Home छात्रवृत्ति उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: मेधावी और योग्य ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु वित्तीय सहायता
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: मेधावी और योग्य ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु वित्तीय सहायता

by Sadhana Soni

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की एक पहल है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में मेधावी और योग्य ट्रांसजेंडर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस छात्रवृत्ति के तहत, ट्रांसजेंडर छात्र जो वर्तमान में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत हैं या किसी सरकारी/निजी ओपन स्कूल या ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं, वे आवेदन कर सकते हैं और 60,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड: एक संक्षिप्त परिचय!

Table of Contents

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) लिमिटेड देश के अग्रणी लघु वित्त बैंकों में से एक है। एक बड़े पैमाने पर बाजार बैंक के रूप में, यह वित्तीय और डिजिटल समावेशन के अंतर्गत दूर-दराज अथवा कम सेवा प्राप्त क्षेत्रों की पहुँच को बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है।

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25
किसके द्वारा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
किसके लिए कक्षा 9 से स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु
लाभ शैक्षिक स्तर के आधार पर 60,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति
आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25 

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: अंतिम तिथि

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2024  तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। 

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) – मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: पात्रता 

इस स्कॉलरशिप (Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship 2024-25) के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • वे सभी ट्रांसजेंडर छात्र जो वर्तमान में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत हैं या किसी सरकारी/निजी ओपन स्कूल या ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक/स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं। 
  • छात्र को पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 10,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सभी भारतीय छात्र आवेदन के पात्र हैं।

(नोट: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और बड्डी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे भाग लेने के पात्र नहीं हैं।)

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25:  लाभ

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 के अंतर्गत चयनित छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।  

  • कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए: 24,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति
  • यूजी/पीजी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए: 60,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति

(नोट: छात्रवृत्ति निधि का उपयोग परीक्षा शुल्क, प्रवेश शुल्क और ट्यूशन फीस सहित शैक्षणिक-संबंधित खर्चों के लिए किया जा सकता है।)

सिटी एनसीपीए स्कॉलरशिप फॉर यंग म्यूजीशियन्स 2024-26 – संगीत के क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु अवसर

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: आवश्यक दस्तावेज

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 (Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship 2024-25)  हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/पिछले वर्ष की मार्कशीट (जैसा लागू हो)
  • सरकार द्वारा जारी पता प्रमाण (आधार कार्ड)
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश का प्रमाण (कॉलेज/स्कूल आईडी कार्ड, शैक्षणिक शुल्क रसीद)
  • किसी भी शैक्षणिक-संबंधित व्यय रसीदों की प्रति जैसे परीक्षा शुल्क, प्रवेश शुल्क, ट्यूशन शुल्क
  • परिवार की आय का प्रमाण जैसे आईटीआर, वेतन पर्ची, संबंधित सरकारी प्राधिकरण द्वारा आय प्रमाण पत्र, आदि।
  • आवेदक या माता-पिता का बैंक खाता विवरण
  • ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र
  • नाबालिगों (18 वर्ष से कम) के मामले में (वरीयता क्रम में):
    • सरकार द्वारा जारी ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड
    • छात्र की ट्रांसजेंडर स्थिति की पुष्टि करने वाला स्कूल/कॉलेज से पत्र/प्रमाण पत्र
    • छात्र जिस एनजीओ से जुड़ा है, उसका पत्र/प्रमाण पत्र (यह मानते हुए कि एनजीओ अभिभावक के रूप में कार्य कर रहा है)।
    • प्रमुख विषयों (18 वर्ष और उससे अधिक) के मामले में (वरीयता क्रम में):
    • सरकार द्वारा जारी ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड
  • छात्र की ट्रांसजेंडर स्थिति की पुष्टि करने वाला स्कूल/कॉलेज से पत्र/प्रमाणपत्र
  • एनजीओ से पत्र/प्रमाणपत्र
  • स्व-घोषणा
  • प्रमाण के रूप में एनजीओ पत्र (यदि छात्र किसी एनजीओ में रहते हैं)
  • हाल की तस्वीर

वास्तविक प्रमाणपत्र (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) – उपयोग, प्रकार एवं बनाने की प्रक्रिया!

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: आवेदन प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप  (Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship 2024-25) के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं हैतो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करेंयोग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैंतो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

दीन दयाल स्पर्श योजना – डाक टिकट संग्रह एवं अनुसंधान हेतु छात्रवृत्ति प्रोत्साहन

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप (Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship 2024-25)  से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-341) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक (आईएसटी)

ईमेल –  ujjivanscholarship@buddy4study.com

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25: FAQs

प्रश्न – उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर – उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए स्कॉलर का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। इसमें नीचे दिए गए विवरण के अनुसार एक बहु-चरणीय प्रक्रिया शामिल है:

  • शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर आवेदकों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग
  • टेलीफोन पर साक्षात्कार के बाद दस्तावेज़ सत्यापन
  • स्कॉलरशिप प्रदाता द्वारा स्कॉलर्स का चयन 

प्रश्न – यदि मेरा चयन हो जाता है तो मुझे छात्रवृत्ति राशि कैसे मिलेगी?

उत्तर – छात्रवृत्ति वार्षिक आधार पर विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।

प्रश्न – उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर – उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024  है।

प्रश्न – बालिग ट्रांसजेंडर होने की स्थिति में मुझे क्या प्रमाण देना होगा?

उत्तर – इच्छुक आवेदकों को प्रमाण के रूप में अपनी ट्रांसजेंडर स्थिति की पुष्टि करने वाला स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी पत्र/प्रमाणपत्र या सरकार द्वारा जारी ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

प्रश्न – मैं 10वीं कक्षा का एक छात्र हूँ, मुझे कितनी स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी?

उत्तर –   9 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 24,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति राशि का प्रावधान है।

प्रश्न – मैं ट्रांसजेंडर छात्र नहीं हूँ, क्या मैं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – नहीं, यह स्कॉलरशिप केवल ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें – यूपी प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मेट्रिक 2024-25: अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति

You may also like