Home छात्रवृत्ति SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 – आवेदन करें!
SBIF Asha Scholarship

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 – आवेदन करें!

by Sadhana Soni

भारत के सबसे बड़े स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स में से एक, एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25, अपने एजुकेशन वर्टिकल – इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन (ILM) के तहत SBI फाउंडेशन द्वारा की गयी एक सार्थक पहल है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य पूरे भारत में कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे उनकी शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित हो सके। 

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 भारत के बाहर प्रमुख विश्वविद्यालय/कॉलेज में मास्टर या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) छात्रों के लिए उपलब्ध है। चयनित छात्रों को एक वर्ष के लिए 20 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

एसबीआई फाउंडेशन – एक परिचय

SBI फाउंडेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की CSR शाखा है। बैंकिंग से परे सेवा की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, फाउंडेशन भारत के 28 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित के साथ ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आजीविका और उद्यमिता, युवा सशक्तिकरण, खेलों को बढ़ावा देने आदि पर केंद्रित है। फाउंडेशन सामाजिक-आर्थिक विकास और समाज के वंचित वर्गों की बेहतरी में योगदान करने के लिए समर्पित है, जो कि विकास, समानता और एक सकारात्मक सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देने वाले नैतिक हस्तक्षेपों के माध्यम से एसबीआई समूह के लोकाचार को दर्शाता है।

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25
किसके द्वारा एसबीआईएफ फाउंडेशन
किसके लिए मास्टर या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत SC/ST छात्रों के लिए
लाभ एक वर्ष के लिए 20 लाख रुपए तक की राशि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2025 

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2025 – श्रमिक वर्ग के लिए अवसर!

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 अंतिम तिथि

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। इच्छुक एवं योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 पात्रता 

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदकों को भारत के बाहर एक प्रमुख विश्वविद्यालय/कॉलेज में मास्टर्स या इससे आगे के पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। 
  • छात्र ने अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • 6,00,000 रुपए तक की कुल वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं।

महत्त्वपूर्ण सूचना 

  • भारत के बाहर के प्रमुख विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में वे विश्वविद्यालय/कॉलेज शामिल होंगे जो क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जैसी प्रतिष्ठित विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर सूचीबद्ध हैं।
  • प्रति वर्ष 3,00,000 रुपये तक की पारिवारिक आय वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • विदेशी शिक्षा के लिए 100% स्लॉट एससी/एसटी स्कॉलर्स के लिए आरक्षित होंगे।

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2025 – श्रमिकों के उत्थान के लिए यू पी सरकार की योजना

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 –  लाभ

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 के अंतर्गत चयनित छात्रों को 20,00,000 रुपए तक या पाठ्यक्रम से संबंधित खर्च का 50% (जो भी कम हो) प्रदान किया जाएगा।

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 आवश्यक दस्तावेज

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 हेतु  आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • पासपोर्ट आकार की फोटो 
  • आधार कार्ड (दोनों तरफ)
  • पासपोर्ट
  • 10वीं कक्षा की अंकसूची 
  • 12वीं कक्षा की अंकसूची 
  • स्नातक की अंतिम अंकसूची 
  • स्नातक की डिग्री
  • मास्टर्स डिग्री (यदि लागू हो)
  • संस्थान से प्राप्त प्रस्ताव/स्वीकृति पत्र
  • IELTS/TOEFL/कोई अन्य अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण स्कोर कार्ड
  • संस्थान से प्राप्त नवीनतम शुल्क रसीद (शैक्षणिक सत्र 2024-25)
  • शुल्क संरचना
  • पारिवारिक आय प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • अध्ययन के लिए देश वीजा (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाणपत्र
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (एसओपी)
  • GRE/GMAT प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • शिक्षा ऋण अनुमोदन पत्र/अन्य छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र (यदि लागू हो)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाक डिक्री/कोई हलफनामा
  • अनाथ पत्र/अनाथालय से पत्र

अटल आवासीय विद्यालय योजना, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 आवेदन प्रक्रिया

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं हैतो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • एप्लिकेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, Start Application’ बटन पर क्लिक करें, ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें, और प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तेंस्वीकार करें और ‘Preview’ पर क्लिक करें।
  • यदि आवेदक द्वारा भरे गए सभी विवरण स्क्रीन पर सही ढंग से दिख रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। 

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 संपर्क विवरण

एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर ओवरसीज एजुकेशन 2024-25 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर  – 011-430-92248 (EXT: 303) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक)

ईमेल – sbiashascholarship@buddy4study.com

स्कॉलरशिप डॉक्यूमेंट लिस्ट 2025 – महत्वपूर्ण बिंदु, अनिवार्य दस्तावेज

SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education 2024-25 FAQs

प्रश्न – SBIF Asha Scholarship Program for Overseas Education के लिए क्या चयन प्रक्रिया निर्धारित है?

उत्तर इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें निम्नलिखित बहु-चरण प्रक्रिया शामिल है –

  • शैक्षणिक प्रदर्शन और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर छात्रों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफ़ोनिक साक्षात्कार, इसके बाद अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ सत्यापन।

प्रश्न चयनित होने पर मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

उत्तर चयनित होने पर छात्रवृत्ति राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

प्रश्न – क्या मुझे अध्ययन के आगामी वर्षों के लिए भी यह स्कॉलरशिप मिलेगी?

उत्तर नहीं, यह स्कॉलरशिप एक बार मिलने वाला पुरस्कार है।

प्रश्न – SBIF स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर सबसे पहले आपको स्कॉलरशिप की आधिकारिक Buddy4Study वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र भरने के लिए दिए गए चरणों का पालन करके आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन जमा करना होगा, इस प्रकार आप आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – मैं अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

उत्तर अपना आवेदन सबमिट करने के बाद, आप अपने Buddy4Study अकाउंट में लॉग इन करके स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। एप्लाइड स्कॉलरशिपसेक्शन के तहत, आपको SBIF ASHA स्कॉलरशिप से संबंधित स्टेटस अपडेट मिलेंगे।

प्रश्न – क्या SBIF स्कॉलरशिप आवेदन हेतु SBI बैंक खाता होना अनिवार्य है?

उत्तर नहीं, ऐसी अनिवार्यता नहीं है। हालाँकि, यदि आप चयनित होते हैं, तो आपको स्कॉलरशिप राशि प्राप्त करने के लिए SBI बैंक खाता खोलना पड़ सकता है। आप आवेदन पत्र भरते समय किसी भी वैध बैंक खाते का विवरण प्रदान कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या डिप्लोमा छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के पात्र हैं?

उत्तर नहीं, डिप्लोमा छात्र आवेदन के पात्र नहीं हैं। यह स्कॉलरशिप SC और ST श्रेणियों से संबंधित भारतीय छात्रों के लिए है, जो भारत के बाहर किसी प्रमुख विश्वविद्यालय या कॉलेज में मास्टर्स या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत हैं।

प्रश्न – मैं एक अनाथ हूं और मेरे परिवार में कोई कमाई करने वाला सदस्य नहीं है। मुझे आय प्रमाण पत्र अनुभाग के तहत क्या दस्तावेज प्रदान करना चाहिए?

उत्तर ऐसे मामलों में, आप स्थानीय सरकारी प्राधिकरण या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अनाथ के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करने वाला प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, साथ ही आय न होने का हलफनामा या अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति बताते हुए एक पत्र भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2025 – श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए श्रम विभाग की पहल

You may also like