Home छात्रवृत्ति इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23, Complete List, Eligibility, Application Form

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23, Complete List, Eligibility, Application Form

by Sadhana Soni

शैक्षिक वर्ष 2022-23 के लिए विद्यार्थियों हेतु भारत में खेल के लिए कई स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इस लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सभी विद्यार्थी खिलाड़ियों को अपने आप को आगे ले जाने में मदद प्राप्त होगी। लेख में दी गई Sports Scholarship की जानकारी द्वारा आपको अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। Sports Scholarship का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप राशि, आवेदन लिंक व अन्य उपयोगी जानकारी का उल्लेख नीचे किया गया है। विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योग्यतानुसार आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23उद्देश्य

सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा स्पोर्ट्सपर्सन की राह में आने वाली विभिन्न कठिनाईयों को दूर कर मदद प्रदान करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन स्कॉलरशिप योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ी उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। सभी Sports Scholarship खेल में उनकी उपलब्धियों के आधार पर विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। इस लेख में आज हम विश्वविद्यालय / सरकार द्वारा खिलाड़ियों को उनकी शिक्षा का समर्थन करने के लिए दी जाने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। अगर आप भी एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो इस लेख में आगे बताई गई जानकारी ध्यान से पढ़ें।

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23संक्षिप्त विवरण 

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप Indian Sports Scholarship 2022-23
प्रदाता विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं
किसके लिए स्पोर्ट्स पर्सन के लिए
लाभ वित्तीय सहायता
वर्ष 2022-23

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 स्कॉलरशिप के नाम

  1. एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23
  2. कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन 2022-23
  3. ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2022-23
  4. ए ए आई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम इन इंडिया 2022-23
  5. इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन्स 2022
  6. एन आई एस डी नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप

1. एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 

एनएचपीसी लिमिटेड (विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में भारत सरकार का एक जलविद्युत बोर्ड) द्वारा उभरते खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्राप्त करने का एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। NHPC Sports Scholarship 2022-23 के तहत 16 खेलों जिसमें – फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स शूटिंग, क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, वॉलीबॉल, ब्रिज, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन और पैरा स्पोर्ट्स शामिल हैं। बताए गए इन 16 खेलों से सम्बंधित खिलाड़ी NHPC Sports Scholarship 2022-23 का लाभ ले सकेंगे।

2. कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन 2022-23

कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन एंड इंडिविजुअल्स का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को मूलभूत सहायता प्रदान करना है जो योग्य और मेधावी हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं । इस Sports Scholarship प्रोग्राम के माध्यम से उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ परामर्श और करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

3. ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2022-23

ओ एन जी सी Sports Scholarship स्कीम 2022-23, कॉरपोरेट स्पोर्ट्स डिवीजन, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा की गई एक पहल है, जो ऐसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो अपने संबंधित खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। इससे उन्हें अपने सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे युवा पीढ़ी को खेल गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरणा मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 30,000 रुपए तक की राशि प्राप्त होगी।

4. ए ए आई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम इन इंडिया 2022-23

ए ए आई Sports Scholarship स्कीम इन इंडिया 2022-23, स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा 14 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय विद्यार्थियों के लिए की गई एक पहल है। स्कॉलरशिप का उद्देश्य भारत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके ए ए आई में खेल को बढ़ावा देना है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति माह 16,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी।

5. इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन्स 2022

इंडियनऑयल Sports Scholarship स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन 2022, कर्मचारी सेवा विभाग (Employees service department), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा खेल के क्षेत्र में युवाओं को दिया जाने वाला एक अवसर है। स्कॉलरशिप दो श्रेणियों यानी ‘एलीट स्कॉलर’ और ‘स्कॉलर’ में दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को परिवर्तनीय पुरस्कार प्राप्त होंगे।

6. एन आई एस डी नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (NISD) द्वारा स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय स्तर पर खेल में सभी प्रतिभाशाली और उपलब्धि प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल Sports Scholarship प्रदान की जा रही है। इसका लाभ प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित विस्तृत जानकारी को पढ़ें।

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23योग्यता मानदंड

खेल के लिए उपलब्ध इन विभिन्न स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, जो विभिन्न Sports Scholarship के लिए अलग-अलग हैं। इन योग्यताओं को पूरा न कर पाने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए अयोग्य माने जाएंगे।

स्कॉलरशिप का नाम योग्यता मानदंड
एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 आयु सम्बन्धी मानदंड

·  14 से 19 वर्ष की आयु के बीच हो (जूनियर खिलाड़ियों के लिए)

· 14 से 24 वर्ष की आयु के बीच हो (पैरा-स्पोर्ट्स के लिए)

प्रदर्शन सम्बन्धी मानदंड

 एलीट वर्ग के स्कॉलर्स के लिए

· जूनियर या सीनियर स्तर पर (टीम गेम में) देश का प्रतिनिधित्व किया हो।

· राष्ट्रीय चैंपियनशिप में (व्यक्तिगत खेल में) जूनियर या सब-जूनियर या सेमीफाइनलिस्ट/फाइनलिस्ट में 1-5 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की हो।

·   भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) द्वारा जारी लाइसेंस / पीसीआई द्वारा 1-5 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग [पैरा-स्पोर्ट्स (व्यक्तिगत खेल) में]

स्कॉलर्स के लिए

·  जूनियर या सीनियर स्तर पर (टीम गेम में) राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया हो।

· राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जूनियर या सब-जूनियर या सेमीफाइनलिस्ट / फाइनलिस्ट में 6-15 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की हो। (व्यक्तिगत गेम में)

·  भारत की पैरालंपिक समिति (पीसीआई) द्वारा जारी लाइसेंस / पीसीआई द्वारा 6-15 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग [पैरा-स्पोर्ट्स (व्यक्तिगत खेल) में]

कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन  2022-23 · आवेदक ने पिछले 3 वर्षों में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।

·  राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष 500 में/राज्य रैंकिंग में शीर्ष 100 में स्थान होना चाहिए।

·  31 अगस्त 2022 को 9 से 20 वर्ष की आयु के बीच होना चाहिए।

·  पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

· एक स्पोर्ट्स कोच या किसी मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स बॉडी / फेडरेशन / अकादमी से संबद्ध होना चाहिए।

·  शतरंज, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, तैराकी, बैडमिंटन, साइकिल चलाना, जिमनास्टिक, मार्शल आर्ट, पावरलिफ्टिंग, दौड़ना आदि जैसे व्यक्तिगत खेल से सम्बंधित होना चाहिए।

ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2022-23 · आवेदक भारतीय नागरिक हो।

·  14 से 25 वर्ष की आयु का खिलाड़ी होना चाहिए (नोट – 1 अप्रैल 2022 को न्यूनतम 14 वर्ष की आयु पर विचार किया जाएगा। हालांकि, शतरंज, जिमनास्टिक और तैराकी में छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम आयु मानदंड 10 वर्ष होगा।)

· आवेदक स्कॉलरशिप अवधि के दौरान किसी अन्य संगठन से कोई स्कॉलरशिप / वजीफा प्राप्त न कर रहे हों।

ए ए आई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम इन इंडिया 2022-23 · 14 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं।

·  सब-जूनियर/जूनियर/सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, नेशनल स्कूल गेम्स 2019-20 और उसके बाद में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हों।

इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन्स 2022 ·  1 जून 2022 तक 13 वर्ष की आयु से अधिक और 19 वर्ष से कम आयु वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
एन आई एस डी नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप ·   आवेदक की आयु 8 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदक किसी भी एकल या टीम के खेल का खिलाड़ी होना चाहिए और वैध और स्वीकृत, ग्रामीण-शहरी – जिला – क्षेत्रीय – राज्य – राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं / चैंपियनशिप में शामिल होना चाहिए।

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 लाभ

स्कॉलरशिप का नाम स्कॉलरशिप राशि
एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 चयनित उम्मीदवारों को NHPC Sports Scholarship 2022-23 के तहत 3 साल की अवधि में 14,000 रुपए तक का मासिक वजीफा मिलेगा।
कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन  2022-23 2 साल के लिए प्रति वर्ष 75,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2022-23 चयनित खिलाड़ियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि निम्नानुसार होगी –

सब जूनियर – नेशनल लेवल पर (प्रतिमाह) 15,000 व इंटरनेशनल लेवल पर (प्रतिमाह) 20,000 रुपए

जूनियर – नेशनल लेवल पर (प्रतिमाह) 20,000 व इंटरनेशनल लेवल पर (प्रतिमाह) 25,000 रुपए

सीनियर – नेशनल लेवल पर (प्रतिमाह) 25,000 व इंटरनेशनल लेवल पर (प्रतिमाह) 30,000 रुपए

ए ए आई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम इन इंडिया 2022-23 14 साल से ऊपर और 18 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों के लिए – 12,000 रुपए प्रति माह।

18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के लिए – 16,000 रुपए प्रति माह।

इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन्स 2022 स्कॉलर्स के लिए – प्रतिवर्ष 15,000 रुपए का भत्ता तीन वर्षों तक।

‘एलीट स्कॉलर के लिए – प्रतिवर्ष 20,000 रुपए का भत्ता, तीन वर्षों तक।

एन आई एस डी नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप चयनित आवेदकों को उनकी नियमित शिक्षा और गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद के विकास के लिए न्यूनतम 6000/- (छह हजार) से अधिकतम 9000/- (नौ हजार) रुपए की Sports Scholarship राशि प्राप्त होगी।

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23अंतिम तिथि

इच्छुक उम्मीदवारों को Sports Scholarship का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना चाहिए। स्कॉलरशिप से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी निम्नलिखित है।

स्कॉलरशिप का नाम अंतिम तिथि
एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 19 दिसंबर 2022
कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन 2022-23 31 मार्च 2023
ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2022-23 27 मार्च 2023
ए ए आई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम इन इंडिया 2022-23 फरवरी
इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन्स 2022 जून
एन आई एस डी नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप जनवरी

इंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

स्कॉलरशिप का नाम एप्लीकेशन मोड ऑफिशियल वेबसाइट
एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022-23 ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजने के लिए पता –

मैनेजर (पीआर)/कॉर्पोरेट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर,कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, एनएचपीसी लिमिटेड, सेक्टर-33, फरीदाबाद, हरियाणा-121003

कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर स्पोर्ट्सपर्सन 2022-23 ऑनलाइन यहाँ क्लिक करें
ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2022-23 ऑनलाइन यहाँ क्लिक करें
ए ए आई स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम इन इंडिया 2022-23 ऑफलाइन यहाँ क्लिक करें
इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अपकमिंग स्पोर्ट्सपर्सन्स 2022 ऑनलाइन यहाँ क्लिक करें
एन आई एस डी नेशनल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप ऑनलाइन यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ेंकीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम

You may also like