Home छात्रवृत्ति JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 – वाहन चालकों की बेटियों हेतु शैक्षिक सहायता!

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 – वाहन चालकों की बेटियों हेतु शैक्षिक सहायता!

by Sadhana Soni

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26: जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य योग्य छात्राओं को सहयोग प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत भारी वाहन चालकों की बेटियों को सामान्य और व्यावसायिक क्षेत्रों में स्नातक (ग्रेजुएशन) या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 

राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक या तमिलनाडु में रहने वाली सभी छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। चयनित स्कॉलर्स को उनकी शैक्षणिक और करियर संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए 25,000 रुपए तक की एकमुश्त स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 
किसके द्वारा जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
किसके लिए भारी वाहन चालकों की बेटियों हेतु
लाभ कोर्स के आधार पर 15 से 25 हजार रुपए तक की स्कॉलरशिप
आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2025-26 

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 अंतिम तिथि

इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

College Scholarship 2025 -12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं आवेदन

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 पात्रता 

जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • वे सभी छात्राएं जो भारी वाहन चालकों की बेटियाँ हैं और सामान्य या व्यावसायिक क्षेत्रों में स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं, आवेदन कर सकती हैं।
  • छात्रा ने अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किये हों।
  • वार्षिक पारिवारिक आय 5,00,000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • छात्रा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक या तमिलनाडु की निवासी होना चाहिए।
  • जेके टायर और बड्डी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 लाभ

जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के अंतर्गत चयनित छात्राओं को पाठ्यक्रम के आधार पर प्राप्त होने वाली एकमुश्त छात्रवृत्ति राशि का विवरण इस प्रकार है।  

  • व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम हेतु – 25,000 रुपए 
  • सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम हेतु – 15,000 रुपए
  • डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु – 15,000 रुपए

Science Scholarship 2025 – सूची, फायदे, समय सीमा

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 आवश्यक दस्तावेज

जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 हेतु  आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • हाल ही में खींची गई पासपोर्ट फोटो
  • संस्थान का नवीनतम प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र/संस्था आईडी कार्ड)
  • पिछले वर्ष की अंकसूची 
  • शैक्षणिक वर्ष के लिए फीस संरचना के साथ-साथ शैक्षिक खर्च जैसे – शैक्षिक शुल्क, छात्रावास शुल्क, पुस्तकें, आदि के भुगतान की रसीदें
  • कॉलेज से वास्तविक पत्र जिसमें आवेदक द्वारा एक शैक्षणिक वर्ष/वार्षिक चक्र के कुल शुल्क/खर्चों का विवरण हो
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र (आईटीआर रिटर्न, वेतन पर्ची, सरकारी अधिकारियों (ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/सरपंच/एसडीएम/डीएम/सीओ/तहसीलदार, आदि) से प्राप्त 
  • पहचान का प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)
  • बैंक पासबुक
  • माता-पिता के पेशे को सत्यापित करने के लिए निम्नलिखित में से कोई भी एक दस्तावेज प्रदान करें –
    • माता-पिता का व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस (केवल ड्राइवर के मामले में)
    • श्रमिक कार्ड

Merit Scholarship 2025 – गवर्नमेंट-फंडेड और प्राइवेट-फंडेड स्कॉलरशिप्स

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 आवेदन प्रक्रिया

जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
  •  ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं हैतो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करेंयोग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैंतो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 –  संपर्क विवरण

जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर  सकते हैं। 

फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-363) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक)

ईमेल – jktyrescholarship@buddy4study.com

CA Scholarship 2025 – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड व लाभ

JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 FAQs

प्रश्न जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए क्या चयन प्रक्रिया है?

उत्तर JK Tyre Shiksha Sarthi Scholarship Program 2025-26 के लिए स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में शामिल चरण इस प्रकार हैं:

  • पात्रता मानदंड के आधार पर आवेदनों की प्रारंभिक जांच
  • दस्तावेज सत्यापन
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार
  • स्कॉलरशिप प्रदाता से पुष्टि के बाद स्कॉलर्स का अंतिम चयन

प्रश्न यदि मेरा चयन हो जाता है तो मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे मिलेगी?

उत्तर – स्कॉलरशिप सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। `

प्रश्न क्या जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप के लिए लड़के भी आवेदन कर सकते हैं ?

उत्तर – नहीं, ये स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है। 

प्रश्न जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर – जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है। 

प्रश्न जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कैसे करें?

उत्तर – इच्छुक योग्य छात्राओं को Buddy4Study की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

प्रश्न – भारी वाहन कौन से होते हैं?

उत्तर – भारी वाहन के अंतर्गत ट्रक, लॉरी, कचरा ढोने वाले वाहन सहित इसी तरह के अन्य भारी वाहन शामिल हैं। इनका उपयोग आम तौर पर कमर्शियल उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

प्रश्न –जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 नवीनीकरण मानदंड क्या है?

आगामी वर्षों में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • शैक्षणिक प्रदर्शन: पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 55% अंक।
  • निरंतर नामांकन: अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रोन्नति और उसी पाठ्यक्रम में निरंतर प्रवेश का प्रमाण।
  • शुल्क भुगतान: वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए वैध शुल्क रसीदें जमा करना।
  • दस्तावेज़ जमा करना: बड्डी4स्टडी के स्कॉलर ट्रैकिंग सिस्टम (एसटीएस) पर शैक्षणिक प्रगति विवरण और सहायक दस्तावेज़ अपलोड करना।
  • बैंक खाता: छात्रवृत्ति की निश्चित राशि प्रतिवर्ष स्कॉलर के पंजीकृत बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

प्रश्न – क्या केवल प्रथम वर्ष के छात्र ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नहीं, स्नातक पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का विस्तृत परिचय क्या है?

उत्तर – भारत के प्रसिद्ध टायर निर्माताओं में से एक और वैश्विक स्तर पर शीर्ष 25 में से एक, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड चार दशकों से अधिक समय से टायर उद्योग में अग्रणी रहा है। अपने नवाचार और उत्कृष्टता के लिए विख्यात, कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीकों और उत्पादों को पेश किया है जो ऑटोमोबाइल उद्योग के विविध क्षेत्रों को पूरा करते हैं। भारत में रेडियल तकनीक के अग्रदूत के रूप में, जेके टायर ने 1977 में देश का पहला रेडियल टायर बनाया और अब यह ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर है। 2019 में, कंपनी ने देश के सबसे बड़े ऑफ-द-रोड टायर, VEM 045 का निर्माण करके लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में एक प्रतिष्ठित स्थान अर्जित किया। जेके टायर यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों, खेती, ऑफ-द-रोड अनुप्रयोगों और दो- और तीन-पहिया वाहनों सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक समाधान प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें – UP Internship Scheme – जॉब फेयर, पात्रता मानदंड, छात्रवृत्ति और आवेदन प्रक्रिया

You may also like