Home छात्रवृत्ति अनुसूचित जनजाति (ST) छात्रवृत्ति 2022 – स्कॉलरशिप लिस्ट, रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 
ST Scholarship

अनुसूचित जनजाति (ST) छात्रवृत्ति 2022 – स्कॉलरशिप लिस्ट, रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 

by Sadhana Soni

अनुसूचित जनजाति (ST Scholarship Schemes) वर्ग के लिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अनेक स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस लेख के माध्यम से एसटी वर्ग के लिए उपलब्ध महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप की जानकारी साझा की जा रही है। इससे विद्यार्थी भारत में मौजूद शिक्षा के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही फैलोशिप और स्कॉलरशिप के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 

प्रत्येक एसटी छात्रवृत्ति के लिए सूची और अनिवार्य योग्यता का अलग-अलग उल्लेख किया है और क्रमवार आवेदन प्रक्रिया भी दी गई है जो उम्मीदवार लिए आवेदन करने में सहायक होगी।

एसटी छात्रवृत्ति 2022 (ST Scholarship Schemes)

Table of Contents

अनुसूचित जनजाति (Scheduled tribe) वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के लिए धन सम्बन्धी मदद देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जा रही हैं। उम्मीदवारों के लिए बहुत सारे स्कॉलरशिप अवसर उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से वे फीस व शिक्षा सम्बन्धी खर्च की चिंता किए बिना अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। स्कॉलरशिप की विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है, इन स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

एसटी छात्रवृत्ति का विवरण

नाम एसटी छात्रवृत्ति 2022
शुरुआत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा
उद्देश्य शिक्षा के लिए धन सम्बन्धी मदद
लाभार्थी अनुसूचित जनजाति (एसटी) विद्यार्थी
ऑफिशिअल साइट राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल

अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति की सूची (List of ST Scholarships)

छात्रवृत्ति का नाम छात्रवृत्ति की संख्या आवेदन समयसीमा
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स NA  अप्रैल से जून
पोस्ट -मैट्रिक  स्कॉलरशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स NA  अप्रैल से जून
नेशनल  फैलोशिप  एंड  स्कॉलरशिप  फॉर   हायर  एजुकेशन  ऑफ़   एसटी  स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति – 1,000 फैलोशिप – 750 अगस्त और जनवरी
नेशनल  ओवरसीज  फैलोशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स 20  आवेदन चालू हैं 
पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज  फॉर एससी/एसटी स्टूडेंट्स 1,000  अगस्त और जनवरी

*उपरोक्त समय सीमा अस्थायी है, यह हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर परिवर्तित हो सकती है।

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स (Pre-Matric Scholarship for ST Students)

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए दी जाती है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा में आ रही धन सम्बन्धी परेशानियों को दूर कर शिक्षा जारी रखने में मदद प्रदान करना है। इसकी मदद से विद्यार्थियों का ड्रॉपआउट (शिक्षा को अधूरा छोड़ देना) रेट भी कम होगा। यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जहाँ वे निवास कर रहे हैं।

योग्यता मानदंड 

इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा: –

  • विद्यार्थियों को एसटी वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता का लाभ न ले रहा हो।
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल या सरकार या केंद्रीय / राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल का नियमित (रेगुलर) और पूर्णकालिक (फुल टाइम) विद्यार्थी होना चाहिए।

पुरस्कार विवरण

इस स्कॉलरशिप से प्राप्त होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं:-

स्कॉलरशिप डे – स्कॉलर्स हॉस्टलर्स विकलांग विद्यार्थियों के लिए भत्ता- प्रकार विकलांग विद्यार्थियों के लिए भत्ते की राशि
10 महीने के लिए छात्रवृत्ति 150 रुपये 350 रुपये मासिक पाठक भत्ता, मासिक परिवहन भत्ता,मासिक सहायक भत्ता, मासिक अनुरक्षण भत्ता, मासिक सहायक भत्ता 160 रुपये (प्रत्येक के लिए)
पुस्तकें और तदर्थ (अनौपचारिक) अनुदान 750 रुपये 1,000 रुपये मंदबुद्धि विद्यार्थियों को मासिक कोचिंग भत्ता 240 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें : –

  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदक को यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड किए गए हैं, जैसेजाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट विवरण, आधार संख्या और पासपोर्ट आकार का फोटो।

चयन प्रक्रिया

इस छात्रवृत्ति में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों के पास एसटी वर्ग से संबंधित सभी  प्रमाण अनिवार्य रूप से होना चाहिए। पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को ही इस स्कॉलरशिप के लिए चुना जाएगा। –

पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स (Post-Matric Scholarship for ST Students)

एसटी छात्रवृत्ति के लिए धन सम्बन्धी सहायता केंद्र द्वारा प्राप्त होती है व छात्रवृत्ति की घोषणा से लेकर उसे बाँटने तक का सारा कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। छात्रवृत्ति के लिए तय योग्यता को पूरा करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाते हैं।

योग्यता मानदंड 

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा: –

  • आवेदक एसटी वर्ग से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान/विश्वविद्यालय में पोस्ट-मैट्रिक और पोस्ट-सेकेंडरी कोर्स करना चाहिए।

पुरस्कार विवरण

इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त होंगे: –

पाठ्यक्रम (कोर्स) डे स्कॉलर अलाउंस  हॉस्टलर्स अलाउंस नेत्रहीनों के लिए पाठक भत्ता(प्रतिमाह)
समूह I

 (I) डिग्री और स्नातकोत्तर जैसे एमफिल, पीएचडी, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, प्लानिंग, आर्किटेक्चर आदि में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च।

(II) वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस

(III) प्रबंधन और चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम

(IV) सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस/आईसीएफए, आदि।

(V) एमफिल, पीएचडी, पोस्टडॉक्टोरल कार्यक्रम

(VI) एलएलएम 

1,200 रुपए 500 रुपए 240 रुपए
समूह II- 

(I) स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री जिसके लिए डिप्लोमा, डिग्री, और नर्सिंग, एलएलबी, बीएफएस, आदि में एक प्रमाण पत्र प्राप्त होता है।

(II) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो समूह– I में शामिल नहीं। 

820 रुपए 530 रुपए 240 रुपए
समूह III- 

अन्य सभी पाठ्यक्रम जो समूह I और II में शामिल नहीं हैं।

570 रुपए 300 रुपए 200 रुपए
समूह IV- 

पोस्ट-मैट्रिक स्तर के गैर-डिग्री पाठ्यक्रम जैसे आईटीआई, पॉलिटेक्निक। 

380 रुपए 230 रुपए 160 रुपए
मासिक परिवहन भत्ता, मासिक सहायक भत्ता (विशेष), मासिक अनुरक्षण भत्ता 160 रुपए (प्रत्येक के लिए) 
  मंदबुद्धि विद्यार्थियों को मासिक कोचिंग भत्ता 240 रुपए

चयन प्रक्रिया

सभी अनुसूचित जाति के उम्मीदवार साधन परीक्षण (मीन्स टेस्ट) के आवेदन के आधार पर चयनित किये जाएंगे

आवेदन की प्रक्रिया

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा: –

  • आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए। 

आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए

  • उम्मीदवारों को आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जैसे पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां, डिप्लोमा, डिग्री, जाति प्रमाण पत्र और आय घोषणा पत्र।

नेशनल  फैलोशिप  एंड  स्कॉलरशिप  फॉर   हायर  एजुकेशन  ऑफ़   एसटी  स्टूडेंट्स (National Fellowship and Scholarship for Higher Education of ST Students)

यह एक केंद्रीय योजना है जो एसटी विद्यार्थियों के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप (आरजीएनएफ) और एसटी विद्यार्थियों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा योजना‘ (टॉप क्लास एजुकेशन स्कीम) को जोड़ती है। जनजातीय मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा धन प्राप्त, यह योजना ऐसे एसटी विद्यार्थियों के लिए खुली है जो स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर और एमफिल/पीएचडी स्तर पर नियमित (Regular) और पूर्णकालिक (Full time) व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं। 

  • फैलोशिप के लिए कुल 750 स्लॉट और स्कॉलरशिप के लिए 1,000 स्लॉट उपलब्ध हैं।
  • एम.फिल. करने वाले उम्मीदवारों के लिए फैलोशिप की अधिकतम अवधि 2 वर्ष या शोध प्रबंध की तिथि (जो भी पहले हो) है। 
  • पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों के लिए फैलोशिप की अधिकतम अवधि 5 वर्ष या वाइवा-वॉयस की तिथि (जो भी पहले हो) है। 
  • यदि कोई उम्मीदवार एम.फिल.के बाद पीएच.डी. करता है तो फैलोशिप की अवधि 5 वर्ष (एम.फिल के लिए 2 वर्ष और पीएचडी के लिए 3 वर्ष) होगी।

फैलोशिप पुरस्कार

फैलोशिप में निम्नलिखित पुरस्कार उपलब्ध हैं: –

फैलोशिप राशि
  • एमफिल के लिए 25,000 रुपए प्रतिमाह
  • पीएच.डी.के लिए 28,000 रुपए प्रतिमाह
वार्षिक आकस्मिक अनुदान
  • एम.फिल के लिए 10,000 रुपए (मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए) और 12,000 रुपए (विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए)
  • पीएचडी के लिए 20,500 रुपए (मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए) और 25,000 रुपए (विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए)। 
एचआरए विश्वविद्यालय/कॉलेजों/संस्थानों के नियमों के अनुसार
एस्कॉर्ट्स / रीडर सहायता शारीरिक रूप से विकलांग और नेत्रहीन उम्मीदवारों (सभी विषयों के लिए) के लिए 2,000 रुपए प्रतिमाह

छात्रवृत्ति पुरस्कार

छात्रवृत्ति में निम्नलिखित पुरस्कार उपलब्ध हैं: –

  • पूर्ण शिक्षण शुल्क और अन्य गैर-वापसी योग्य देय राशि, जिसकी अधिकतम सीमा 2.5 रुपए लाख प्रतिवर्ष है।
  • किताबों और स्टेशनरी के लिए 3,000 रुपए प्रतिवर्ष।
  • प्रतिमाह 2,200 रुपए रहने के खर्च के लिए, 26,400 प्रतिवर्ष की अधिकतम सीमा के साथ।
  • 45,000 रुपए, कंप्यूटर और एक्सेसरीज़ के लिए एकमुश्त सहायता के रूप में।

योग्यता मानदंड 

फैलोशिप और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा: –

फैलोशिप 

  • एसटी विद्यार्थी जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हो।
  • उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों / कॉलेजों में नियमित और पूर्णकालिक एमफिल / पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकृत (रजिस्टर) होना चाहिए।
  • ट्रांसजेंडर छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। 

छात्रवृत्ति

  • अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जिन्होंने जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा अधिसूचित/पहचान की गई संस्था में प्रवेश लिया है, वे आवेदन के पात्र हैं।
  • उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा: –

  • आवेदक को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन को निर्देशानुसार भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।

नेशनल ओवरसीज फैलोशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स (National Overseas Fellowship for ST Students)

इस योजना के तहत विदेश में मास्टर्स, पीएचडी, या पोस्टडॉक्टोरल स्तर के रिसर्च कार्यक्रमों में उच्च अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 20 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। कुल छात्रवृत्ति का 30% महिला आवेदकों के लिए आरक्षित है।  

इस फैलोशिप के अंतर्गत उम्मीदवार वित्तीय सहायता का लाभ पूरे कोर्स की अवधि तक ले सकेंगे जो इस प्रकार है- 

  • पोस्टडॉक्टोरल के लिए 1 से 2 वर्ष
  • पीएचडी के लिए 4 वर्ष
  • मास्टर्स के लिए 1 से 3 वर्ष (कोर्स की अवधि पर निर्भर करता है)

कोर्स और फैलोशिप की संख्या

कोर्स और फैलोशिप की संख्या इस प्रकार है: –

कोर्स फैलोशिप की संख्या
इंजीनियरिंग  7
प्रबंधन
आर्थिक/वित्त
शुद्ध विज्ञान  3
व्यावहारिक विज्ञान
कृषि  5
दवा
मानविकी और सामाजिक विज्ञान  5

योग्यता 

इस फैलोशिप के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है : –

उम्मीदवार की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।

पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

एक परिवार से केवल एक विद्यार्थी ही इस फैलोशिप का लाभ ले सकेगा।

  • पोस्टडॉक्टोरल उम्मीदवारों के लिए– संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान/प्रशिक्षण/पेशेवर में 5 साल के अनुभव के साथ पिछले वर्ष की परीक्षा (मास्टर्स या पीएचडी) में 55% अंक होना चाहिए।
  • पीएच.डी. उम्मीदवारों के लिए – पिछले वर्ष की परीक्षा (मास्टर्स) में 55% अंक के साथ संबंधित क्षेत्र में 2 साल का रिसर्च / प्रशिक्षण / पेशेवर अनुभव हो।
  • मास्टर्स के उम्मीदवारों के लिए –  पिछली परीक्षा में प्राप्त अंक 55% से कम नहीं होने चाहिए। 

पुरस्कार विवरण

इस फैलोशिप में लाभार्थियों को निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त होंगे :- 

भत्ते अन्य लाभ
यूएस- वार्षिक रखरखाव भत्ता सभी स्तरों के पाठ्यक्रमों के लिए 15,400  यूएसडी है। चुनाव कर, वीजा शुल्क, आकस्मिक यात्रा व्यय, चिकित्सा व्यय, यात्रा लागत इत्यादि।
यूके- सभी स्तरों के पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक रखरखाव भत्ता 9,900 जीबीपी है।

आवेदन प्रक्रिया

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है: –

  • उम्मीदवारों को जनजातीय मामलों के मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। समय सीमा आमतौर पर एक शैक्षणिक वर्ष के दिसंबर में होती है (परिवर्तन के अधीन)। उम्मीदवार को लेटेस्ट जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

उम्मीदवारों को जनजातीय मामलों के मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा

  • आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी:–           जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, और मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक विवरण, आधार संख्या और पासपोर्ट आकार का फोटो।

पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज फॉर एससी/एसटी स्टूडेंट्स (PG Scholarship for Professional Courses for SC/ST Students)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा ऐसे अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है जो पेशेवर (प्रोफेशनल) विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रहे हैं। छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को व्यावसायिक अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। हर साल, 1,000 स्कॉलरशिप के माध्यम से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को उनके पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रम की अवधि के लिए हर महीने 7,800 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

योग्यता मानदंड 

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों का पालन करना होगा: –

  • विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • उम्मीदवार वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्नातकोत्तर स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम (प्रोफेशनल कोर्स) के प्रथम वर्ष का अध्ययन कर रहा हो।
  • उम्मीदवार निम्नलिखित संस्थानों/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में से किसी एक में अध्ययनरत होना चाहिए – 
  1. यूजीसी अधिनियम की धारा 2(एफ) और 12(बी) के तहत शामिल विश्वविद्यालय/संस्थान/कॉलेज। 
  2. यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत शामिल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और यूजीसी से सहायता अनुदान प्राप्त करने वाले संस्थान।  
  3. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालय/संस्थान/कॉलेज राष्ट्रीय महत्व के संस्थान।

पुरस्कार विवरण

इस स्कॉलरशिप से प्राप्त होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं  :-

  • एमई / एमटेक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिमाह 7,800 रुपए 
  • अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिमाह 4,500 रुपए 

आवेदन प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदक को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

एसटी छात्रवृत्ति क्या है?

अनुसूचित जनजाति (एसटी) छात्रवृत्ति जनजातीय मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है। यह छात्रवृत्ति केवल अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के छात्रों को प्रदान की जाती है। 

एसटी छात्रवृत्ति किस स्तर के विद्यार्थियों को दी जाती है?

यह छात्रवृत्ति अनुसूचित जनजाति के छात्रों को स्कूल और कॉलेज दोनों स्तरों पर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

एसटी छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

वे सभी योग्य विद्यार्थी जो अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास जाति प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।  

You may also like