Home छात्रवृत्ति Allen Scholarship: NEET 2026 की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग!
Allen-Scholarship---हिंदी-माध्यम-के-छात्रों-के-लिए-विशेष-शिक्षा-संबल-योजना!

Allen Scholarship: NEET 2026 की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग!

by Sadhana Soni

Allen Scholarship – शिक्षा संबल योजना एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य निर्धन परिवारों की प्रतिभाशाली छात्रों को एक सार्थक अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत, उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों (बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड) के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नीट-2026 की परीक्षा की तैयारी में शिक्षा सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह योजना न केवल निःशुल्क कोचिंग प्रदान करती है, बल्कि निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।

इस योजना के अंतर्गत 126 विद्यार्थियों (81 छात्राएं और 45 छात्र) का चयन किया जाएगा, जिन्हें एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, कोटा में नीट-2026 की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह वित्तीय सहायता और शैक्षिक अवसर विद्यार्थियों को एक मजबूत शिक्षा और कैरियर बनाने में मदद करेगा।

Allen Scholarship – संक्षिप्त विवरण

यहाँ Allen Scholarship 2025: शिक्षा संबल योजना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया है, जो महत्वपूर्ण जानकारी को स्पष्ट और संक्षेप में दर्शाता है।

विवरण जानकारी
योजना का नाम Allen Scholarship – शिक्षा संबल योजना
प्रदाता एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास
मुख्य उद्देश्य निर्धन परिवारों की प्रतिभाओं को NEET 2026 की तैयारी के लिए निःशुल्क  कोचिंग और वित्तीय सहायता प्रदान करना
कक्षा/पाठ्यक्रम हिंदी माध्यम से कक्षा 12 उत्तीर्ण विद्यार्थी
पात्रता ●        कक्षा 12 में न्यूनतम 50% अंक (भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान में औसत 50%)

●        हिंदी माध्यम के विद्यार्थी

●        वार्षिक पारिवारिक आय ₹3,00,000 या इससे कम

चयन प्रक्रिया ●        प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी

●        परीक्षा हिंदी माध्यम में होगी

●        126 विद्यार्थियों (81 छात्राएं और 45 छात्र) का चयन होगा

लाभ ●        निःशुल्क कोचिंग (एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, कोटा)

●        निःशुल्क आवास और भोजन

●        वित्तीय सहयोग

अंतिम तिथि जुलाई माह में
परीक्षा की तिथि जुलाई माह में
प्रश्नपत्र का स्वरूप ●        120 प्रश्न होंगे

●        100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा

●        प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा, गलत उत्तर पर ऋणात्मक अंक

ऑफिशियल वेबसाइट https://lnmpnyas.org/scholarship

Scholarship for MP Students मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति – सूची, पात्रता, आवेदन एवं पुरुस्कार

Allen Scholarship 2025 – पात्रता मानदंड

Allen Scholarship 2025 के लिए विद्यार्थियों को कुछ निश्चित पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे।

  1. विद्यार्थी राज्य के सरकारी स्कूल या विद्या भारती स्कूल से सत्र 2024-25 में कक्षा 12 उत्तीर्ण हो।
  2. हिंदी माध्यम के विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
  3. कक्षा 12 में न्यूनतम 50% अंक (भौतिक, रसायन और जीवविज्ञान में औसत 50%) प्राप्त होना अनिवार्य है।
  4. परिवार की वार्षिक आय ₹3,00,000 या इससे कम हो।

 Allen Scholarship – योजना के लाभ

Allen Scholarship के तहत विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे ।

  1. निःशुल्क कोचिंग – चयनित विद्यार्थियों को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट, कोटा में नीट-2026 की तैयारी के लिए निःशुल्क  कोचिंग दी जाएगी।
  2. निःशुल्क आवास और भोजन – एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास द्वारा निःशुल्क  आवास और भोजन की सुविधा दी जाएगी।
  3. प्रवेश परीक्षा – चयन प्रक्रिया के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, और केवल सफल छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

राजस्थान छात्रवृत्ति Scholarship for Rajasthan Students – सूची, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

Allen Scholarship – चयन प्रक्रिया और परीक्षा का स्वरूप

इस योजना में चयनित विद्यार्थियों का चयन एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा हिंदी माध्यम में आयोजित होगी। परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा में 12वीं बोर्ड के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल समय 2 घंटे होगा, जिसमें 120 प्रश्न होंगे, जिनमें से 100 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा।

  1. भौतिकी (30 प्रश्न में से 25 प्रश्न हल करने होंगे।)
  2. रसायन विज्ञान (30 प्रश्न में से 25 प्रश्न हल करने होंगे।)
  3. जीवविज्ञान (60 प्रश्न में से 50 प्रश्न हल करने होंगे।)
  4. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा, और गलत उत्तर देने पर 1 अंक का ऋणात्मक मूल्यांकन होगा।

महर्षि वाल्मीकि प्रोत्साहन योजना – अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार की  एक पहल!

Allen Scholarship – आवश्यक दस्तावेज

चयनित विद्यार्थियों को कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी ।

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. 12वीं बोर्ड मार्कशीट

Allen Scholarship – आवेदन प्रक्रिया

  • परीक्षा में आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र एलन के बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में स्थित स्टडी सेंटर पर उपलब्ध रहेंगे।
  • पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र विद्यार्थी को इन्ही सेंटर्स पर जमा करने होंगे।
  • स्टडी सेंटर की जानकारी allen.ac.in उपलब्ध है

Allen Scholarship – महत्वपूर्ण लिंक

सुदामा छात्रवृत्ति योजना 2025-26 (कक्षा 11वीं–12वीं): मध्य प्रदेश के BPL विद्यार्थियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप     

Allen Scholarship – FAQs

प्रश्न – एलन शिक्षा संबल योजना क्या है?

एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से निर्धन परिवारों की प्रतिभाओं के सपने पूरे करने के लिए शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों के सरकारी स्कूलों में अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2026 की तैयारी में शिक्षा सहयोग देते हुए संबल देने से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

प्रश्न – एलन शिक्षा संबल योजना के लिए कौन पात्र है?

Allen Scholarship के लिए हिंदी माध्यम के विद्यार्थी, जिन्होंने कक्षा 12 में 50% अंक प्राप्त किये हैं और जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख से कम है, केवल उन्हीं छात्रों को चयन के लिए पात्र माना जाएगा।

प्रश्न – एलन शिक्षा संबल योजना के लिए कौन-कौन से शहरों के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के छात्र एलन शिक्षा संबल योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न  – Allen Scholarship 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Allen Scholarship के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में स्थित एलन स्टडी सेंटर पर उपलब्ध रहेंगे।

प्रश्न –  Allen Scholarship में क्या लाभ मिलेगा?

चयनित विद्यार्थियों को नीट-2026 की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा प्राप्त होगी।

प्रश्न – Allen Scholarship के आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

वर्ष 2025 के लिए Allen Scholarship के आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।

प्रश्न –  Allen Scholarship Test में विद्यार्थियों को कितने प्रश्नों का उत्तर देना होगा?

परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे, जिनमें से 100 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

यह भी पढ़ें –  TATA AIA Paras Scholarship Program 

You may also like

Leave a Comment