Home छात्रवृत्ति सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – लाभ व आवेदन प्रक्रिया
CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – लाभ व आवेदन प्रक्रिया

by Sadhana Soni

 सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन, कॉग्निजेंट फाउंडेशन की एक पहल है जिसका उद्देश्य मेधावी महिलाओं/लड़कियों, विकलांग छात्रों और कम आय वाले परिवार से संबंधित ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने के लिए सहायता प्रदान करना है जो कि विद्यार्थियों के लिए भविष्य में रोजगार को बढ़ावा देता है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, वे विद्यार्थी जो वर्तमान में स्टीम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, मैथ) में अपनी ग्रेजुएशन  डिग्री के पहले वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं या शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में शुरू होने वाले व्यावसायिक तकनीकी शिक्षा, पैरामेडिकल साइंसेज और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान में डिग्री/डिप्लोमा कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के तहत अपने कोर्स के पूरा होने तक प्रति वर्ष 75,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। 

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
छात्रवृत्ति का नाम सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन
प्रदाता कॉग्निजेंट फाउंडेशन
किसके लिए मेधावी छात्राओं, विकलांग व ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए
स्कॉलरशिप राशि प्रतिवर्ष 75,000 रुपए तक
आवेदन करने की अंतिम तिथि* मार्च 
आवेदन Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
शैक्षणिक सत्र 2025

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – अंतिम तिथि 

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि मार्च में है।

नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – पात्रता मानदंड 

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।  

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर अंडरग्रेजुएट एस टी ई ए एम कोर्सेज 

  • महिलाओं, विकलांग और ट्रांसजेंडर विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदकों को अकादमिक वर्ष 2022-23 में STEAM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, मैथ) पाठ्यक्रमों में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के प्रथम वर्ष में टॉप NAAC (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कॉउन्सिल) मान्यता प्राप्त कॉलेजों (ए रेटिंग से ऊपर) और / या NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंक वाले संस्थानों में अध्ययन करना चाहिए।
  • आवेदकों ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कॉग्निजेंट, कॉग्निजेंट फाउंडेशन और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • सभी भारतीय विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर डिप्लोमा/अंडरग्रेजुएट हेल्थ केयर कोर्सेज

  • महिलाओं, विकलांग और ट्रांसजेंडर विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में टॉप NAAC (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन कॉउन्सिल) मान्यता प्राप्त कॉलेजों (ए रेटिंग से ऊपर) और / या NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंक वाले संस्थानों और / या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई, टेक्निकल और अच्छी प्रतिष्ठा और प्लेसमेंट ट्रैक रिकॉर्ड वाले अन्य संस्थान में वोकेशनल टेक्निकल एजुकेशन (VTE), पैरामेडिकल साइंसेज और एलाइड हेल्थ साइंसेज में डिप्लोमा या अंडरग्रेजुएट डिग्री का अध्य्यन कर रहे हों, 
  • आवेदकों ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कॉग्निजेंट, कॉग्निजेंट फाउंडेशन और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • सभी भारतीय विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – स्कॉलरशिप राशि

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education हेतु चयनित विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा होने तक प्रति वर्ष INR 75,000 तक की अधिकतम स्कॉलरशिप (वास्तविक खर्च के आधार पर) प्राप्त होगी।

नोट: स्कॉलरशिप राशि का उपयोग केवल शैक्षणिक खर्चों के लिए किया जा सकता है जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, भोजन, इंटरनेट, डिवाइस, लैपटॉप, किताबें, स्टेशनरी आदि शामिल हैं।

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – आवश्यक दस्तावेज़

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली कक्षा (12वीं कक्षा) की मार्कशीट 
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था आईडी कार्ड/वास्तविक प्रमाण पत्र)
  • आवेदक की बैंक पासबुक/रद्द चेक (आवेदन पत्र में भी जानकारी ली जाएगी)
  • वैध और अभी का पारिवारिक आय प्रमाण (आईटीआर फॉर्म -16/सक्षम सरकारी प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (विकलांग छात्रों के लिए)
  • कॉलेज आईडी कार्ड

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – आवेदन प्रक्रिया 

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

  • सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और दोनों में से आपके लिए उचित स्कॉलरशिप के बगल में दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। 
  • अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।

  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।

  • अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।

For Undergraduate STEAM Course

For Diploma/Undergraduate Healthcare Courses

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।

For Undergraduate STEAM Course

For Diploma/Undergraduate Healthcare Courses

  • स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

For Undergraduate STEAM Course

For Diploma/Undergraduate Healthcare Courses

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – चयन प्रक्रिया

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education के लिए स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। इसमें कई चरणों की प्रक्रिया शामिल है जिसका विवरण नीचे दिया गया है। 

  • शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर उम्मीदवारों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग।
  • दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की टेलीफोनिक बातचीत।
  • छात्रवृत्ति प्रदाता द्वारा अंतिम चयन। 

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन – संपर्क विवरण  

CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल व फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  

फोन – 011-430-92248 (Ext-314) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक) 

ईमेल – cf-sparkle@buddy4study.com 

कॉग्निजेंट फाउंडेशन के बारे में

कॉग्निजेंट फाउंडेशन (CF) इंडिया, भारत में कॉग्निजेंट की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल का हिस्सा है। फाउंडेशन की पहल शिक्षा और कौशल के माध्यम से एक समान समाज के निर्माण और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए है।

कॉग्निजेंट फाउंडेशन विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने, समग्र बाल विकास और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, फाउंडेशन ने कई गैर-लाभकारी संगठनों के साथ साझेदारी में 500 से अधिक शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और आजीविका परियोजनाओं को लागू किया है, जो पूरे भारत में लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यदि मेरा चयन हो जाता है, तो मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

चयन होने पर, स्कॉलरशिप राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग विद्यार्थी अपने माता-पिता के बैंक खाते में जमा करेंगे।

इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत और कौन से लाभ प्रदान किए जाएंगे?

वित्तीय सहायता के अलावा, चयनित स्कॉलर्स को उद्योग के विशेषज्ञों, पेशेवरों, और/या कॉग्निजेंट स्वयंसेवकों द्वारा सॉफ्ट स्किल्स से लेकर तकनीकी कौशल तक के विषयों पर सलाह भी मिलेगी जो स्कॉलर्स को उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगी।

क्या स्कॉलरशिप का नवीनीकरण होगा ?

हाँ। स्कॉलरशिप का नवीनीकरण पिछले सेमेस्टर/अध्ययन के वर्ष में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के आधार पर है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – विभिन्न राज्यों की स्कॉलरशिप से सम्बंधित अंतिम तिथि 2023 – आवेदन करें

You may also like

1 comment

Comments are closed.