Home छात्रवृत्ति Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 – श्रमिकों के उत्थान के लिए यू पी सरकार की योजना
Medhavi Chhatra puraskar Yojana

Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 – श्रमिकों के उत्थान के लिए यू पी सरकार की योजना

by Sadhana Soni

ऐसे बहुत से मेधावी विद्यार्थी है जो गरीब होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते। कुछ बच्चे पढ़ाई शुरू तो करते हैं लेकिन घर का खर्च चलाने के लिए उन्हें पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर काम-धंधे पर लगना पड़ता है,  तो कई बार उनके पास अपनी पढ़ाई को जारी रख पाने के लिए फीस तक भरने के पैसे नहीं होते। ऐसे ही विद्यार्थियों की मदद के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसका नाम है “मेधावी छात्र पुरस्कार योजना”

इस योजना के तहत श्रमिकों के बच्चे जो पढ़ाई में होनहार हैं उन्हें Medhavi Chhatra puraskar Yojana के तहत पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप की सहायता से मेधावी विद्यार्थियों को पैसों की चिंता किये बिना अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी, जिससे वे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से आप यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
प्रदाता उत्तर प्रदेश सरकार
विभाग उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश
वर्ष 2025
लाभार्थी श्रमिक वर्ग के पढ़ाई में होशियार बच्चे
लाभ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता
उद्देश्य श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट http://upbocw.in/

Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 उद्देश्य

यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण प्रक्रियाओं में कार्यरत श्रमिकों के मेधावी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना व उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। Uttar Pradesh Medhavi Chatra Puraskar Yojana  के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके कक्षा के स्तर के आधार पर स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 – पात्रता मानदंड

निम्नलिखित पात्रता रखने वाले उम्मीदवार ही मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए सभी पंजीकृत (रजिस्टर्ड) श्रमिक आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदन करने के इच्छुक श्रमिक के पुत्र एवं पुत्री 5वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी होना चाहिए।
  • श्रमिक आवेदक, जिनके बच्चों को 5वीं से 8वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक व 9वीं से 12वीं कक्षा में व अन्य ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हों, वे Medhavi Chatra Puraskar Yojana apply online कर सकते हैं।

Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 – स्कॉलरशिप राशि

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2025 के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को उनकी कक्षा व प्राप्त अंकों के आधार पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि का विवरण निम्नलिखित है।

कक्षा अनिवार्य अंक स्कॉलरशिप राशि
5वीं से 7वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर छात्र को 4 हजार रुपए एवं छात्रा को 4500 रूपए की राशि दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।
8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर छात्र को 5 हजार रुपए एवं छात्रा को 5500 रूपए की राशि दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।
9वीं, 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर छात्र को 5 हजार रुपए एवं छात्रा को 5500 रूपए की राशि दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।
11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर छात्र को 8 हजार रुपए एवं छात्रा को 10,000 रूपए की राशि दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।
ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, आईटीआई, इंजनियरिंग, एलएलबी व मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर 10 हजार रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक की राशि कोर्स के आधार पर दी जाएगी।

मेधावी छात्र पुरस्कार योजनाआवश्यक दस्तावेज

UP Medhavi Chhatra Yojana  के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • आवेदक का यूपी का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आवेदक का श्रम विभाग में पंजीकृत होने के प्रमाण के लिए श्रमिक कार्ड
  • विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली कक्षा पास करने की अंकसूची
  • एफिडेबिट
  • आईटीआई या इंजीनियरिंग डिग्री में एडमिशन की फीस रसीद
  • बैंक अकाउंट विवरण

मेधावी छात्र पुरस्कार योजनामहत्वपूर्ण बिंदु 

  • आवेदक श्रमिक को अपने पुत्र या पुत्री द्वारा योजना के लिए तय अंक या उससे अधिक अंको से पास होने पर, पास होने की तिथि से 01 वर्ष के अंदर आवेदन करना होगा।
  • आवेदक को आवेदन पत्र, पास के श्रम कार्यालय /संबंधित तहसील के तहसीलदार कार्यालय या संबंधित खण्ड विकास के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 2025 आवेदन प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र, संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से अभिप्रमाणित होना चाहिए।
  • आवेदक को आवेदन पत्र दो प्रतियों में देना होगा, जिसकी पावती आवेदक को कार्यालय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आवेदन प्राप्ति की तिथि अंकित करते हुए उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • मान्यता प्राप्त विद्यालयों से 5वीं व 8वीं कक्षा पास होने के संबंध में, प्रमाण-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होने चाहिए।
  • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आगे भी शिक्षारत रहने का प्रमाण-पत्र (मूल रूप में) देना होगा जो कि संबंधित विद्यालय द्वारा जारी तथा प्रधानाचार्य द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
  • यदि आवेदन आईटीआई, इन्जीनियरिंग डिग्री या चिकित्सा में डिग्री के लिए किया जा रहा है तो प्रवेश के प्रमाण के रूप में सम्बन्धित सरकारी कालेज /आईटीआई में प्रवेश की रसीद की प्रमाणित फोटो कॉपी भी संलग्न करना होगा।
  • आवेदन पत्र स्वीकृत या अस्वीकृत होने की सूचना आवेदक को उपलब्ध कराई जाएगी।

Medhavi Chhatra Puraskar Yojna 2025 – आवेदन प्रक्रिया

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, अतः इसका लाभ लेने के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।

  • सबसे पहले अपने पास के श्रम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय या खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जाएं।
  • वहां उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी से Medhavi Chatra Puraskar Yojana के लिए निर्धारित आवेदन पत्र UP Medhavi Chhatra Yojana Form  प्राप्त करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच (संलग्न) करें। आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हुई हो इसके लिए एक बार आवेदन फॉर्म को फिर से जांच लें।
  • अब आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा कर दें जहाँ से प्राप्त किया था।
  • इस प्रकार मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अन्य स्कॉलरशिप के बारे में जानने के लिए buddy4study को फॉलो करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए चयनित विद्यार्थी को कितनी स्कॉलरशिप मिलती है?

उत्तर प्रदेश मेधावीं छात्र पुरस्कार योजना  के तहत विद्यार्थी को उनकी कक्षा के स्तर व निश्चित अंकों के आधार पर अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि निर्धारित की गई है। छात्राओं को छात्रों के मुकाबले अधिक स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होती है।

 यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

श्रम विभाग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों के प्रतिभाशाली बच्चे, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ ले सकते हैं।

 किस कक्षा के विद्यार्थी यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ ले सकते हैं?

पांचवीं कक्षा से लेकर पीजी तक के छात्र-छात्राएं UP Medhavi Chhatra Yojana के लिए आवेदन कर सकते है।

 मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में आईटीआई, इंजीनियरिंग सहित अन्य यूजी, पीजी कोर्स के लिए कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी ?

Medhavi Chatra Puraskar Yojana के तहत विद्यार्थियों को कोर्स के आधार पर 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपए तक की राशि का लाभ मिलेगा।

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना की अंतिम तिथि क्या है ?

Medhavi Chatra Puraskar Yojana   का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कक्षा पास होने के 1 वर्ष के अंदर यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।

 उत्तर प्रदेश मेधावी छात्र पुरस्कार योजना क्यों शुरू की गई ?

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों के पढ़ाई में होशियार बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान कर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Medhavi Chatra Puraskar Yojana  की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें – टी एस डी पी एल सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022      

You may also like