Home छात्रवृत्ति BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – पशु एवं डेयरी विज्ञान क्षेत्र में कॅरियर बनाने का अवसर!
BGM-Pashu-Seva-Hindi

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – पशु एवं डेयरी विज्ञान क्षेत्र में कॅरियर बनाने का अवसर!

by Sadhana Soni

बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26, बीजीएम फाउंडेशन की प्रमुख पहल है, जो बॉम्बे गोवर्धन मंडली (बीजीएम) का परोपकारी संगठन है। यह छात्रवृत्ति पशु चिकित्सा विज्ञान, पशु पालन, कृषि, दुग्ध विज्ञान, पशुधन (प्रमुख सींग-युक्त पशु) प्रबंधन, पैरा-वेटरनरी, चारा प्रबंधन तथा अन्य संलग्न क्षेत्रों में पूर्णकालिक स्नातक, स्नातकोत्तर (सामान्य/व्यावसायिक) पाठ्यक्रमों तथा डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों को सहयोग प्रदान करने के लिए बनाई गई है।

यह पहल योग्य छात्रों को वित्तीय बाधाओं से निपटने और आत्मविश्वास के साथ अपनी शिक्षा जारी रखने में सक्षम बनाती है, जिससे भारत के समृद्ध पशु एवं दुग्ध विज्ञान क्षेत्र में योगदान मिलता है।

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 
किसके द्वारा बीजीएम फाउंडेशन
किसके लिए पशु चिकित्सा विज्ञान, पशु पालन, कृषि, दुग्ध विज्ञान, पशुधन (सींग-युक्त पशु) प्रबंधन, पैरा-वेटरनरी, चारा प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों में नामांकित छात्रों हेतु 
लाभ प्रति वर्ष 75000 तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2026
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2025 

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – अंतिम तिथि

बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2026 है। इच्छुक एवं योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना, मध्यप्रदेश – 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को प्रति वर्ष 3,000 की प्रोत्साहन राशि!

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – पात्रता 

बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • आवेदक भारत के मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक पशु चिकित्सा विज्ञान, पशु पालन, कृषि, दुग्ध विज्ञान, पशुधन एवं पोल्ट्री प्रबंधन, पैरा-वेटरनरी, चारा प्रबंधन या संबंधित क्षेत्रों में पूर्णकालिक स्नातक या स्नातकोत्तर (सामान्य/व्यावसायिक) पाठ्यक्रम या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत हो।
  • अंतिम योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त किए हों। 
  • माता-पिता की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर आठ लाख रुपये से अधिक न हो।
  • Buddy4Study या बीजीएम फाउंडेशन के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं है।

नोट : वरीयता सूची में शामिल छात्रों को  5 प्रतिशत छूट। (सूची नीचे दी गई है)

निम्नलिखित छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी –

  • छात्राओं, दिव्यांगों (PwD), एकल-अभिभावक संतान, अनाथ
  • प्रथम पीढ़ी के स्नातक छात्र
  • आकांक्षी या ग्रामीण जिलों के छात्र
  • सरकारी स्कूलों से अध्ययनरत छात्र
  • ग्रामीण/गांव की पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना – झारखंड सरकार की पहल!

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – लाभ

चयनित छात्रों को BGM Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 के तहत निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

  • डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु – ₹36,000
  • सामान्य स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु – ₹36,000
  • पेशेवर स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु – ₹75,000

(नोट – छात्रवृत्ति निधि में शिक्षण शुल्क, आवास, भोजन, यातायात, परीक्षा शुल्क, और अन्य शैक्षिक खर्च कवर किए जाएंगे।)

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – आवश्यक दस्तावेज

बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • वर्तमान में खीचीं गई पासपोर्ट आकार की फोटो
  • वर्तमान शैक्षिक वर्ष के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र (प्रवेश पत्र या कॉलेज आईडी कार्ड)
  • पिछले सेमेस्टर/कक्षा की अंकतालिका
  • संस्थान से प्राप्त शुल्क रसीद या फीस संरचना
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (प्राधिकारी द्वारा जारी)
  • बैंक खाता विवरण (आवेदक के नाम पर पासबुक की कॉपी या रद्द चेक)
  • आवेदक द्वारा दस्तावेजों की प्रमाणिकता की पुष्टि करने वाली घोषणा

चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – श्रमिकों के बच्चों को खेल हेतु वित्तीय प्रोत्साहन!

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – आवेदन प्रक्रिया

बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

BGM-pashu-seva-scholarship

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

महतारी दुलार योजना 2025-26 : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना!

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – संपर्क विवरण

बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर 011-430-92248 (एक्सटेंशन-381) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक)

ईमेल – bgmfoundation@buddy4study.in

BGM Foundation Pashu-Seva Scholarship Program 2025-26 – FAQs

प्रश्न – BGM Foundation पशु सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 -26 क्या है?

उत्तर – यह बीजीएम फाउंडेशन की एक स्कॉलरशिप पहल है, जो पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, डेयरी विज्ञान, कृषि और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। 

प्रश्न – बीजीएम फाउंडेशन पशु-सेवा स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर –  सामान्य या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकित फुल-टाइम यूजी, पीजी व डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययनरत भारतीय नागरिक जो शैक्षणिक और आय मानदंड को पूरा करते हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – BGM फाउंडेशन पशु सेवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत कितनी स्कॉलरशिप राशि का प्रावधान है?

उत्तर – चयनित विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि के रूप में स्कॉलरशिप मिलेगी, जो इस प्रकार है –

  • सामान्य यूजी/पीजी कोर्स के लिए – 36,000 की राशि प्रति वर्ष
  • व्यावसायिक यूजी/पीजी कोर्स के लिए – 75,000 की राशि प्रति वर्ष
  • डिप्लोमा कोर्स के लिए – 36,000 की राशि प्रति वर्ष

प्रश्न – BGM Foundation पशु सेवा स्कॉलरशिप के लिए क्या कोई आय सीमा है?

उत्तर – हां, आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न – क्या अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए BGM फाउंडेशन पशु सेवा स्कॉलरशिप का नवीनीकरण होता है?

उत्तर – हां, स्कॉलरशिप का नवीनीकरण शैक्षणिक प्रदर्शन, कार्यक्रम दिशानिर्देशों के पालन, और धन की उपलब्धता पर निर्भर करता है।

प्रश्न – बीजीएम फाउंडेशन का विस्तृत परिचय क्या है?

उत्तर – बीजीएम फाउंडेशन 131 वर्ष पुरानी सामाजिक सेवा की गहन विरासत में रचा-बसा है। यह फाउंडेशन भारत में ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने, पशु कल्याण की रक्षा करने तथा कृषि समुदाय को समर्थन देने के लिए समर्पित है। सामाजिक जिम्मेदारी पर आधारित इस विरासत के साथ, फाउंडेशन पशु कल्याण, टिकाऊ कृषि तथा समुदाय सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है।

यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना (CM Pratigya Yojna) – बिहार सरकार की एक सार्थक पहल!

You may also like

Leave a Comment