Home छात्रवृत्ति एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023, फॉर्म व आवेदन प्रक्रिया

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023, फॉर्म व आवेदन प्रक्रिया

by Sadhana Soni

एनएचपीसी लिमिटेड (विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में भारत सरकार का एक जलविद्युत बोर्ड) द्वारा उभरते खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्राप्त करने का एक अवसर प्रदान किया जा रहा है। NHPC Sports Scholarship 2023 के तहत 16 खेलों जिसमें – फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स शूटिंग, क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, वॉलीबॉल, ब्रिज, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन और पैरा स्पोर्ट्स शामिल हैं। बताए गए इन 16 खेलों से सम्बंधित खिलाड़ी NHPC Sports Scholarship 2023 का लाभ ले सकेंगे।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022 के लिए सम्पूर्ण जानकारी हेतु लेख को अंत तक पढ़ें। लेख में NHPC Sports Scholarship 2022-23 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों, लाभ, पात्रता मानदंड और आवेदन की चरणवार प्रक्रिया की जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है, जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे व अन्य जानकारी से संबंधित विवरण देख सकते हैं।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023उद्देश्य

NHPC Sports Scholarship 2023 का मुख्य उद्देश्य होनहार उभरते खिलाड़ियों को एनएचपीसी खेल छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है। NHPC Sports Scholarship 2023 की मदद से खिलाड़ियों को पैसों की कमी के चलते चिंता करने की जरूरत नहीं है। आवेदक खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में प्राप्त की गई योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकेंगे।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023 संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2022
प्रदाता जलविद्युत बोर्ड, भारत सरकार
किसके लिए 14 से 24 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिए
लाभ 14000 रुपए तक की स्कॉलरशिप
अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2022
आवेदन का मोड ऑफलाइन

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023महत्वपूर्ण तिथियाँ

NHPC Sports Scholarship 2022-23 का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आपका आवेदन अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2022 से पहले दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए। उपरोक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023योग्यता मानदंड

NHPC Sports Scholarship 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

आयु सम्बन्धी मानदंड

  • 14 से 19 वर्ष की आयु के बीच हो (जूनियर खिलाड़ियों के लिए)
  • 14 से 24 वर्ष की आयु के बीच हो (पैरा-स्पोर्ट्स के लिए)

01.12.2022 तक 14-19 वर्ष तक के आयु वर्ग में आने वाले जूनियर खिलाड़ी आवेदन के पात्र होंगे यानि 01.12.2003 या उसके बाद और 01.12.2008 को या उससे पहले पैदा हुए खिलाड़ी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

01.12.2022 तक 14-24 वर्ष तक की आयु वाले पैरा स्पोर्ट्स के खिलाड़ी आवेदन के पात्र होंगे, यानि 01.12.1998 या उसके बाद और 01.12.2008 को या उससे पहले पैदा हुए खिलाड़ी पैरा स्पोर्ट्स श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

प्रदर्शन सम्बन्धी मानदंड

      एलीट वर्ग के स्कॉलर्स के लिए

  • जूनियर या सीनियर स्तर पर (टीम गेम में) देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • राष्ट्रीय चैंपियनशिप में (व्यक्तिगत खेल में) जूनियर या सब-जूनियर या सेमीफाइनलिस्ट/फाइनलिस्ट में 1-5 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की हो।
  • भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) द्वारा जारी लाइसेंस / पीसीआई द्वारा 1-5 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग [पैरा-स्पोर्ट्स (व्यक्तिगत खेल) में]

       स्कॉलर्स के लिए

  • जूनियर या सीनियर स्तर पर (टीम गेम में) राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जूनियर या सब-जूनियर या सेमीफाइनलिस्ट / फाइनलिस्ट में 6-15 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की हो। (व्यक्तिगत गेम में)
  • भारत की पैरालंपिक समिति (पीसीआई) द्वारा जारी लाइसेंस / पीसीआई द्वारा 6-15 के बीच राष्ट्रीय रैंकिंग [पैरा-स्पोर्ट्स (व्यक्तिगत खेल) में]

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023  – स्कॉलरशिप राशि 

चयनित उम्मीदवारों को NHPC Sports Scholarship 2023 के तहत 3 साल की अवधि में 14,000 रुपए तक का मासिक वजीफा मिलेगा।

केटेगरी स्टाइपेंड – प्रथम वर्ष (रुपए में) स्टाइपेंड – द्वितीय वर्ष (रुपए में) स्टाइपेंड – तृतीय वर्ष (रुपए में)
स्कॉलर 9,000 10,000 11,000
एलीट स्कॉलर 12,000 13,000 14,000
  • स्पोर्ट्स किट खरीदने के लिए ओरिजनल बिल जमा करने पर हर साल प्रत्येक स्कॉलर को अधिकतम 5,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अधिकतम 6 स्कॉलर्स (केवल व्यक्तिगत/एकल खेल) के लिए डीए/यात्रा/होटल आवास/वाहन आदि के लिए एक वर्ष में अधिकतम 48,000 रुपए की राशि ओरिजनल बिलों के आधार पर दिए जाने के प्रावधान है।

नोट – टीम खेलों में डीए/यात्रा/होटल आवास/वाहन आदि के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023 – खेल के आधार पर स्कॉलरशिप की संख्या

NHPC Sports Scholarship 2022-23 दो श्रेणियों में दी जाएगी अर्थात “एलीट स्कॉलर” और “स्कॉलर”। एकल (इंडिविजुअल) खेल व समूह (टीम) खेल की सूची नीचे दी गई है। किस खेल के लिए स्कॉलरशिप की संख्या कितनी है यह भी सूची में दर्शाया गया है।

संख्या क्रमांक एकल (इंडिविजुअल) खेल समूह (टीम) खेल स्कॉलरशिप की संख्या (प्रत्येक खेल के लिए)
1 तीरंदाजी फुटबॉल 2
2 एथलेटिक्स कबड्डी 2
3 शूटिंग हॉकी 2
4 बॉक्सिंग क्रिकेट 2
5 तैराकी वॉलीबॉल 2
6 कुश्ती ब्रिज 2
7 टेबल टेनिस, 2
8 शतरंज 2
9 बैडमिंटन 2
10 पैरा स्पोर्ट्स 2

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023 – आवश्यक दस्तावेज़

NHPC Sports Scholarship 2023 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदक को आवेदन से पहले ही सारे दस्तावेज तैयार कर लेना चाहिए।

  • ध्यान पूर्वक भरे हुए आवेदन पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर, उस संस्थान/विद्यालय के प्रमुख/प्रिंसिपल द्वारा की गई अनुशंसा जहां आवेदक अध्ययन कर रहा है या संबंधित खेल के राज्य संघ/राष्ट्रीय संघ के सचिव के हस्ताक्षर, नाम, पदनाम और मुहर लगी होनी चाहिए।
  • जन्म तिथि के प्रमाण की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी।
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र / परिणाम / दस्तावेजों आदि की फोटोकॉपी।
  • यदि आवेदक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित है, तो राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण पत्र की एक कॉपी।
  • यदि आवेदक एनएचपीसी कर्मचारी का पुत्र/पुत्री है, तो आवेदक को अपने माता-पिता के पहचान पत्र की एक प्रति जमा करनी होगी।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023 – स्कॉलरशिप कार्यकाल और प्रदर्शन

आप नीचे दिए गए बिंदुओं से NHPC Sports Scholarship 2023 की अवधि और प्रदर्शन की जांच कर सकते हैं।

  • NHPC Sports Scholarship 2023 के लिए आवेदक के चयन के बाद, स्कॉलरशिप अवधि के दौरान स्कॉलरशिप प्राप्तकर्ता की आयु पर ध्यान दिए बिना खेल स्कॉलरशिप की अवधि 3 वर्ष की होगी।
  • NHPC Sports Scholarship 2023 की एक वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद जूनियर/सब-जूनियर के लिए राज्य स्तर/राष्ट्रीय स्तर और अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन/उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। उसी के आधार पर खेल छात्रवृत्ति को दूसरे वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा। तीसरे वर्ष के लिए स्कॉलरशिप को बढ़ाये जाने का निर्णय दूसरे वर्ष में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित होगा।
  • यदि पहले वर्ष में किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो एनएचपीसी चयनित खिलाड़ी (स्कॉलर) को दी गई छात्रवृत्ति को समाप्त कर सकता है। उपरोक्त के स्थान पर नये खिलाड़ी का चयन किया जायेगा।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023 – नियम और शर्तें

NHPC Sports Scholarship 2023 के लिए नियम और शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • NHPC Sports Scholarship 2023 के तहत चयनित खिलाड़ी खेल गतिविधि के लिए किसी भी अन्य स्रोत से कोई अन्य छात्रवृत्ति/वित्तीय सहायता/वजीफा प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा और न ही वह दो खेलों के लिए दोहरा लाभ प्राप्त कर सकता है। हालांकि, सीएमडी और एनएचपीसी के अनुमोदन से विशेष परिस्थितियों में इसमें विचार किया जा सकता है।
  • यदि किसी विशेष खेल में दी जाने वाली स्पॉन्सरशिप की तय संख्या से अधिक योग्य आवेदक हैं, तो वरीयता क्रम निम्नानुसार होगा:-

(i) आवेदक जो एनएचपीसी कर्मचारी का वार्ड (पुत्र/पुत्री) है।

(ii) एनएचपीसी परियोजनाओं के परियोजना प्रभावित परिवारों से आवेदक, इस संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आधार पर ।

(iii) एलीट(उत्कृष्ट) स्कॉलर्स श्रेणी के लिए योग्य आवेदक।

(iv) आवेदक को प्राप्त होने वाले लाभ –

क) प्रथम रैंक की अधिकतम संख्या/स्वर्ण पदक

ख) द्वितीय रैंक की अधिकतम संख्या/रजत पदक

ग) तीसरी रैंक की अधिकतम संख्या/कांस्य ।

(v) अधिक उम्र के आवेदक को कम उम्र के आवेदक की तुलना में वरीयता मिलेगी।

  • एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलर्स को रोजगार देने के लिए एनएचपीसी की ओर से कोई बाध्यता नहीं है।
  • एनएचपीसी का प्रबंधन समय-समय पर निर्धारित खेल छात्रवृत्ति राशि में संशोधन कर सकता है।
  • NHPC Sports Scholarship 2023 की उपलब्धता की घोषणा करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर इच्छुक स्पोर्ट्स स्कॉलर्स से आवेदन आमंत्रित करके छात्रवृत्ति के लिए स्पोर्ट्स स्कॉलर्स का चयन किया जाएगा।
  • संबंधित खेल प्राधिकरण द्वारा जारी अनुपयुक्त राष्ट्रीय/राज्य स्तर के स्पोर्ट्स स्कॉलर्स की स्थिति की प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन उपयुक्त प्राधिकारी/संस्थान (जैसे संस्थान/स्कूल के प्रमुख/प्राचार्य) द्वारा भेजा जाएगा और उसके द्वारा अनुशंसित किया जाएगा। .
  • सभी खेल छात्रवृत्ति तीन साल की अवधि के लिए बिना किसी विस्तार (आगे बढ़ाए जाने) के होगी और खिलाड़ी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में बंद कर दी जाएगी। एनएचपीसी बिना किसी सूचना या कारण बताए किसी भी समय छात्रवृत्ति वापस ले सकती है।
  • स्पोर्ट्स स्कॉलर्स को टूर्नामेंट के समापन के तुरंत बाद अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट आवश्यक प्रेस क्लिपिंग के साथ संस्थान के प्रमुख/प्रिंसिपल या अपने राष्ट्रीय/राज्य संघ के माध्यम से प्रस्तुत करनी होगी।
  • स्पोर्ट्स स्कॉलर्स को टूर्नामेंट में खेलते समय और भाग लेते समय एनएचपीसी लोगो के साथ टी-शर्ट और ट्रैक सूट पहनना होगा। वे अभ्यास और टूर्नामेंट के दौरान लोगो के साथ किट बैग भी साथ रखेंगे।
  • खेल छात्रवृत्ति आवेदकों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के समय एक उपक्रम (अनुबंध I) और एनओसी (अनुबंध II) पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी।
  • किसी भी खेल में असाधारण रूप से प्रतिभाशाली/संभावित स्पोर्ट्स स्कॉलर्स, जैसा कि ऊपर सूचीबद्ध है, उम्र को पूरा न करने पर पात्रता मानदंड पर सीएमडी, एनएचपीसी के अनुमोदन से विचार किया जा सकता है।

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023 – आवेदन प्रक्रिया

NHPC Sports Scholarship 2023 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। आवेदन ऑफलाइन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेना होगा।
  • अब फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • फिर अंत में, आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेजें।

मैनेजर (पीआर)/कॉर्पोरेट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर

कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट,

एनएचपीसी लिमिटेड,

सेक्टर-33, फरीदाबाद, हरियाणा-121003

चयन प्रक्रिया व महत्वपूर्ण लिंक

  • निर्धारित समय के भीतर प्राप्त सभी आवेदनों पर एनएचपीसी द्वारा गठित समिति विचार करके योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी।
  • NHPC Sports Scholarship 2023  गाइडलाइन पी डी एफ लिंक – यहाँ क्लिक करें 
  • NHPC एप्लीकेशन फॉर्म लिंक – यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंइंडियन स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 2023, COMPLETE LIST, ELIGIBILITY, APPLICATION FORM

You may also like