Home छात्रवृत्ति   रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का शिक्षण-पोषण 

  रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का शिक्षण-पोषण 

by Sadhana Soni

रिलायंस 25 वर्षों से अधिक समय से मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति कार्यक्रमों ने पूरे भारत में 23,000 युवाओं के जीवन को प्रभावित किया है।

रिलायंस फाउंडेशन के अंतर्गत दी जा स्कॉलरशिप को दो भागों में बांटा गया है। रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स एवं रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स। रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स के माध्यम से अपनी पसंद के किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पाठ्यक्रम का अध्ययन करने वाले समाज के वंचित वर्गों के 5,000 मेधावी छात्र लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स के माध्यम से, नई तकनीकी विषयों का अध्ययन करने वाले पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के 100 प्रतिभाशाली छात्रों के समर्थन एवं उत्साहवर्धन हेतु एक पहल है।

रिलायंस फाउंडेशन की दोनों छात्रवृत्तियों का उद्देश्य मेधावी छात्रों का शिक्षण-पोषण कर उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर कुशल पेशेवरों के रूप में उभरकर भारत के विकास हेतु सक्षम बन सकें।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25- उद्देश्य

Table of Contents

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्रों को सफल पेशेवर बनने और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे खुद को और अपने समुदायों को ऊपर उठाने और भारत के भविष्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने की अपनी क्षमता को उभार सकें।

15 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम पारिवारिक आय वाले छात्र जो किसी भी विषय/धारा में अपने स्नातक अध्ययन के पहले वर्ष में नामांकित हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु लड़कियों और दिव्यांग छात्रों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है।

चयनित स्कॉलर्स को उनके डिग्री कार्यक्रम की अवधि के दौरान 2 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति अनुदान के अलावा, रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलर्स को पूर्व छात्र नेटवर्क और एक सक्षम समर्थन प्रणाली का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेगी जो उनके जीवन और कॅरिअर पर दीर्घकालिक प्रभाव पैदा करेगी।

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स का उद्देश्य भारत के भावी नेतृत्व (फ्यूचर लीडर्स) को सक्षम बनाना तथा प्रेरित करना है, जो समाज के हित के लिए  पर्यावरण के प्रति जागरूकता, डिजिटल तकनीकों का प्रसार एवं सार्थक उपयोग तथा बड़ी सोच रखते हैं। 

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से रिलायंस फाउंडेशन द्वारा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और जीवन विज्ञान विषय-क्षेत्रों में कठिन चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्यता के आधार पर 100 छात्रों का चयन किया जाएगा: 

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25- संक्षिप्त विवरण

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25
किसके द्वारा रिलायंस फाउंडेशन
किसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्रों हेतु
लाभ शैक्षिक स्तर के आधार पर डिग्री की अवधि के दौरान 6,00,000 रुपये तक की छात्रवृति (स्कॉलरशिप) 
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024
आवेदन ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – अंतिम तिथि

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 का लाभ लेने के लिए छात्रों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ ले सकते हैं।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – पात्रता मानदंड

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स 2024-25 के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

  • सभी भारतीय छात्र जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और जीवन विज्ञान में चुनिंदा भविष्य-तैयार पाठ्यक्रमों में पूर्णकालिक नियमित स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित हैं, वे आवेदन के पात्र हैं।
  • गेट (GATE) परीक्षा में 550 से 1,000 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

      अथवा

  • जो छात्र गेट परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें अपने स्नातक सीजीपीए (या सीजीपीए में सामान्यीकृत किया गया प्रतिशत) में 7.5 या उससे अधिक स्कोर प्राप्त करना अनिवार्य है। 

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण की हो और भारत में नियमित पूर्णकालिक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम में नामांकित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 15 लाख रुपये से कम हो (2.5 लाख रुपये से कम आय को वरीयता दी जाती है)।
  • अनिवार्य योग्यता परीक्षा (एप्टीट्यूड टेस्ट) का उत्तर दें

निम्नलिखित छात्र पात्र नहीं हैं:

  • वे छात्र जो दूसरे वर्ष या उससे आगे के अन्य किसी वर्ष में हैं (जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 या उससे पहले अपना पाठ्यक्रम शुरू किया है)
  • वे छात्र जो ऑनलाइन, हाइब्रिड, रिमोट, डिस्टेंस या किसी अन्य गैर-नियमित तरीके से अपनी डिग्री प्राप्त कर रहे हैं
  • वे छात्र जिन्होंने कक्षा 10 के बाद अपना डिप्लोमा पास किया है।
  • वे छात्र जो 2 वर्षीय स्नातक डिग्री में अध्ययनरत हैं।
  • वे छात्र जो अनिवार्य योग्यता परीक्षा पूरी नहीं करते हैं या परीक्षा के दौरान नकल करते पाए जाते हैं।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – लाभ

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स

इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को डिग्री की अवधि के दौरान 6,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी।

नोट:- विद्यार्थियों को विकास गतिविधियों से अतिरिक्त जुड़ाव के अनुभव का लाभ होगा (प्रमुख वैश्विक विशेषज्ञों के साथ बातचीत और कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर, काउंसलिंग/इंटर्नशिप के लिए तथा स्वयंसेवी संस्थान के रूप में कार्य करने का अवसर, भूतपूर्व छात्रों (एलुमनाई) से जुड़ने (नेटवर्किंग) सहित अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप

इसके अंतर्गत, डिग्री प्रोग्राम की अवधि के दौरान 2,00,000 रुपये तक की राशि प्राप्त होगी।

नोट: रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप छात्रों को वित्तीय सहायता के अलावा एक मजबूत पूर्व छात्र नेटवर्क के माध्यम से जुड़ने के अवसर प्रदान किये जाएंगे।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज

रिलायंस फाउंडेशन पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप्स 2024-25 के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।  

  • आवेदक का फोटो (पासपोर्ट आकार में)
  • पते का प्रमाण (स्थायी पता)
  • वर्तमान बायोडाटा
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की अंकसूची 
  • GATE प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • आधिकारिक प्रतिलेख/ग्रेजुएशन डिग्री की मार्कशीट
  • वर्तमान कॉलेज/संस्थान में नामांकन का वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र
  • दो निबंध: व्यक्तिगत वक्तव्य (स्टेटमेंट) और उद्देश्य का वक्तव्य (स्टेटमेंट)
  • 2 संदर्भ पत्र (रेफेरेंस लेटर): 1 शैक्षणिक और 1 चरित्र सम्बंधित 
  • अनुभव प्रमाण पत्र/कार्यानुभव प्रमाण पत्र/इंटर्नशिप प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • सम्बंधित सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप – दस्तावेज

  • आवेदक की फोटो (पासपोर्ट साइज)
  • पता प्रमाण (स्थायी पता)
  • कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की मार्कशीट
  • वर्तमान कॉलेज/संस्थान में नामांकन का वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र
  • ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/सरपंच द्वारा जारी पारिवारिक आय प्रमाण/एसडीएम/डीएम/सीओ/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण
  • संबंधित सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी आधिकारिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – महत्वपूर्ण बिंदु

सभी आवेदकों को ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट पूरा करना आवश्यक है जो कि आवेदन का ही एक भाग है।

  • एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद, आवेदकों को पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होगा जिसमें ऑनलाइन परीक्षा की तिथि/समय और सिस्टम सम्बंधित जांच करने के निर्देश शामिल होंगे।
  • आवेदकों को अंतिम परीक्षा से एक सप्ताह पहले एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें अंतिम परीक्षा तथा अभ्यास परीक्षण (वैकल्पिक लेकिन अनुशंसित) का लिंक संलग्न होगा।
  • एप्टीट्यूड टेस्ट पूरा करने के बाद ही आवेदन पूर्ण माना जाएगा। टेस्ट सबमिट होने के बाद स्कोर सीधे रिलायंस फाउंडेशन को भेज दिए जाएंगे। आवेदकों को उनके स्कोर के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा।

एप्टीट्यूड टेस्ट की संरचना और अंकन योजना 

टेस्ट की संरचना और अंकन योजना को निम्नलिखित तालिका के माध्यम से समझा जा सकता है।

क्र.सं.

 

विषय

 

बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या

 

समय (मिनट)

 

अंक
1 मौखिक क्षमता 20 20* 20
2 विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता 20 20* 20
3 संख्यात्मक क्षमता 20 20* 20
कुल योग   60 60* 60

 * विशेष रूप से सक्षम (स्पेशली-ऐबल्ड) छात्रों को प्रति सेक्शन 10 अतिरिक्त मिनट (कुल 90 मिनट) मिलेंगे।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1. Reliance Foundation Scholarships 2024-25 के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।

2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

3. सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप में दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।

4. अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप (उपलब्ध) होगा।

5. ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी प्लेटफार्म पर लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।

6. इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।

7. रजिस्टर होने के बाद अप्लाई नाउ बटन पर दोबारा क्लिक करना होगा।

8. अब आपके सामने रिलायंस फाउंडेशन का ऑफिशियल पेज खुल जाएगा।

9. अब इस पेज पर दिए गए अपने लिए उचित स्कॉलरशिप के विकल्प को चुनें।

10. अब नीचे की तरफ पात्रता मानदंड (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया) में जाकर क्लिक हियर टू अप्लाई (CLICK HERE TO APPLY) बटन पर क्लिक करें।

11. क्लिक करते ही नीचे की तरफ ऑनलाइन पात्रता प्रश्नावली (क्वेश्चनेयर) खुल जाएगी, इसे भरें, डेक्लेरेशन चेक बॉक्स पर क्लिक करें, कैप्चा कोड भरें और अंत में सब्मिट करें।

12. यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको रिलायंस फाउंडेशन के पोर्टल के माध्यम से लॉगिन जानकारी जैसे – लॉगिन आईडी व पासवर्ड के साथ एप्लीकेशन लिंक आदि के साथ एक ईमेल आमंत्रण (इनविटेशन) भेजा जाएगा।

13. अब मेल में दिए निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी को आवेदन करना होगा। 

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – संपर्क विवरण  

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

पीजी छात्रवृत्ति के लिएRF.PGScholarships@reliancefoundation.org

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स राशि का भुगतान कैसे किया जाता है?

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 (Reliance Foundation Scholarships  2024-25) प्रोग्राम के अंतर्गत राशि का भुगतान वार्षिक आधार पर छात्रों के बैंक खातों में सीधे भेजा जाता है।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलर्स का चयन कैसे किया जाता है?

रिलायंस फाउंडेशन, पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए एक कठिन तथा प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत में सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान और चयन करेगा। विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। समाज के वंचित वर्गों और विशेष रूप से सक्षम (स्पेशली-ऐबल्ड) उम्मीदवारों पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जा सकता है।

स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट क्या है?

Reliance Foundation Scholarships 2024-25 हेतु सभी आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट पूरा करना आवश्यक है।

एप्टीट्यूड टेस्ट एक प्रॉक्टर्ड (निरीक्षित), मल्टीपल चॉइस नॉन-एडेप्टिव एग्जाम (गैर-अनुकूलित परीक्षण) होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन कहीं से भी परीक्षा दे सकते हैं और उन्हें बिना किसी बाहरी सहायता के और परीक्षण स्क्रीन के सामने बिना किसी अन्य तकनीकी सहायता के, एक शांत स्थान में, अपनी परीक्षा पूरी करनी होगी।

एप्टीट्यूड टेस्ट का प्रारूप और विषय क्या है?

Reliance Foundation Scholarships 2024-25 के एप्टीट्यूड टेस्ट में विद्यार्थियों के पास तीन विषय-खंडों को पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय होगा जिससे विद्यार्थियों की नीचे दी गई तीन क्षमताओं का परीक्षण होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। विशेष रूप से सक्षम (स्पेशली-ऐबल्ड) विद्यार्थियों को परीक्षा पूरी करने के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (प्रत्येक खंड के लिए 10 मिनट अतिरिक्त) मिलेंगे।

मौखिक क्षमता

यह खंड मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा की गहराई को समझने के लिए त्रुटियों, वाक्य पूर्णता, व्याकरण की विशेषताओं, पढ़ने की समझ आदि को खोजने में किसी छात्र की शब्द शक्ति क्षमता का परीक्षण करता है।

विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता

यह खंड किसी व्यक्ति को दी गई स्थिति का विश्लेषण करने, समस्या की स्थिति को समझने, मूल कारण की पहचान करने और समाधान प्रदान करने की क्षमता का परीक्षण करता है। यह क्षमता किसी समस्या का समाधान योजनाबद्ध तरीके से ढूंढने में सहायक होती है।

संख्यात्मक क्षमता

यह खंड व्याख्या, विश्लेषण और अनुपात, प्रतिशत, संख्या क्रम, डेटा व्याख्या आदि जैसे गुणों के साथ निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अपने सक्षम तर्क कौशल का उपयोग करके गणितीय समस्याओं को हल करने जैसी क्षमताओं का परीक्षण करता है।

एप्टीट्यूड टेस्ट की संरचना और अंकन योजना क्या है?

टेस्ट की संरचना और अंकन योजना को निम्नलिखित तालिका के माध्यम से समझा जा सकता है।

क्र.सं.

 

विषय

 

बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या  समय (मिनट)

 

अंक
1. मौखिक क्षमता 20 20* 20
2. विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमता 20 20* 20
3. संख्यात्मक क्षमता 20 20* 20
कुल योग    60 60* 60

 *- विशेष रूप से सक्षम (स्पेशली-ऐबल्ड) छात्रों को प्रति सेक्शन 10 अतिरिक्त मिनट (कुल 30 अतिरिक्त मिनट) मिलेंगे।

क्या मुझे एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिए शुल्क देना होगा?

नहीं, एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है।

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए चुने जाने हेतु स्कॉलर्स को किन मूल्यों को अपनाना चाहिए?

रिलायंस फाउंडेशन निम्नलिखित मूल्यों के आधार पर विद्यार्थियों की तलाश कर रहा है।

उत्कृष्टता: स्कॉलर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन की भावना होनी चाहिए। स्कॉलर्स अपने कार्य के रूप में जो भी करें चाहे वो शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक हो, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की सोच रखनी चाहिए, चुनौतियों का सामना करने के लिए नए और बेहतर तरीके तलाशने और खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्यरत होना चाहिए।

नेतृत्व क्षमता: ऐसे स्कॉलर्स जिनमें भारत और विश्व के भावी नेतृत्व बनने की क्षमता और महत्वाकांक्षा है।

अखंडता: स्कॉलर्स को ईमानदार और स्पष्टवादी होना चाहिए व अपने कार्यों, निर्णयों और व्यवहारों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए।

सामुदायिक प्रतिबद्धता: समाज की उन्नति के लिए अपने समुदायों में नेतृत्व करने की सोच व क्षमता होनी चाहिए। अपने समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए।

विकास की मानसिकता: रिलायंस की भावना “ग्रोथ इज लाइफ” को साकार करते हुए, फाउंडेशन उन विद्यार्थियों की तलाश कर रहा है जो बड़े सपने देखते हैं और हमेशा विकसित होने की भावना रखते हैं। वे जो सीखने और लगातार खुद को विकसित करने और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं और ऐसा करने में दूसरों की सहायता करते हैं।

साहस: ऐसे विद्यार्थी जो स्थिति में ढलने वाले, धैर्यवान और दृढ़ हैं। जो जुनून और दृढ़ विश्वास के साथ चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ने के अवसर को ढूंढ लेते हैं।

रिलायंस फाउंडेशन के बारे में

रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक शाखा है जिसका उद्देश्य नए और प्रभावशाली उपायों के माध्यम से भारत की विकास चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। संस्थापक और अध्यक्षा श्रीमती नीता अंबानी के नेतृत्व में, रिलायंस फाउंडेशन सभी की भलाई और जीवन में उच्च गुणवत्ता लाने हेतु अच्छे परिवर्तन लाने की सोच के साथ लगातार काम कर रही है। रिलायंस फाउंडेशन ग्रामीण परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के लिए खेल, आपदा प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, शहरी नवीनीकरण, कला, संस्कृति और विरासत में देश के विकास चुनौतियों को पता लगाने पर केंद्रित है और पूरे भारत में 54,800 से अधिक गांवों और शहरी स्थानों में रहने वाले 71 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को जाना है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – बालिकाओं के बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य के लिए 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि

You may also like