देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की मेधावी छात्राओं हेतु वर्ष 2018-19 से लागू की गई है। इसके तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/ स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के माध्यम से लाभान्वित होने वाले विशेष पिछड़ा वर्ग इस प्रकार हैं।
- बंजारा, बालदिया, लबाना
- गाडिया-लोहार, गाढोलिया
- गूजर, गुर्जर
- रायका, रैबारी देबासी
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना |
प्रदाता | राजस्थान सरकार |
किसके लिए | 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तम अंक लाने वाली मेधावी छात्राएं |
लाभ | मुफ्त स्कूटी व प्रोत्साहन राशि |
आवेदन की अंतिम तिथि* | परीक्षा परिणाम आने के बाद जुलाई से अगस्त माह के मध्य |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – उद्देश्य
इस योजना (Devnarayan Free Scooty Scheme) का उद्देश्य राजस्थान की छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय गुर्जर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमें प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराना तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – अंतिम तिथि
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सामान्यतः परीक्षा परिणाम आने के बाद जुलाई से अगस्त माह के मध्य जारी की जाती है। नवीनतम जानकारी के लिए लेख के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – लाभ
राजस्थान की विशेष पिछडे वर्ग की वे छात्राऐं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं, तथा राजस्थान स्थित राजकीय महाविद्यालयों, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक डिग्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, उनके बीच 1000 निःशुल्क स्कूटी वितरित की जाएगी।
नियमित अध्ययनरत छात्राओं को 12वीं में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। शेष छात्राओं के आवेदन पत्रों को प्रोत्साहन राशि हेतु स्वीकार कर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाएगी। यदि पूर्ण प्रयास करने के उपरान्त भी राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन पूर्ण/सही प्राप्त नहीं होते है, तो जितने आवेदन कम प्राप्त होंगे उतनी स्कूटी वरीयता सूची के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए स्वीकृत की जा सकेगी।
स्कूटी वितरण के साथ एक वर्ष का बीमा, दो लीटर पेट्रोल (एक बार ही) तथा छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
राजस्थान मूल की विशेष पिछडे वर्ग की वे छात्राएँ जो राजस्थान के राजकीय महाविद्यालय, राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित अध्ययनरत है, और कक्षा 12वीं में स्कूटी स्वीकृति की वरीयता सूची में नहीं आ पाई हैं उन्हें, निम्नलिखित लाभ बतोर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- स्नातक प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः पूर्णतया 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर क्रमशः प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में रु.10,000 (रु. दस हजार मात्र)
- स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (पी०जी० डिग्री प्रवेश वर्ष) में रु.20,000 (रु. बीस हजार मात्र) वार्षिक
- स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में पूर्णतया 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में रू.20,000 (बीस हजार मात्र) वार्षिक
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2024-25 – प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – पात्रता
- आवेदक विशेष पिछड़े वर्ग से आने वाली राजस्थान की मूल निवासी छात्रा होना चाहिए तथा राजकीय महाविद्यालय/राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
- छात्रा के माता-पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय रू.2,00,000 (रु. दो लाख) से कम होनी चाहिए।
- योजना का लाभ अविवाहित, विवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता छात्राओं को दिया जाएगा।
- जिन छात्राओं को देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता या अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति मिल रही है, उन्हें इस योजना के तहत स्कूटी/प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी।
- 12वीं कक्षा तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष सहित स्नातक अन्तिम वर्ष एवं नियमित स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अन्तराल (गेप) होने पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज
- महाविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा रसीद की स्व-प्रमाणित प्रति।
- पिछली कक्षा की अंकतालिका की स्व-प्रमाणित प्रति।
- मूल निवास प्रमाण पत्र स्व-प्रमाणित प्रति।
- जाति प्रमाण पत्र (विशेष पिछडे वर्ग) की स्व-प्रमाणित प्रति।
- छात्रा के माता-पिता/पति, अभिभावक/संरक्षक का वार्षिक आय प्रमाण-पत्र (छः माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)। माता-पिता नहीं होने/पति नहीं होने/परित्यक्ता होने संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही अभिभावक/संरक्षक का आय प्रमाण-पत्र मान्य होगा।
- छात्रा के राष्ट्रीयकृत बैंक बचत खाता पासबुक की स्व-प्रमाणित प्रति जिसमें आईएफएससी कोड स्पष्ट अंकित हो।
- आधार कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रति।
- भामाशाह कार्ड, बिना भामाशाह कार्ड के Online आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
- शपथ पत्र जिसमें यह स्पष्ट हो कि लाभार्थी अन्य किसी प्रकार की छात्रवृति/योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रही है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना – आवेदन प्रक्रिया
- पात्र विशेष पिछड़े वर्ग की छात्राओं को https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पर जाकर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा।
प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की आवश्यक जाँच कर प्रत्येक छात्रा का नाम, पिता का नाम, कक्षा, संकाय, पता, प्राप्तांक प्रतिशत अंकित करते हुए उन्हें प्रमाणित एवं हस्ताक्षर कर जिले के नोडल अधिकारी को ऑनलाईन (Forward) करेगें।
इसके बाद जिला नोडल अधिकारी समस्त दस्तावेज, वर्णित तथ्यों की जांच एवं सत्यापन करने के बाद आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग, जयपुर में निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन (Forward) करेंगे।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024-25 – भुगतान प्रक्रिया
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग, जयपुर में जिला नोडल अधिकारी से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों की जाँच करेंगे, इसके बाद राजकीय महाविद्यालयों के डिग्री प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत विशेष पिछड़े वर्ग की छात्राओं की 12वीं कक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के अनुसार वरीयता सूची बनाकर प्रथम 1000 छात्राओं को स्कूटी स्वीकृत की जाएगी। शेष छात्राओं के आवेदन पत्रों पर नियमानुसार प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाएगी।
स्नातक डिग्री में नियमित अध्ययनरत प्रथम वर्ष, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर डिग्री में नियमित अध्ययनरत छात्राओं के सही आवेदन पत्रों पर प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर बैंक खातों के माध्यम से भुगतान संबंधी कार्यवाही की जाएगी।
आय प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में
आय परीक्षण के मामले में अविवाहित छात्रा के लिए माता-पिता/अभिभावक एवं स्वयं छात्रा तथा विवाहित छात्रा के लिए पति एवं स्वयं छात्रा, विधवा एवं परित्यक्ता छात्रा की स्थिति में संरक्षक/अभिभावक एवं स्वयं छात्रा की आय को निम्नांकित बिन्दु अनुरूप आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत अनिवार्य है।
(1) वेतन भोगी कर्मचारी आय का प्रमाण पत्र (फार्म नं. 16) नियोक्ता अधिकारी से प्राप्त कर संलग्न करें।
(2) पेंशन भोगी कर्मचारी पेंशन आदेश की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें साथ ही पेंशन एवं मंहगाई भत्तों का प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
(3) अन्य स्त्रोतों से आय के मामलों में आयकर लगने वाले व्यक्ति को आयकर विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त कर संलग्न करना अनिवार्य है, जिसमें गत वर्ष की वास्तविक आय दर्शायी जानी चाहिए।
(4) वेतन/पेंशन भोगी कर्मचारियों के अलावा सभी को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशानुसार निर्धारित प्रपत्र में आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
नोट- (1) ऑनलाईन आवेदन पत्र में जांच उपरान्त (महाविद्यालय/जिला नोडल अधिकारी /आयुक्तालय) पाई गई कमी की पूर्ति दी गई अवधि में छात्रा द्वारा नही करने पर आवेदन निरस्त होगा। जिसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्रा/अभिभावक का होगा।
(2) छात्रा को स्वीकृत स्कूटी का रजिस्ट्रेशन की दिनांक से तीन वर्ष तक विक्रय नहीं किया जा सकेगा।
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQS)
प्रश्न – देवनारायण स्कूटी योजना क्या है?
उत्तर – राजस्थान सरकार ने राज्य में छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और राज्य की महिला साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना शुरू की है।
प्रश्न – राजस्थान की कौन-कौन सी योजनाएं निःशुल्क स्कूटी प्रदान करती हैं?
उत्तर – देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना व कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी वितरित करने का प्रावधान है। ये दोनों ही योजनाएं राजस्थान की हैं।
प्रश्न – क्या स्कूटी योजना के लिए लड़के भी आवेदन कर सकते हैं ?
उत्तर – नहीं, यह योजनाएं केवल लड़कियों के लिए हैं।
प्रश्न – देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2025-26 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?
उत्तर – देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2025-26 के लिए आवेदन संभवतः जुलाई से अगस्त 2025 के बीच शुरू होंगे।
प्रश्न – क्या फ्री स्कूटी योजना (Free Scooty Scheme) का लाभ कोई भी छात्रा ले सकती है?
उत्तर – हाँ, योजना से जुड़े पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली कोई भी छात्रा फ्री स्कूटी योजना का लाभ ले सकती है।
यह भी पढ़ें – कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना