Home योजना Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna(MMVY) 2025 – लाभ, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna(MMVY) 2025 – लाभ, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि

by Himanshi

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के हित के लिए कई स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसी सन्दर्भ में छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए (Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna ) का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं परीक्षा में जिन छात्रों ने एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं या सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा में 85% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन छात्रों को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश आवासित 12वीं कक्षा या कॉलेज में अध्ययनरत छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna  का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा अल्पसंख्यकों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान करना है, ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

लेटेस्ट अपडेट शैक्षिक वर्ष 2024-25 के नवीन एवम नवीनीकरण आवेदन तथा सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवेदन पोर्टल पर दिनांक 13.01.25 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक योग्य विद्यार्थी आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna  (MMVY) 2025 – विवरण 

योजना का नाम Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna
(MMVY) 2025 
प्रदाता मध्य प्रदेश राज्य सरकार
विभाग मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग
लाभ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा हेतु मदद
लाभार्थी राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.medhavikalyan.mp.gov.in/ 

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) 2025 – महत्वपूर्ण सूचनाएँ 

                                        विद्यार्थियों हेतु नवीन आवेदन (New Application)
सत्र प्रारंभ तिथि/वर्तमान स्थिति अंतिम तिथि
2023-24
2024-25 20/07/2024 31/01/2025
                                विद्यार्थियों हेतु नवीनीकरण आवेदन (Renewal Application)  
सत्र प्रारंभ तिथि/वर्तमान स्थिति अंतिम तिथि
2022-23 एवं उससे पूर्व के सत्र
2024-25 20/07/2024 31/01/2025
                                        संस्थाओं हेतु (नवीन संस्था/पाठ्यक्रम जोड़ा जाना) 
सत्र प्रारंभ तिथि/वर्तमान स्थिति अंतिम तिथि
2023-24
2024 20/07/2024 31/12/2024

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) 2025 – उद्देश्य 

जैसे की आप लोग जानते है कि मध्य प्रदेश में बहुत से ऐसी छात्र-छात्राएं है जो उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिये इच्छुक हैं लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna के ज़रिये राज्य के मेधावी छात्रों को स्नातक स्तर पर उच्च  शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna का प्रमुख उद्देश्य मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है।

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) 2025 – लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 12वीं पश्चात उच्च शिक्षा के स्वीकृत कोर्सेज में नामांकन लेने वाले छात्रों को शिक्षण शुल्क मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अंतर्गत नामांकन शुल्क एवं सम्बंधित कॉलेज/शिक्षा संस्थान द्वारा तय किया गया पढ़ाई का वास्तविक खर्च का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जायेगा।
  • विद्यार्थी ध्यान दें कि मेधावी विद्यार्थियों के छात्रावास का खर्चा सरकार वहन करेगी परन्तु भोजन/खाना एवं सिक्योरिटी मनी का खर्चा सरकार द्वारा वहन नहीं किया जायेगा। 

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) 2025 – पात्रता मानदंड

  • विद्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल/स्थानीय निवासी होना चाहिए
  • विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 6.00 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • विद्यार्थी द्वारा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एग्जामिनेशन) द्वारा संचालित 12वीं के परीक्षा में न्यूनतम 70% अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किया गया हो। CBSE/ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम अंक (Minimum Marks) 85% है।
  • इंजीनियरिंग के छात्र जो IIT JEE मेंस के एग्जाम में 1.5 लाख के अंदर रैंक प्राप्त कर BE/B.Tech कोर्स में नामांकन (Admission) ले चुके हैं।
  • NEET की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले वे सभी विद्यार्थी जो MBBS/BDS कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं।
  • CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की प्रवेश परीक्षा पास कर लॉ कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्राएं।
  • अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्थानों में MBBS/BDS कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र।
  • एंट्रेंस एग्जाम पास कर नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली अथवा दिल्ली यूनिवर्सिटी में नामांकन लेने वाले छात्र।
  • भारत सरकार द्वारा संचालित सभी विश्वविद्यालयों/शिक्षा संस्थानों में ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन एवं ड्यूल कोर्स प्रोग्राम में नामांकन लेने वाले छात्र।
  • मध्य प्रदेश शासन के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित सभी कोर्स एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के वे कोर्स जिनमे 12वीं कक्षा के उपरांत प्रवेश दिया जाता है, इसमें नामांकन लेने वाले सभी विद्यार्थी।

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) 2025 – अनिवार्य दस्तावेज़ 

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna के अंतर्गत उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में पढ़ाई हेतु सहायता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • 10वीं एवं 12वीं का अंक प्रमाणपत्र (मार्कशीट)
  • पारिवारिक आय प्रमाणपत्र
  • आधार नंबर
  • शासकीय अथवा शासन से अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों के सन्दर्भ में बैंक पासबुक का विवरण
  • शिक्षा संस्थान द्वारा निर्गत/जारी शिक्षा शुल्क से सम्बंधित दस्तावेज

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna के लिये आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna में ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिये आवेदन कैसे करें

  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से “Registration for MMVY Only” के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अकादमिक वर्ष का चयन कर उस पर क्लिक करें।
  • आ   पके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे दो विकल्प होंगे। 
    1. पहले से रजिस्टर्ड एप्लिकेंट 
    2. नया एप्लिकेंट
  • आपको “New Applicant” के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना नौ अंकों का समग्र आईडी प्रविष्ट कर “Verify” के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके उपरान्त आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे प्रविष्ट करें एवं सबमिट करें।
  • उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन “Registration Form“ ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में व्यक्तिगत जानकरियां, शैक्षणिक जानकारियां एवं अन्य सभी जानकारी प्रविष्ट करें और अंत में सबमिट कर दें।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर आपको कन्फर्मेशन सन्देश प्राप्त होगा जिसमे रेफेरेंस नंबर एवं यूजर आईडी, पासवर्ड होगा उसे सुरक्षित रखें।
  • इस प्रकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 (Medhavi Vidhyarthi Scheme) के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर “Login के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज खुलेगा।
  • लॉगिन पेज पर “User ID”, “Password एवं “Captcha की सहायता से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के उपरांत योजना सेलेक्ट कर “Apply” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करें।
  • दस्तावेजों को स्कैन कर “Upload करें।
  • जानकारी रिव्यु करें एवं अंत में Submit करें।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantari Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) 2025 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)!

क्या मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना  का लाभ सामान्य वर्ग के विद्यार्थी भी ले सकते हैं?

जी हाँ। इस योजना का लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थी ले सकते हैं।

क्या  (Medhavi Vidhyarthi Scheme) का लाभ स्वाध्यायी छात्रों को भी मिल सकता है?

जी हाँ, इस योजना का लाभ स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये भी लागू है।

मैं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2017 के पूर्व ही उच्च अध्ययन हेतु प्रवेश ले चुका था। क्या अब मुझे मेधावी छात्र योजना से लाभ प्राप्त हो सकता है?

जी नहीं, यह योजना वर्ष 2017-18 से प्रारंभ हुई है अतः वर्ष 2017 के पूर्व प्रवेश प्राप्त कर चुके वि‌द्यार्थी योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है।

क्या मध्यप्रदेश राज्य के अलावा अन्य राज्य के निवासी वि‌द्यार्थी मेधावी छात्र योजना (Medhavi Vidhyarthi Scheme) का लाभ ले सकते हैं?

नहीं, यह योजना केवल मध्यप्रदेश राज्य आवासित छात्रों के लिए ही लागू है।

यदि कोई छात्र पूर्व वर्ष में वि‌द्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Medhavi Vidhyarthi Scheme) के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया हो तथा किसी अन्य पाठ्यक्रम में इस वर्ष पुनः प्रवेश प्राप्त किया हो तो उस स्थिति में क्या इस योजना का लाभ मिल सकता है?

योजना के वर्तमान नियमों के अंतर्गत योजना का लाभ केवल एक ही पाठ्यक्रम के लिये  प्राप्त किया जा सकता है। यदि आपके द्वारा पूर्व में लाभ लिया जा चुका है तो आप अन्य सत्र में योजना के अंतर्गत पात्र नहीं हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा?

इस योजना का लाभ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही मिलेगा।

CBSE/ICSE द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं?

मेधावी छात्र योजना के तहत CBSE/ICSE द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए उपयुक्त है।

मैंने जे.ई.ई. की परीक्षा पास की है तो क्या मैं इस योजना का लाभ उठा सकता हूँ? 

जी हाँ। आप से योजना का लाभ JEE MAINS उत्तीर्ण करने वाले  छात्र उठा सकते हैं यदि उनका  रैंक 1 लाख 50 हजार के अन्दर हो। इसके साथ अन्य सभी पात्रता संबंधी शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है।

मैंने नीट (NEET) की परीक्षा पास की है तो क्या मैं इस योजना का लाभ ले सकता हूँ?

जी हाँ, आप इस योजना का लाभ एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम के लिए नीट (NEET) उत्तीर्ण वर्ष में ले सकते हैं। इसके साथ अन्य सभी पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है।

मैंने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा पास की है तो क्या मैं मेधावी छात्र योजना का लाभ ले सकता हूँ?

जी हाँ, आप इस योजना का लाभ (CLAT) उत्तीर्ण वर्ष में ले सकते हैं, परन्तु अन्य सभी पात्रता संबंधी शर्तें पूर्ण करना आवश्यक होगा।

क्या मैं विधि से संबंधित (CLAT) परीक्षा के अलावा अन्य परीक्षा के माध्यम से प्रवेशित किसी अन्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में प्रवेश के लिये पात्र हूँ?

हाँ, संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से केवल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं दिल्ली विश्ववि‌द्यालय में विधि से संबंधित स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने पर योजना का लाभ प्राप्त होगा।

क्या मेधावी छात्र योजना (Medhavi Vidhyarthi Scheme) में भारत सरकार के समस्त संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम, ड्यूल डिग्री या इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के कोर्स में प्रवेश लेने पर लाभ मिलेगा?

जी हाँ, परन्तु अन्य सभी पात्रता संबंधी शर्तें पूर्ण करना आवश्यक होगा।

You may also like