Gaon Ki Beti Yojana 2025– यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 जून 2005 को आरंभ की गई थी। वर्तमान समय में भी कई ऐसे गाँव हैं जहाँ की बालिकाएं विभिन्न कारणों से शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं। ऐसी सभी कन्याओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम गांव की बेटी योजना है। इस योजना के माध्यम से गांव में निवास कर रही बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगी। Madhya Pradesh Gaon Ki Beti Yojana का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
Gaon Ki Beti Yojana MP 2025 – (विवरण)
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटी योजना का शुभारंभ किया गया है। Gaon Ki Beti Yojana के माध्यम से गाँव में रह रही बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।
गांव की वह प्रत्येक बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है वह इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। गाँव की बेटी योजना के अंतर्गत छात्रा को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को अपनी समग्र आईडी दर्ज करना अनिवार्य है।
गांव की बेटी योजना 2025 – उद्देश्य (Objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। Gaon Ki Beti Yojana 2025 के माध्यम से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली प्रत्येक छात्रा को 500 रुपए प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप की मदद से गांव की बेटियां अपनी शिक्षा से संबंधित खर्च स्वयं उठा सकेंगी। इस योजना के माध्यम से छात्राओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा एवं गांव में साक्षरता दर में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा रोजगार के स्तर को बढ़ाने में भी यह योजना कारगर साबित होगी।
Gaon Ki Beti Yojana 2025 – Key Highlights
योजना का नाम | गांव की बेटी योजना |
किसने आरंभ की | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | गांव की बेटियां |
गांव की बेटी योजना कब शुरू हुई? | 1 जून 2005 |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना। |
एप्लीकेशन की समयसीमा | जनवरी |
ऑफिशिअल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2025 |
राज्य | मध्य प्रदेश |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
छात्रवृत्ति की राशि | 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष |
गांव की बेटी योजना 2025 Last Date (अंतिम दिनांक) | जनवरी |
* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की समय सीमा अस्थायी है यह प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।
गांव की बेटी योजना 2025 – लाभ तथा विशेषताएं
- मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गांव की बेटी योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- यह छात्रवृत्ति 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।
- गांव की वह प्रत्येक बालिका जिसमें 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
- स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को अपनी समग्र आईडी दर्ज करना अनिवार्य है।
- सभी वर्ग की छात्राओं को लाभ दिया जाता है।
गांव की बेटी योजना 2025 – पात्रता (Eligibility)
- छात्रा मध्य प्रदेश कि स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- छात्रा गाँव की निवासी हो।
- छात्रा गाँव में रहकर गाँव की पाठशाला से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करके शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो।
- छात्रा ने 12वीं कक्षा में 60% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों।
गांव की बेटी योजना 2025 – महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- कास्ट सर्टिफिकेट (जाति प्रमाण पत्र)
- समग्र आईडी
- वर्तमान कॉलेज कोड
- ब्रांच कोड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
गांव की बेटी योजना online Registration – आवेदन करने की प्रक्रिया (Gaon Ki Beti Yojana application Process)
- सर्वप्रथम आपको स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर “स्टूडेंट लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें।
- अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको गांव की बेटी योजना के अंतर्गत “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म वाला पेज खुल जाएगा।
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें व सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
गांव की बेटी स्कॉलरशिप – पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया (login process)
- सर्वप्रथम स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की “ऑफिशिअल वेबसाइट” पर जाएं ।
- अब आप होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
- होम पेज पर “स्टूडेंट लॉगिन” पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
- उसके पश्चात “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
Gaon Ki Beti Yojana – Application Status (आवेदन की स्थिति)
- सर्वप्रथम आपको स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की “ऑफिशिअल वेबसाइट” पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- अब गांव की बेटी योजना “एप्लीकेशन स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर अपनी एप्लीकेशन आईडी, एकेडमिक ईयर, तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब “शो माय एप्लीकेशन” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरह आवेदन की स्थिति देख सकेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
गांव की बेटी योजना का उद्देश्य क्या है?
Gaon Ki Beti Yojana का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
गांव की बेटी योजना किसके द्वारा प्रदान की जा रही है?
इस योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।
गांव की बेटी योजना में कितनी स्कॉलरशिप मिलती है?
गाँव की बेटी योजना के तहत प्रत्येक गांव से प्रतिवर्ष 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।
गांव की बेटी योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
मध्य प्रदेश सरकार, गांव की बेटी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म scholarshipportal.mp.nic.in पर आमंत्रित कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की सभी प्रतिभाशाली छात्राएं जिन्होंने कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हैं, वह पात्रता शर्तों को ध्यान में रखते हुए गांव की बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।