Home छात्रवृत्ति Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अवसर

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अवसर

by Sadhana Soni

अन्य राज्य सरकार की तरह राजस्थान सरकार द्वारा भी अपने राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना की शुरूआत की गई हैं। इस योजना के तहत ऐसे विद्याथियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घरों से दूर रह रहें हैं, बाहर रहने पर लगने वाले अतिरिक्त खर्च को उठा पाने में विद्यार्थियों की मदद स्वरूप Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी।

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ सभी आरक्षित वर्ग जैसे – एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईबीसी) व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है। इस लेख के माध्यम से विद्यार्थी Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के लिए अनिवार्य पात्रता, लाभ, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज आदि से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025
किसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा
किसके लिए राजस्थान के कॉलेजी विद्यार्थियों के लिए
लाभ प्रतिमाह 2000 रुपए
अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022
ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/register

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana को राज्य के विद्यार्थियों के लिए उनके आर्ट्स साइंस एवं कॉमर्स के क्षेत्र में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को आसान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा क्रियान्वित Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग विद्यार्थी अपने रहने के खर्च (घर का किराया), बिजली, पानी, भोजन इत्यादि के लिए कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों को घरों से दूर रहने में आने वाले अतिरिक्त खर्च को उठा पाने में मदद स्वरूप प्रतिमाह वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – योग्यता मानदंड

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सरकार द्वारा तय कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के लिए अनिवार्य पात्रता इस प्रकार है।

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछडे़ (ईडब्ल्यूएस) वर्ग से होना चाहिए।
  • आवेदक ने अपनी पिछली कक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय एसटी, एसटी, एमबीसी के लिए ढाई लाख, ओबीसी के लिए डेढ़ लाख रूपए व ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा हो।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – नियम एवं शर्ते

  • आवेदक नियमित (रेगुलर) विद्यार्थी होना चाहिए यानि वह डिस्टेंस मोड से अपना ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन न कर रहा हो।
  • सरकारी हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत संभागीय मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को 7000 रुपए प्रति माह और जिला मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इच्छुक विद्यार्थी ई-मित्र/ एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से rajasthan.gov.in एवं http://sjms.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
  • चयन प्रक्रिया के अनुसार विद्यार्थी जिस राजकीय महाविद्यालय में पढ़ रहे हैं, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त एप्लीकेशन की जांच होगी।
  • आवेदन पत्र स्वीकार करने वाले अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भेजा जाएगा। अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त होने वाले एप्लीकेशन को ऑनलाईन स्वीकृति देकर निश्चित राशि का भुगतान विद्यार्थी के खाते में डायरेक्ट भेज दिया जाएगा।
  • विद्यार्थी को इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ मासिक/प्रतिमाह दिया जायेगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के तहत कितने विद्यार्थी लाभ ले सकेंगे ? यह ज्ञात हो कि घर से दूर रहकर राजकीय महाविद्यालय से ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों को उनके खर्च के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। नीचे दी गई तालिका में वर्ग के आधार पर लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या दी गई है।

वर्ग विद्यार्थियों की संख्या
एससी (अनुसूचित जाति) 1500
एसटी (अनुसूचित जनजाति) 1500
ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) 750
अति पिछड़ा वर्ग 750
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 500
अल्पसंख्यक समुदाय 500

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025 – अंतिम तिथि

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए आवेदन 15 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। अंतिम तिथि दिसंबर माह में है। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025लाभ

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के लिए चयनित विद्यार्थियों को उनके रहने-खाने, बिजली-पानी आदि के लिए 2000 रूपए प्रतिमाह 10 महीनों के लिए हर वर्ष दिए जाएंगे।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025जरूरी दस्तावेज

विद्यार्थियों को यह मालूम होना चाहिए कि Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के लिए आवेदन करते समय एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं जो कि एक अनिवार्य प्रक्रिया है। इनकी उपलब्धता न होने पर आवेदन पूरा नहीं हो पाएगा। ये आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं? इनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • आवेदन प्रकिया

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025आवेदन प्रक्रिया

  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नीचे दिए गए ऑप्शन में से किसी एक का चयन करें जो की जनाधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल है।
  • इसके बादआपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

लॉगिन प्रक्रिया

  • अब आपको रजिस्टर होने पर लॉगिन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने पर मिलने वाले आई डी पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब मांगे गए सभी अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब आपको सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojna 2025महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन फॉर्म यहाँ क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://sso.rajasthan.gov.in/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे।

You may also like