Home छात्रवृत्ति पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – आई आई टी के विद्यार्थियों के लिए अवसर
Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – आई आई टी के विद्यार्थियों के लिए अवसर

by Sadhana Soni

पैनासोनिक द्वारा Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के माध्यम से कम आय वाले परिवारों से सम्बंधित विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने और उनकी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद देने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत आई आई टी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में बी.ई./बी.टेक कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी ट्यूशन फीस हेतु 4 वर्षों तक प्रति वर्ष 42,500 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, पैनासोनिक समाज के विकास और उन्नति की दिशा में कार्यरत है। इस उद्देश्य के अनुरूप, कंपनी ने ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे लाने के लिए इस Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 की शुरुआत की है जो देश के भावी लीडर हैं। 2009 में शुरू की गई, इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए समान अवसर प्रदान करना है।

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
छात्रवृत्ति का नाम पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023
प्रदाता पैनासोनिक 
किसके लिए आईआईटी से बी ई / बीटेक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए
स्कॉलरशिप राशि 4 वर्षों तक प्रति वर्ष 42,500 रुपए
आवेदन करने की अंतिम तिथि* 11 नवंबर 2022
आवेदन Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
शैक्षणिक सत्र 2022-23

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – अंतिम तिथि

विद्यार्थियों को Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23 का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना चाहिए। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन वर्तमान में चालू हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2022 है, अतः इच्छुक योग्य विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – पात्रता मानदंड

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को कुछ योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। इस स्कॉलरशिप के लिए अनिवार्य योग्यता निम्नलिखित हैं।  

  • वर्ष 2022-23 में आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) से बी.ई./बी.टेक में से किसी एक कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक 12वीं कक्षा पास हों या फाइनल रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हों। 
  • आवेदक के 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सभी भारतीय विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल 2022-2023 बैच के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

नोट: इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र होने के लिए विद्यार्थियों के पास प्रवेश पत्र और प्रथम सेमेस्टर की फीस की रसीद होनी चाहिए।

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – स्कॉलरशिप राशि

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 4 वर्षों तक प्रति वर्ष 42,500 रुपए की स्कॉलरशिप सहायता प्राप्त होगी।

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – आवश्यक दस्तावेज़

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के लिए आवेदन करते समय आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।  

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (सत्र 2021-22 की)
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • एडमिशन लेटर 
  • प्रथम सेमेस्टर की फीस की रसीद
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • आय का प्रमाण (फॉर्म 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
  • आवेदक का फोटो

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे की ओर दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। 
  • अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।

  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।

  • अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23

  • स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने पर बधाई सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – चयन प्रक्रिया

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 के लिए स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय बैकग्राउंड के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल है जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

  • आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय बैकग्राउंड के आधार पर आवेदनों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग। 
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा। 
  • अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार।

पैनासोनिक रत्ती छात्र स्कॉलरशिप 2023 – संपर्क विवरण  

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2023 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल व फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-305) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)

ईमेल – rattichhatrpanasonic@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने पर मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

चयन होने पर स्कॉलरशिप राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

क्या मुझे यह स्कॉलरशिप बाद के वर्षों के अध्ययन के लिए मिलेगी?

हाँ। प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को उनके बी ई./बी.टेक के 4 वर्षों के लिए प्रति वर्ष 42,500 रुपए प्राप्त होंगे। 

ऑनलाइन टेस्ट कब आयोजित किया जाएगा?

ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर / नवंबर (अस्थायी रूप से) के महीने में आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से तिथियों की सूचना दी जाएगी।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानिए और कौन-कौन सी स्कॉलरशिप हैं आपके लिए। 

You may also like