Home योजना हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2023 – ऑनलाइन व ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
Beti Hai Anmol Yojana 2022

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2023 – ऑनलाइन व ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

by Sadhana Soni

बेटी है अनमोल योजना 2023: केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी शुरू की गई है, जिसका नाम हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2023 है। इस लेख के माध्यम से आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की बेटी है अनमोल योजना क्या है?, इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप  HP Beti Hai Anmol Yojana 2023 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको लेख को अंत तक पढ़कर सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

बेटी है अनमोल योजना हिमाचल प्रदेश – विवरण (Beti Hai Anmol Yojana Himachal Pradesh – Details)

Table of Contents

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को देखते हुए की गई है। Beti Hai Anmol Yojana 2023 के तहत हिमाचल प्रदेश की बेटियों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बेटी का जन्म होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की बेटियों को पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 300 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता किताबें तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी। यदि बेटी बारहवीं कक्षा के बाद स्नातक के पाठ्यक्रम में अपनी पढ़ाई जारी रखती है तो उसे 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

बेटी है अनमोल योजना  2023 – शर्तें  (Beti Hai Anmol Yojana 2023- Conditions)

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों को सशक्त, सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बेटियों को शिक्षा में किसी भी बाधा का सामना ना करना पड़े इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रत्येक बालिका की दर से 12,000 रुपए प्रदान करने का प्रावधान है, बशर्ते इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती हैं। इस योजना का आरंभ लिंगानुपात में सुधार करने के लिए एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बालिका को प्रदान की गई धनराशि बालिका 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने के पश्चात बैंक खाते से निकाल सकती है।

HP बेटी है अनमोल योजना 2023 – लाभ वितरण से जुड़े आंकड़े (Key Statistics Related to Scholarship Disbursement)

1 जनवरी 2018 से 30 जून 2021 तक 3,091.56 लाख रुपए तक की राशि इस योजना के माध्यम से खर्च की जा चुकी है। इस योजना के पहले चरण में 16,443 बालिकाओं को लाभ प्रदान किया गया है। दूसरे चरण में 87,179 बालिकाओं को लाभ प्रदान किया गया है। इसके अलावा सन 2018-19 के पहले चरण में 5,730 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं, जिसके लिए 1,131.45 रुपए खर्च किए गए हैं। दूसरे चरण में 25,718  बालिकाओं को लाभ प्रदान किया गया है। वर्ष 2019-20 के पहले चरण में 5,929 बालिकाओं को 1,211.68 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। दूसरे चरण में 34,926 बालिकाएं लाभ ले चुकी हैं।

सन 2020-21 में इस योजना के पहले चरण में 4,784 बालिकाओं को 748.43 लाख रुपए की राशि से व दूसरे चरण में 26.535 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म के उपरांत 21,000 रुपए का अनुदान देने के प्रावधान की भी घोषणा की गई है।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना –  आवेदन (Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana – Application)

Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2023 का लाभ परिवार की दो बेटियां ले सकती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2023 का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियां ले सकती हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 32.81 करोड़ रुपए अब तक खर्च किए जा चुके हैं जिससे 98,193 लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है।

Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2023 – Key Highlights – संक्षिप्त विवरण 

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल
एप्लीकेशन फीस (Application fees) निःशुल्क (No fees)
किसने लांच की हिमाचल प्रदेश सरकार
उद्देश्य बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश की बेटियां
बाध्यता एक परिवार से केवल दो बेटियां ही लाभ ले पाएंगी
ऑफ़िशिअल वेबसाइट http://edistrict.hp.gov.in./
वर्ष 2022

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2023 – उद्देश्य (Objective)

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं व बेटियों को शिक्षित करने में असमर्थ हैं उनको आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को प्रदान की गई वित्तीय सहायता से बेटियों को अपनी पढ़ाई जारी रख पाने में मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से लोगों की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच में भी बदलाव आएगा। अब हिमाचल प्रदेश की बेटियां अपनी पढ़ाई बिना किसी आर्थिक परेशानी के कर पाएंगी।

बेटी है अनमोल योजना हिमाचल प्रदेश 2023 के लाभ तथा विशेषताएं (Benefits)

  • Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2023 के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की बेटियों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति बेटी के जन्म के समय पर पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा करेगी।
  • पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 300 रुपए से लेकर 1,200 रुपए तक की आर्थिक सहायता किताबें तथा यूनिफार्म के लिए प्रदान की जाएगी।
  • बारहवीं कक्षा के बाद 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश की इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बेटियां ही लाभ ले सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
  • हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत लाभार्थी को गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आना अनिवार्य है।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों की बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच में भी बदलाव आएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अभी तक 32.81 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। जिससे कि 98,193 लाभार्थियों को लाभ मिला है।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना – पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की श्रेणी में आता हो।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बेटियां ही लाभ उठा सकती हैं।

HP Beti Hai Anmol Yojana 2023 – महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण-पत्र 
  • स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा प्रदान किया हुआ लेटर

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना 2023 – Beti Hai Anmol Yojana Application Form व  आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम हिमाचल ई-डिस्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।Beti Hai Anmol Yojana Application Form
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर बेटी है अनमोल योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।Beti Hai Anmol Yojana Application
  • अब साइन अप  के लिंक पर क्लिक करें।Beti Hai Anmol Yojana Application Form apply
  • आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे की एप्लीकेशन डिटेल, एड्रेस डिटेल, रजिस्ट्रेशन डिटेल आदि भरनी होगी।
  • इसके पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब लॉगिन टू अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।Beti Hai Anmol Yojana Application Form online
  • अब लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने बेटी है अनमोल योजना का आवेदन फॉर्म खुल  जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

बेटी है अनमोल योजना 2023 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें।Beti Hai Anmol Yojana Application Form for Student

  • अब आपके सामने बेटी है अनमोल योजना का आवेदन फॉर्म आएगा।
  • आपको इस आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।
  • इसके पश्चात इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
  • अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • इसके बाद इस फॉर्म को लोक मित्र केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र या फिर सीडीपीओ ऑफिस में जमा करना होगा।

बेटी है अनमोल योजना – Contact Information

यदि आप अभी भी बेटी है अनमोल योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

Helpline Number- 18001808076

Email Id- helpdesk.edistrict.itl@gmail.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

बेटी है अनमोल योजना क्या है?

यह हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना है। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की छात्राओं को शिक्षा के लिए 300 से 1200 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं।

बेटी है अनमोल योजना कब से शुरू हुई?

इस योजना को राज्य सरकार द्वारा सितंबर 2018 मैं शुरू किया गया था।

बेटी है अनमोल योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?

इस योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया है।

Beti Hai Anmol Yojna का लाभ किसे मिलेगा?

राज्य मैं जो भी लड़कियां 12th पास करके आगे पढ़ाई करती हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

बेटी है अनमोल योजना एप्लीकेशन फॉर्म केसे भरें?

इस योजना मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाईट edistrict.hp.gov.in पर जाकर Application Form भरना होगा।

You may also like