिपलाभ

चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा।

लीग्रैन्ड एम्पॉवरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्रामलाभ

शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कोर्स पूरा होने तक सालाना फीस का 60% प्रति वर्ष 60,000 रुपये तक प्राप्त होगा।

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – अंतिम तिथि /समयावधि

Scholarships for Architecture student के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप की समयावधि निम्नलिखित हैं।

  • संस्कृति-गेड्स स्कॉलरशिप – हमेशा चालू रहता है।
  • ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – मई
  • ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप (ए आई) – जुलाई
  • ए आई सी टी ई लैंडस्केप आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – मई
  • एन आर ए एन एस सी सी एल अर्बन प्लानिंग इंटर्नशिप – दिसंबर 
  • सी एस सी एल आर्किटेक्चर इंटर्नशिप – नवंबर 
  • लीग्रैन्ड एम्पॉवरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम – जनवरी

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – आवेदन हेतु लिंक

Scholarships for architecture students  के लिए स्कॉलरशिप आवेदन हेतु लिंक नीचे दिए गए हैं।

  1. संस्कृति – गेड्स स्कॉलरशिप
  2. ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप 
  3. ए आई सी टी ई आर्किटेक्चर इंटर्नशिप (ए आई)  
  4. ए आई सी टी ई लैंडस्केप आर्किटेक्चर इंटर्नशिप  
  5. एन आर ए एन एस सी सी एल अर्बन प्लानिंग इंटर्नशिप  
  6. सी एस सी एल आर्किटेक्चर इंटर्नशिप  
  7. लीग्रैन्ड एम्पॉवरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप क्या है?

आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप बी.आर्क./एम.आर्क. के विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई के लिए दी जाने वाली सहायता है। यह पढ़ाई बिल्डिंग की डिज़ाइन और स्ट्रक्चर तैयार करने से सम्बंधित होती है। 

प्रश्न- आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों को कितने रुपए तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है?

विद्यार्थियों को उनके यूजी व पीजी स्तर के आधार पर 45 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है।  

प्रश्न – आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

वे सभी विद्यार्थी जो किसी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान में आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइन, टाउन प्लानिंग या लैंडस्केप आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं, वे सभी आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के पात्र हैं।

प्रश्न – आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिनके लिए स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन हेतु लिंक लेख में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक एम बी ए स्कॉलरशिप 2023-25

You may also like