Home छात्रवृत्ति वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) एवं ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु ₹75,000 तक की छात्रवृत्ति राशि
वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 - ₹75,000 तक की छात्रवृत्ति

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) एवं ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु ₹75,000 तक की छात्रवृत्ति राशि

by Sadhana Soni

वेस्टर्न डिजिटल कंपनी द्वारा शुरू किए गए वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 का उद्देश्य उपेक्षित समुदायों के छात्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस छात्रवृत्ति पहल के अंतर्गत वेस्टर्न डिजिटल कंपनी STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) से संबंधित विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत दिव्यांग (PwD) एवं ट्रांसजेंडर छात्रों को 75,000 तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान करती है। यह छात्रवृत्ति शैक्षणिक तथा रहने के ऊपर किये गए व्यय को कवर करती है। STEM परिदृश्य को विविधतापूर्ण बनाती है तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषय में अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करती है।

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
किसके द्वारा वेस्टर्न डिजिटल
किसके लिए दिव्यांग (PwD) एवं ट्रांसजेंडर छात्रों हेतु
लाभ 75,000 तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25 

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स 2024-25 – प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का शिक्षणपोषण

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: अंतिम तिथि

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2024  तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। 

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

ओकनॉर्थ एसटीईएम स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम 2024-25, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार की छात्राओं हेतु वित्तीय सहायता

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: पात्रता 

Western Digital Scholarship Program 2024-25  के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) से संबंधित क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत दिव्यांग (PwD) और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए उपयुक्त है।
  • सभी भारतीय छात्र आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदकों को कक्षा 12वीं या उनके पिछले सेमेस्टर या पिछली कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • वेस्टर्न डिजिटल और बड्डी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: लाभ

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत चयनित छात्रों को एकमुश्त छात्रवृत्ति के रूप में 75,000 तक की राशि प्राप्त होगी। 

(नोट: छात्रवृत्ति 100% शैक्षणिक व्यय के लिए है, जिनमें ट्यूशन शुल्क, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, पुस्तकें, रहने का खर्च – छात्रावास शुल्क, मेस शुल्क, वर्दी, आदि, उपकरण – लैपटॉप, मोबाइल, उपकरण आदि तथा मासिक भत्ता शामिल हैं।)

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, फोटोग्राफी में भविष्य निर्माण के अवसर

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: आवश्यक दस्तावेज

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 (Western Digital Scholarship Program 2024-25)  हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • संस्था में वर्तमान प्रवेश का प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था आईडी कार्ड)
  • पिछली कक्षा/सेमेस्टर की अंकसूची
  • शैक्षणिक वर्ष के लिए शुल्क संरचना के साथ-साथ शैक्षिक व्यय (ट्यूशन शुल्क, छात्रावास शुल्क, पुस्तकें, आदि) के भुगतान की रसीदें
  • कॉलेज से प्राप्त वास्तविक पत्र जिसमें आवेदक द्वारा एक शैक्षणिक वर्ष/वार्षिक चक्र में किए गए कुल शुल्क/खर्चों का विवरण हो
  • कक्षा 12 की अंकसूची
  • पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • बैंक पासबुक
  • ट्रांसजेंडर और शारीरिक दिव्यांगता का दस्तावेज़ प्रमाण

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: आवेदन प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप  (Western Digital Scholarship Program 2024-25) के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं हैतो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करेंयोग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैंतो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप 2024-25, कक्षा 9 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों के लिए अवसर

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप (Western Digital Scholarship Program 2024-25से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन- 354) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक (आईएसटी)

ईमेल –  westerndigitalscholarship@buddy4study.com

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25FAQs

प्रश्न – वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 (Western Digital Scholarship Program 2024-25) के लिए क्या चयन प्रक्रिया निर्धारित है?

उत्तर – आवेदकों को एक बहु-चरणीय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसमें निम्नलिखित जानकारी देनी होगी:

  • व्यक्तिगत विवरण
  • शैक्षणिक विवरण
  • दस्तावेज
  • संदर्भ

लिंग, योग्यता, पारिवारिक आवश्यकताओं, संकट आदि के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा अपनी आकांक्षाओं के बारे में व्यक्तिपरक प्रश्नों का उत्तर देना होगा। टेलीफोन/वीडियो रिकॉर्ड पर की गई बातचीत के आधार पर दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 

शीर्ष रैंकिंग वाले चयनित छात्रों की प्रोफ़ाइल छात्रवृत्ति प्रदाता के साथ साझा की जाएगी।

छात्रवृत्ति प्रदाता से अंतिम स्वीकृति के बाद स्कॉलर्स की घोषणा की जाएगी।

प्रश्न – यदि मेरा चयन हो जाता है तो मुझे छात्रवृत्ति राशि कैसे मिलेगी?

उत्तर – छात्रवृत्ति निधि आपके शैक्षणिक व्यय का 100% कवरेज देती है और इसे सालाना सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाता है। इसमें ट्यूशन फीस, शैक्षणिक सामग्री, रहने का खर्च, आवश्यक उपकरण और मासिक भत्ता शामिल है।

प्रश्न – वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर Western Digital Scholarship Program 2024-25 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024  है।

प्रश्न – मैं कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई कर रहा हूँ, क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – नहीं, यह स्कॉलरशिप स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) के क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों के लिए है।

प्रश्न – इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्रों को कितने रुपए की छात्रवृत्ति राशि प्राप्त होगी। 

उत्तर Western Digital Scholarship Program 2024-25 के तहत चयनित छात्रों को 75,000 तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें – अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप 2024-25, इंजीनियरिंग, मेडिकल, इकोनॉमिक्स, लॉ व सी.ए. के छात्रों हेतु छात्रवृत्ति अवसर

You may also like