Home छात्रवृत्ति केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – विभिन्न शिक्षण स्तर के छात्रों के लिए अवसर

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – विभिन्न शिक्षण स्तर के छात्रों के लिए अवसर

by Sadhana Soni

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और केनरा बैंक द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024 शुरू की गई है। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर शिक्षा जारी रख पाने में सक्षम बनाया जाएगा। केनरा बैंक स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सभी योग्य छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। Canara Bank Scholarship 2024 की पात्रता, अंतिम तिथि व लाभ से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

छात्रवृत्ति का नाम  केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25
किसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले छात्रों हेतु 
किसके द्वारा केनरा बैंक की सहभागिता में यूजीसी द्वारा 
लाभ शैक्षिक स्तर के आधार पर वित्तीय सहायता 
अंतिम तिथि स्कॉलरशिप व फेलोशिप के आधार पर भिन्न 
आवेदन हेतु लिंक https://scholarship.canarabank.in/  

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – विवरण

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) केनरा बैंक की साझेदारी में कई छात्रवृत्तियाँ व फेलोशिप प्रदान करता है। यहाँ स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित रिसर्च कर रहे छात्रों के लिए भी अवसर उपलब्ध हैं। इन छात्रवृत्तियों और फेलोशिप के लिए चयनित योग्य छात्रों को लाभ सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। 

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – स्कॉलरशिप एवं फेलोशिप सूची

स्कॉलरशिप एवं फेलोशिप प्रोग्राम

  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप इन साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज
  • सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 
  • ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन
  • नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – उद्देश्य

फेलोशिप प्रोग्राम नाम उद्देश्य
1 जूनियर रिसर्च फेलोशिप इन साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज NET/JRF  क्वालिफाइड उम्मीदवारों को उन्नत अध्ययन और शोध करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना, जिससे वे भाषाओं और विज्ञान सहित मानविकी और सामाजिक विज्ञान में एम.फिल./पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकें।
2 सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड समाज में एकल बालिकाओं को बढ़ावा देकर उन्हें पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के लिए शोध कार्य हेतु समर्थन प्रदान करना।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम
1 ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन पूर्वोत्तर क्षेत्र के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना।
2 नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज भारतीय छात्रों को स्नातकोत्तर अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।

भारतीय छात्रों के लिए कॉलेज बोर्ड द्वारा एसएटी (SAT) परीक्षा हेतु छात्रवृत्ति कार्यक्रम 

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – पात्रता

निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र Canara Bank Scholarship 2024-25 हेतु आवेदन के पात्र हैं।

फेलोशिप प्रोग्राम नाम पात्रता
1 जूनियर रिसर्च फेलोशिप इन साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज वे उम्मीदवार जिन्होंने NET-JRF या UGC-CSIR संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आवेदन के पात्र हैं, हालाँकि, M.Phil/PhD के लिए पंजीकरण विश्वविद्यालयों/संस्थानों/कॉलेजों द्वारा परिणाम की घोषणा की तिथि या पुरस्कार पत्र जारी करने की तिथि/फेलोशिप में शामिल होने की तिथि से दो वर्ष की निर्धारित अवधि के भीतर किया जा सकता है।
2 सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/संस्थानों 

में किसी भी स्ट्रीम/विषय में पीएचडी कर रही अपने माता-पिता की कोई भी एकल बालिका इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र है।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम
1 ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन यह छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित किसी स्कूल से बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है। केवल वे छात्र ही आवेदन करने के पात्र हैं, जो पहले से ही ‘नियमित/पूर्णकालिक’ मोड के माध्यम से यूजी डिग्री प्रोग्राम के पहले वर्ष में प्रवेश ले चुके हैं। छात्रों को यूजीसी द्वारा निर्दिष्ट और अधिसूचित मान्यता प्राप्त यूजी डिग्री प्रोग्राम करना चाहिए। ‘एकीकृत’ और ‘दोहरी (Dual) डिग्री’ कार्यक्रमों के मामले में, छात्रवृत्ति केवल यूजी कार्यक्रमों के लिए दी जाएगी। छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 4.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
2 नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज किसी पात्र विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान में ‘नियमित/पूर्णकालिक’ मोड के माध्यम से पीजी डिग्री कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं। एकीकृत कार्यक्रमों के मामले में, छात्रवृत्ति केवल स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम के लिए दी जाएगी। आयु सीमा 30 वर्ष है। मान्यता प्राप्त पीजी डिग्री कार्यक्रमों का व समय-समय पर यूजीसी द्वारा अधिसूचित निर्दिष्ट पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों का अनुसरण कर रहे विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

संस्कृत स्कॉलरशिप 2024-25 – सालाना 35,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप 

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – छात्रवृत्तियों की संख्या व अवधि

Canara Bank Scholarship 2024-25 हेतु छात्रवृत्तियों की संख्या व अवधि इस प्रकार है।

फेलोशिप प्रोग्राम नाम छात्रवृत्तियों की संख्या व अवधि
1 जूनियर रिसर्च फेलोशिप इन साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज 11750 फेलोशिप स्लॉट्स

5 वर्ष या थीसिस जमा करने की तिथि जो भी पहले हो तक दी जाएगी

2 सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त सभी तरह से पूर्ण पात्र आवेदनों के आधार पर फेलोशिप की संख्या हर साल तय की जाती है। फेलोशिप पीएचडी थीसिस जमा करने की तिथि तक या 5 साल के कार्यकाल तक जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम
1 ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन स्लॉट: 10,000 प्रति वर्ष 

अवधि: 3 से 5 वर्ष

2 नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज स्लॉट: 10,000 प्रति वर्ष

अवधि: 2 वर्ष

एकीकृत स्टाइपेंड (वजीफा) एवं नि:शुल्क पुस्तक योजना

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – लाभ

उपरोक्त Canara Bank Scholarship व फेलोशिप के लिए चयनित स्कॉलर्स को प्राप्त होने वाले लाभों की सूची नीचे दी गई है।

फेलोशिप प्रोग्राम नाम लाभ
1 जूनियर रिसर्च फेलोशिप इन साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज
  • जेआरएफ (JRF) – 37,000 रुपये प्रति माह 2 वर्षों के लिए
  • एसआरएफ (SRF) – 42,000 रुपये प्रतिमाह शेष अवधि के लिए 

आकस्मिकता ए (मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए)

  • जेआरएफ के लिए 10,000 प्रति वर्ष
  • एसआरएफ के लिए 20,500 प्रति वर्ष

आकस्मिकता बी (विज्ञान के स्कॉलर्स के लिए)

  • जेआरएफ के लिए 12,000 प्रति वर्ष
  • एसआरएफ के लिए 25,000 प्रति वर्ष
2 सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड
  • जेआरएफ – 2 वर्षों के लिए 37,000 रुपये प्रतिमाह
  • एसआरएफ – शेष अवधि के लिए 42,000 रुपये प्रतिमाह

आकस्मिकता ए (मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए)

  • प्रारंभिक दो वर्षों के लिए 10,000  रुपये प्रति वर्ष
  • शेष अवधि के लिए 20,500 रुपये प्रति वर्ष

आकस्मिकता बी (विज्ञान स्कॉलर्स के लिए)

  • प्रारंभिक दो वर्षों के लिए 12,000 रुपये प्रति वर्ष
  • शेष अवधि के लिए 25,000 रुपये प्रति वर्ष
स्कॉलरशिप प्रोग्राम
1 ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन 80,000 रुपये प्रति वर्ष
2 नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज 1,50,000 रुपये प्रति वर्ष

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – आवेदन हेतु लिंक

फेलोशिप प्रोग्राम नाम आवेदन हेतु लिंक
1 जूनियर रिसर्च फेलोशिप इन साइंस, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज https://ugcnet.nta.nic.in/ (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) 
2 सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड https://frg.ugc.ac.in/ (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी)
स्कॉलरशिप प्रोग्राम
1 ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.canarabank.in 
2 नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in/ 

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज

Canara Bank Scholarship के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • पता प्रमाण
  • फोटो पहचान पत्र 
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं/12वीं/यूजी/पीजी/पीएचडी की अंकसूची और प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट आकार की फोटो 

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024, New Registration & Renewal | Apply Online 

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक के Scholarship and Fellowship Management Portal (SFMP) पर आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • केनरा बैंक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु सबसे पहले इसकी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (SFMP) पर जाएं।
  • पहले से पंजीकृत उपयोगकर्ता सीधे https://scholarship.canarabank.in/scholar/Login.aspx लिंक पर क्लिक करके या वैकल्पिक रूप से केनरा बैंक स्कॉलरशिप पोर्टल पर जा सकते हैं।

केनरा बैंक छात्रवृत्ति लॉगिन

  • नए यूजर्स को पोर्टल पर लॉगिन करने से पहले स्वयं को पंजीकृत करना होगा। 
  • New User-Registration बटन पर क्लिक करें 
  • अब पूछी गई जानकारी सही ढंग से भरें। 
  • अंत में रजिस्टर करें। 
  • यदि आप पहले से ही पंजीकृत हैं और अपना लॉगिन आईडी पासवर्ड भूल गए हैं तो Forget/Unlock Password लिंक पर क्लिक करें व आगे की प्रक्रिया का पालन कर नया पासवर्ड बनाएं।

  • विवरण दर्ज करके सेव करने पर, सफल पंजीकरण का सन्देश दिखाई देगा और लॉगिन विवरण आपकी पंजीकृत मेल आईडी पर प्राप्त होगा। अब प्राप्त आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें। अपने लिए उचित छात्रवृत्ति चुनें और ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र भरकर जमा करें।

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – अंतिम तिथि 

इच्छुक योग्य छात्रों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि की जानकारी इस प्रकार है।

फेलोशिप प्रोग्राम

(*अंतिम तिथि की सूचना उपलब्ध होने पर सूचित की जायेगी।)            

स्कॉलरशिप प्रोग्राम

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – महत्वपूर्ण लिंक

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – संपर्क विवरण

scholarship.ugc@canarabank.com 

फोन नंबर – 011-23387332/38

केनरा बैंक छात्रवृत्ति 2024-25 – FAQs

प्रश्न – केनरा बैंक स्कॉलरशिप (Canara Bank Scholarship) के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा?

उत्तर – छात्रों का चयन शैक्षिक व वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा।

प्रश्न – क्या केनरा बैंक स्कॉलरशिप आवेदन हेतु कोई शुल्क देना होगा?

उत्तर – नहीं, उपरोक्त किसी भी छात्रवृत्ति (Canara Bank Scholarship) हेतु आवेदन निःशुल्क है।

प्रश्न – मुझे छात्रवृत्ति लाभ कैसे प्राप्त होगा?

उत्तर – चयनित स्कॉलर्स को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण सीधे (DBT) के माध्यम से बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी।

प्रश्न – क्या छात्रवृत्ति नवीनीकरण का आवेदन करना अनिवार्य होता है?

उत्तर – हां, किसी भी योजना का लाभ जारी रखने हेतु शैक्षणिक वर्ष के पूरा होते ही नवीनीकरण आवेदन जमा करना अनिवार्य है।

प्रश्न – केनरा बैंक छात्रवृत्ति (Canara Bank Scholarship) की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर – प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भिन्न है। ऊपर लेख में दिए गए “अंतिम तिथि” भाग में जाकर तिथियाँ देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – ईशान उदय – पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना

You may also like