Home छात्रवृत्ति लॉरियल बूस्ट 2023 – डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के छात्रों के लिए अवसर 
लॉरियल बूस्ट 2023

लॉरियल बूस्ट 2023 – डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन के छात्रों के लिए अवसर 

by Sadhana Soni

लॉरियल बूस्ट (L’Oréal BOOST 2023) प्रोग्राम, लॉरियल इंडिया द्वारा महत्वाकांक्षी वंचित युवाओं को सीखने का अवसर प्रदान करने की एक पहल है। इस प्रोग्राम के तहत डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। लॉरियल बूस्ट प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को महत्वपूर्ण कौशल प्रदान कर भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। 

लॉरियल बूस्ट का यह दूसरा संस्करण, जो कि पूरे भारत में लागू है। इसका उद्देश्य विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में लगातार होने वाले अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी हेतु आवश्यक कौशल और बहुमुखी प्रतिभा के साथ युवाओं को तैयार कर सशक्त बनाना है। 

 यह प्रभावी रूप से शैक्षणिक गतिविधियों से व्यावसायिक गतिविधियों की ओर जाने का एक अवसर है। 

इस कार्यक्रम के पात्र आवेदकों को निम्नलिखित अवसर प्राप्त होगा।

  • उद्योग विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन अपस्किलिंग वेबिनार में भाग ले सकेंगे। 
  • कौरसेरा पर 34 निःशुल्क पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त होगी। 
  • लॉरियल प्रोफेशनल्स से वन टू वन परामर्श (काउंसलिंग) प्राप्त होगा।

लॉरियल बूस्ट 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम लॉरियल बूस्ट 2023 
प्रदाता लॉरियल इंडिया
किसके लिए डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन

प्रोग्राम कर रहे विद्यार्थियों के लिए

लाभ
  • ऑनलाइन अपस्किलिंग वेबिनार में भाग लेने का अवसर
  • तीन महीने तक कौरसेरा पर 34 कोर्स का फ्री
  • अनलिमिटेड एक्सेस, सर्टिफिकेट, परामर्श व अन्य लाभ
आवेदन करने की अंतिम तिथि* 15 दिसंबर 2023
आवेदन Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
शैक्षणिक सत्र 2023-24 

लॉरियल बूस्ट 2023 – अंतिम तिथि 

L’Oréal BOOST 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस प्रोग्राम की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है।

नोट:– ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

लॉरियल बूस्ट 2023 – पात्रता मानदंड 

L’Oréal BOOST 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आईटीआई डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स, और प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत अंडर-ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम में अध्ययन कर रहा हो। 
  • या किसी ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन के बाद नौकरी प्राप्त की हो जो एनआईआरएफ सूची में शामिल नहीं है। ऐसे उम्मीदवारों के पास 5 वर्षों** से अधिक कार्य अनुभव नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

नोट:-

*उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो वर्तमान में स्नातक (ग्रेजुएशन) या स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएशन) के फाइनल (अंतिम) और प्री-फाइनल (अंतिम से पहले के) वर्षों में हैं। यानी वे विद्यार्थी जो –

 3-वर्षीय पाठ्यक्रम के दूसरे या तीसरे वर्ष में अध्ययन कर रहा हो। 

अथवा  4-वर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे या चौथे वर्ष मेंअध्ययन कर रहा हो। 

अथवा  5-वर्षीय संयुक्त स्नातक और मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम के चौथे या पांचवें वर्ष में अध्ययन कर रहा हो। 

अथवा, 2-वर्षीय मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में अध्ययन कर रहा हो।

**यदि आवेदक ने स्नातक या स्नातकोत्तर के दौरान या उससे पहले काम किया है, तो उसका कार्य अनुभव 5 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

लॉरियल बूस्ट 2023 – लाभ 

L’Oréal BOOST 2023 प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

उद्योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किए जाने वाले विस्तृत ऑनलाइन अपस्किलिंग वेबिनार/कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के आवश्यक विषय शामिल हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:

  • प्रोफेशनल नेटवर्किंग, पर्सनल ब्रांडिंग और इंटरव्यू स्किल्स  
  • रिज्यूमे मेकिंग (Resume Making) 
  • टाइम मैनेजमेंट  
  • कम्युनिकेशन स्किल्स  
  • और कई अन्य रोमांचक विषय

* दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज और कंपनियों से 5,800 से अधिक कोर्स, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट और डिग्री के साथ एक लर्निंग प्लेटफॉर्म का लाभ, तीन महीने तक कौरसेरा (Coursera) पर 34 कोर्स का निःशुल्क (फ्री) अनलिमिटेड एक्सेस।

*लॉरियल इंडिया के उद्योग विशेषज्ञों से विशेष वन-टू-वन परामर्श प्राप्त करने का अवसर।

* नोट:-

ऑनलाइन अपस्किलिंग वेबिनार में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को लॉरियल प्रोफेशनल के साथ वन-टू-वन मेंटरशिप के लिए चुने जाने और 3 महीने तक 34 पाठ्यक्रमों का अनलिमिटेड एक्सेस प्राप्त करने हेतु योग्यता-आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।

कौरसेरा पाठ्यक्रम जिनका एक्सेस चयनित लाभार्थियों को मिलेगा –

  • आवश्यक डिजिटल, ई-कॉमर्स और डेटा स्किल्स पर 11 पाठ्यक्रम
  • लोगों (पीपुल) के कौशल और आवश्यक व्यावसायिक कौशल पर 14 पाठ्यक्रम
  • सस्टेनेबिलिटी पर 5 पाठ्यक्रम
  • व्यावसायिक अंग्रेजी दक्षता पर 4 पाठ्यक्रम

लॉरियल बूस्ट 2023 – आवश्यक दस्तावेज़

L’Oréal BOOST 2023 के लिए आवेदन हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आयु प्रमाण दस्तावेज़ के साथ पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • पारिवारिक आय प्रमाण (फॉर्म 16ए, वेतन पर्ची या आय प्रमाण पत्र, आदि)
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
  • प्रवेश का प्रमाण/दस्तावेज यह बताने के लिए कि छात्र कौन सा कोर्स कर रहा है। (कॉलेज/संस्थान आईडी कार्ड/प्रवेश शुल्क रसीद, आदि)

लॉरियल बूस्ट 2023 – आवेदन प्रक्रिया 

L’Oréal BOOST 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

1. सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।

2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

लॉरियल बूस्ट 2023

3. सभी विवरण को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। 

4. अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।

5. ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।

6. इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।

7. अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।

लॉरियल बूस्ट 2023

8. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।

लॉरियल बूस्ट 2023

9. अब स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

10. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

लॉरियल बूस्ट 2023

11. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।

12. सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।

13. ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।

14. यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

15. इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉरियल बूस्ट 2023 – चयन प्रक्रिया

L’Oréal BOOST 2023 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों पर आधारित है। 

चरण 1: पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन)

कार्यक्रम में भागीदार बनने के लिए, भावी छात्रों को कार्यक्रम के ऑफिशियल वेबपेज पर दिए गए आवेदन लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

चरण 2: परीक्षा (टेस्ट)

आवेदकों को योग्यता आधारित परीक्षा देनी होगी, जो समय-समय पर आयोजित की जाएगी। आवेदकों को ऐसी परीक्षण तिथि चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो उनके शेड्यूल के अनुरूप हो।

चरण 3: तीन महीने के लिए 34 कौरसेरा पाठ्यक्रमों तक पहुंच

योग्यता-आधारित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन और पात्रता मानदंडों की पूर्ति के आधार पर अंतिम चयन निर्धारित किया जाएगा, उम्मीदवार को कौरसेरा पर 34 पाठ्यक्रम तीन महीने तक उपलब्ध रहेगी।

चरण 4: परामर्श

कुछ छात्रों को लोरियल पेशेवरों द्वारा वन टू वन परामर्श पाने का अवसर भी प्राप्त होगा।

लॉरियल बूस्ट 2023 – संपर्क विवरण  

L’Oréal BOOST 2023 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल व फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।  

फोन – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-308) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)

ईमेल – Loreal-boost@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – मैं बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। मुझे लॉरियल बूस्ट 2023 से कैसे लाभ होगा?

लॉरियल बूस्ट 2023 प्रोग्राम के माध्यम से भावी स्नातकों को एक अच्छा सीवी (रिज्यूमे) बनाने, नौकरी के लिए साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन और एक शैक्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान नेटवर्किंग के बारे में महत्वपूर्ण चीजें सीखने का विशेष मौका प्रदान किया जाता है। आयोजन के बाद, छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी अवसर मिलता है। साथ ही, यदि छात्र योग्यता-आधारित परीक्षा पास कर लेते हैं, तो वे तीन महीने के लिए कौरसेरा पर 34 विशेष पाठ्यक्रमों तक निःशुल्क पहुंच (एक्सेस) प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न – मैं लॉरियल इंडिया में उद्योग विशेषज्ञों के साथ व्यक्तिगत परामर्श सत्र और कौरसेरा पाठ्यक्रमों तक निःशुल्क पहुंच के लिए कैसे योग्यता प्राप्त कर सकता हूं? 

जब उम्मीदवार को लॉरियल बूस्ट 2023 के प्राप्तकर्ता के रूप में चुन लिया जाएगा, तो उन्हें लॉरियल इंडिया के पेशेवरों द्वारा आयोजित एक अपस्किलिंग वेबिनार में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। वेबिनार के बाद, प्रतिभागियों को उद्योग विशेषज्ञों के साथ वन टू वन परामर्श लेने मौका मिलेगा और 34 कौरसेरा पाठ्यक्रमों तक तीन महीने की लागत-मुक्त, अप्रतिबंधित पहुंच का लाभ मिलेगा, बशर्ते छात्र योग्यता-आधारित विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण हो।  

प्रश्न – क्या इस अपस्किलिंग और मेंटरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन हेतु  कोई न्यूनतम प्रतिशत आवश्यक है?

नहीं, L’Oréal BOOST 2023 कार्यक्रम में पात्रता के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता नहीं है। आवेदक वर्तमान में डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हो। हालाँकि, अपने पाठ्यक्रम के अंतिम एक या दो वर्षों के छात्रों को चयन प्रक्रिया के दौरान प्राथमिकता मिलेगी। इसके अतिरिक्त, पात्र होने के लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – भारत में ग्रामीण छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के अवसर 2023 – सफलता के मार्ग

You may also like

1 comment

Comments are closed.