Home छात्रवृत्तिराजस्थान सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योजनाएं
सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं

सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योजनाएं

by Sadhana Soni

राजस्थान सरकार द्वारा बारां जिले की सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित कर उनके उत्थान हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस लेख के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी दो योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जा रही है, जो केवल सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं को समर्पित है। 

पहली योजना सहरिया जनजाति की केवल उन छात्राओं के लिए है जो राजकीय विद्यालयों में 11वीं एवं 12वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, तथा उन्हें राजकीय छात्रावास में निवास हेतु स्थान उपलब्ध नहीं हुआ है।

दूसरी योजना सहरिया जनजाति के बी.एड. प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं दोनों के लिए उपयुक्त है। इस योजना का मूल उद्देश्य सहरिया जनजाति के छात्र/छात्राओं को राजकीय सेवा में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 2024 – श्रमिकों के बच्चों हेतु 10,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता

सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योजनाएं – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

लेख का विषय   राजस्थान, सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाएं
योजना का क्षेत्र बारां जिले का सहरिया जनजाति बहुल क्षेत्र
प्रदाता राजस्थान सरकार
लाभार्थी बारां जिले की सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राएं  
लाभ वित्तीय सहायता
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://schemes.rajasthan.gov.in/scheme/detail/400

सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योजनाएं – उद्देश्य

कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत सहरिया जनजाति की छात्राओं हेतु शुरू की गई योजना का उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।

बी.एड. प्रशिक्षण हेतु सहरिया छात्र/छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना का उद्देश्य सहरिया क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को राजकीय सेवा में भागीदारी हेतु तैयार करना है। इस योजना के तहत छात्रावास एवं शिक्षण शुल्क, स्टेशनरी आदि के रूप में आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है।

दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित छात्राओं हेतु 25,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता

सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाएं – पात्रता मानदंड

निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।  

यह पात्रता शर्तें उपरोक्त दोनों योजनाओं के लिए लागू है। 

  • आवेदक बारां जिले की जनजाति सहरिया जनजाति से सम्बन्धित होना चाहिए।
  • केवल छात्राएं जो राजकीय विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हों अथवा छात्र-छात्राएं जो राजकीय/गैर राजकीय बी.एड. प्रशिक्षण संस्थान में नियमित प्रशिक्षिणार्थी के रूप में अध्ययनरत हैं, वे आवेदन के पात्र हैं। 
  • आवेदक के माता/पिता/अभिभावक अथवा संरक्षक आयकर दाता न हो।
  • जो छात्रा सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय/आश्रम छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं हैं। 
  • आवेदक के पास वैध भामाशाह एवं आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान प्रदेश आवासित (Domiciled) निवासी होना चाहिए।

राजस्थान, सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाएं – लाभ 

योजना के अंतर्गत कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत सहरिया जनजाति की चयनित छात्राओं को प्रतिमाह 350 रुपए के दर से 10 माह हेतु यानि कुल 3500 रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। 

बी.एड. प्रशिक्षण हेतु सहरिया जनजाति के चयनित छात्र/छात्राओं को कॉलेज फीस व पुस्तकें खरीदने हेतु 26,000 रुपए, मकान किराया व भोजन खर्च हेतु 32,000 रुपए एवं पौशाक (यूनिफार्म) हेतु 2000 रुपए यानि कुल 60,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। 

हरिहर योजना  – बेघर, परित्यक्त बच्चों के पुनर्वास एवं विकास हेतु हरियाणा सरकार की पहल

राजस्थान, सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाएं – आवश्यक दस्तावेज 

उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • छात्र-छात्रा के माता पिता/अभिभावक/सरंक्षक का आयकरदाता नही होने की स्थिति में  निर्धारित प्रारूप में समकक्ष स्तर से प्रमाणित स्व-आय घोषणा-पत्र।
  • आवेदक का नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र (कक्षा 11वीं, 12वीं हेतु सम्बन्धित राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक से प्रमाणित अथवा बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों हेतु सम्बन्धित राजकीय/गैर राजकीय बी.एड. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से प्रमाणित होना चाहिए)।
  • आवेदक की पिछली कक्षा की अंकसूची की प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आवास (डोमिसाइल) प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड 
  • आधार कार्ड

राजस्थान, सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाएं – आवेदन प्रकिया 

आवेदन पत्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.tad.rajasthan.gov.in के होमपेज पर ONLINE PORTAL FOR TAD EDUCATIONAL INCENTIVE SCHEMES लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। 

सहरिया जनजाति के पात्र उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर भामाशाह कार्ड के साथ विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 

ऑनलाईन आवेदन करने हेतु विस्तृत विवरण व दिशा-निर्देश निम्नलिखित विभागीय वेबसाईट www.tad.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

आवेदक जिस विद्यालय अथवा संस्थान में अध्ययनरत है, उस संस्थान द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को गाइडलाइन अनुसार जाँचकर प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी (परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास परियोजना, शाहबाद) को भेजा जाएगा।

स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त पूर्ण आवेदन पत्रों को ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा। अपूर्ण आवेदन पत्र को (यदि कोई हो तो) शिक्षण संस्थाओ को पुनः वापस भेजा जाएगा।

लाडली योजना 2024  – छात्राओं की पढ़ाई व बेहतर भविष्य हेतु दिल्ली सरकार की पहल

भुगतान प्रक्रिया 

स्वीकृत किए गए समस्त आवेदन पत्रों को कार्यालय परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास परियोजना, शाहबाद द्वारा जाँच के उपरान्त सम्बन्धित जिले में भुगतान हेतु प्रेषित किया जाएगा। बिलों की राशि विद्यार्थियों/विद्यार्थियों के परिवार के भामाशाह कार्ड में अंकित बैंक खातों में भुगतान की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं हेतु दिशा-निर्देश 

बी.एड. के विद्यार्थियों हेतु दिशा-निर्देश  

FAQs

प्रश्न – सहरिया जनजाति समुदाय से क्या तात्पर्य है?

सहरिया जनजाति, राजस्थान राज्य की एक मात्र आदिम जाति है जो बांरा जिले की किशनगंज एवं शाहबाद तहसीलों में निवास करती है। उक्त दोनों ही तहसीलों के क्षेत्रों को सहरिया क्षेत्र में सम्मिलित करके सहरिया जनजाति समुदाय के विकास के लिये सहरिया विकास समिति का गठन किया गया है। 

प्रश्न – सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध योजनाओं के लिए कौन आवेदन कर सकता है। 

सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध योजनाएं, जिनकी विस्तारपूर्वक जानकारी लेख में दी गई है। इन योजनाओं के लिए सहरिया जनजाति समुदाय से आने वाले छात्र-छात्राएं दोनों आवेदन के पात्र हैं।

प्रश्न – सहरिया जनजाति समुदाय से आने वाले छात्र-छात्राएं के लिये बी.एड प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता योजना कब शुरू हुई?

सहरिया जनजाति समुदाय से आने वाले छात्र-छात्राएं के लिये बी.एड. प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता योजना वर्ष 2004-05 में शुरू हुई।

प्रश्न – सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाएं के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को स्वीकृत राशि का भुगतान कैसे किया जाएगा?

सहरिया जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विशेष योजनाएं के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को स्वीकृत राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा।

प्रश्न – सहरिया जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु विशेष योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है?

हाँ, सहरिया जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं हेतु राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विशेष योजनाओं का लाभ लेने के लिए भामाशाह कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज है, जो आवेदन के समय संलग्न करना आवश्यक है।

विकलांगता प्रमाणपत्र – पारदर्शिता, दक्षता एवं लाभार्थ हेतु विशिष्ट पहचान

You may also like