Home फेलोशिपपीएमआरएफ प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप (PMRF) – आवेदन और चयन की प्रक्रिया
Prime Minister’s Research Fellowship (PMRF)

प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप (PMRF) – आवेदन और चयन की प्रक्रिया

by Shruti Pandey

प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप (PMRF) योजना का उद्देश्य इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (आईआईएससी), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआरएस) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटीएस) में अत्याधुनिक विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों पर डोक्टोरल प्रोग्राम में शोध करने के लिए देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। यदि आप विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में पीएचडी करने के इच्छुक हैं, तो PMRF आपको भारत के किसी प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह फेलोशिप भारत सरकार के मानव संसधान विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा दी जाती  है।Scholarship Registration, Get Scholarship Updateपीएमआरएफ के लिए कौन योग्य है? कोई विद्यार्थी PMRF के लिए कैसे आवेदन कर सकता है? इसके लिए चयन की प्रक्रिया क्या हैं? इस योजना के अंतर्गत विधार्थियों को किस प्रकार की वित्तीय सहायता दी जाती है? इस आलेख में इन सभी प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया गया है। इस लेख में Prime Minister Research Fellowship से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं जैसे इसके लिए योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, अब्स्ट्रैक्ट सबमिशन और अन्य जानकारियों को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट अपडेट – पाठकों को यह बताया गया था कि Cycle – 9 के नतीजे 30 अक्टूबर तक आने की उम्मीद है। ऑफिशियल वेबसाइट के 1 नवंबर 2022 के लेटेस्ट अपडेट के आधार पर अनुदान देने वाले संस्थानों को अंतिम परिणाम जारी किए जा चुके हैं। योग्य पीएमआरएफ को पुरस्कार पत्र भेजने की तिथि -15 नवंबर 2022 है। 

 पीएमआरएफ 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम Prime Minister Research Felloship (PMRF)
किसके द्वारा शुरू भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य विद्यार्थियों को फेलोशिप प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmrf.in/
वर्ष 2023-24
आवेदन समयावधि मार्च
फेलोशिप का वितरण मई

पीएमआरएफ  2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

PMRF के लिए आवेदन की शुरूआत प्रत्येक वर्ष में मार्च-मई के महीने में होती है। वर्ष 2019 के लिए, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2019 के रात्रि 11.30 बजे तक थी। एमएचआरडी द्वारा फेलोशिप 2019 का वितरण मई में किया गया था।

नोट – PMRF के लिए तिथियों सम्बंधित जानकारी प्रत्येक वर्ष के लिए अलग-अलग हो सकती है।

पीएमआरएफ 2023 – Eligibility

पीएमआरएफ के लिए आवेदक को योग्यता के निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना चाहिए।

  • PMRF पात्रता के लिए – डायरेक्ट एंट्री चैनल
    डायरेक्ट एंट्री चैनल के माध्यम से पीएमआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पालन करना चाहिए।
  • आवेदक ने आईआईएससी/आईआईटी/एनआईटी/आईआईएसईआर/आईआईईएसटी से 10-पॉइंट स्केल में से 8.0 या उससे अधिक सीजीपीए/सीपीआई के साथ पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या मास्टर या ड्यूल डिग्री पूरी कर ली हो या अंतिम वर्ष में होना चाहिए, या
  • किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान (उपरोक्त बिंदु में शामिल नहीं) संबंधित GATE विषय में, 650 के न्यूनतम स्कोर में 8.0 या समकक्ष सीजीपीए के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या मास्टर या ड्यूल डिग्री पूरी कर ली हो या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
    OR
  • आवेदक GATE पास होना चाहिए और न्यूनतम चार कोर्स के साथ पहला सेमेस्टर के अंत में न्यूनतम 8.0 CGPA या सीपीआई या उससे अधिक (10-बिंदु पैमाने पर) में PMRF अनुदान संस्थानों में से एक में M.Tech./MS रिसर्च कर रहा हो या पूरा कर लिया हो।
  • आवेदक ने PMRF अनुदान देने वाले संस्थानों में से एक में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन किया हो और चयनित हो।

PMRF पात्रता के लिए – लेटरल एंट्री चैनल

  • लेटरल एंट्री चैनल के माध्यम से पीएमआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पालन करना आवश्यक है।
  • आवेदक को पीएमआरएफ अनुदान देने वाले संस्थानों में से एक में पीएचडी करना चाहिए।
  • जो विद्यार्थी पीएचडी प्रोग्राम में मास्टर प्रोग्राम के साथ शामिल हुए हैं, उन्हें पीएचडी कार्यक्रम में अधिकतम 12 महीने पूरे करने चाहिए।
  • जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ पीएचडी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, उन्हें पीएचडी कार्यक्रम में अधिकतम 24 महीने पूरे करने चाहिए।
    आवेदक 10-पॉइंट स्केल में से 8.5 या उससे अधिक के सीजीपीए के साथ पीएचडी प्रोग्राम (जिनमें से प्रत्येक फुल-सेमेस्टर कोर्स होना चाहिए) में कम से कम चार कोर्स पूरे करने होंगे।
  • लेटरल एंट्री चैनल के माध्यम से एक उम्मीदवार को फेलोशिप के लिए अधिकतम दो बार विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना – पुरस्कार विवरण, पात्रता की शर्तों, आवेदन प्रक्रिया के बारे में सभी जानें।

पीएमआरएफ 2023 – स्कॉलरशिप और होस्ट इंस्टिट्यूशन

योग्यता के मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों में से अंतिम रूप से योग्य अभ्यर्थियों का चयन एक विशेष चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को किसी भी आईआईएससी / आईआईटीएस / आईआईएसईआरएस में पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन का अवसर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, पीएमआरएफ चयनित विद्यार्थियों को पर्याप्त आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराती है, जिसमें पहले दो वर्षों के दौरान INR 70,000 प्रति माह फेलोशिप, तीसरे वर्ष के दौरान 75,000 रुपए प्रति माह और चौथे तथा पांचवे वर्ष के दौरान 80,000 रूपये की फेलोशिप दी जाती है । प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप धारकों के लिए कठिन जाँच परीक्षा आयोजित की जाती है और अगले वर्ष में फेलोशिप का जारी रहना सफल आकलन पर निर्भर करता है।

पीएमआरएफ के लिए चयनित विद्यार्थियों को निम्नलिखित तरीके से फेलोशिप प्राप्त होती है।

वर्ष के अनुसार फेलोशिप के वितरण का ब्यौरा

वर्ष स्कॉलरशिप की राशि (रुपए)
पहला वर्ष 70,000
दूसरा वर्ष 70,000
तीसरा वर्ष 75,000
चौथा वर्ष 80,000
पांचवा वर्ष 80,000

इसके अलावा चयनित फेलो को 2 लाख रुपए प्रति वर्ष की दर से (कुल INR 10 लाख रूपये की राशि) शोध अनुदान प्रदान किया जाता है। इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए फेलोशिप की अवधि चार वर्षों की होती है, जबकि बी.टेक के विद्यार्थियों के लिए फेलोशिप की अवधि पांच वर्षों की होती है। PMRF के लिए इंडस्ट्री की भागीदारी सीएसआर फंडिंग के माध्यम से खोजी जाती है ताकि इंडस्ट्री को अधिकतम संख्या में फेलो को प्रायोजित करने का अवसर दिया जा सके। प्रोग्राम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार हैं : –

पीएमआरएफ के अधीन 19 विषयों में नामांकन किया जाता है:

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चर एंड फ़ूड इंजीनियरिंग
  • आर्किटेक्चर एंड रीजनल प्लानिंग
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • बायोलॉजिकल साइंस
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • केमिस्ट्री
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग डिजाईन
  • साइंस और इंजीनियरिंग में इंटरडिसिप्लिन प्रोग्राम
  • मटेरियल साइंस एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग
  • मैथमेटिक्स
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • माइनिंग, मिनरल, कोल और एनर्जी सेक्टर
  • ओसन इंजीनियरिंग और नवल आर्किटेक्चर
  • फिजिक्स
  • टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी

पीएमआरएफ 2023 – होस्ट संस्थाओं की सूची

निम्नलिखित होस्ट इंस्टिट्यूशन पीएचडी कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों की मेजबानी करेंगीं:

  • आईआईटी बंगलौर
  • आईआईटी तिरूपति
  • आईआईटी पालक्काड
  • आईआईटी जम्मू
  • आईआईटी रोपड़
  • आईआईटी रूड़की
  • आईआईटी पटना
  • आईआईटी मंडी
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी जोधपुर
  • आईआईटी इंदौर
  • आईआईटी हैदराबाद

पीएमआरएफ 2023 – आवेदन की प्रक्रिया

 तकनीकी के आगमन के साथ, प्रत्येक कार्य ऑनलाइन किया जाने लगा है और इसलिए PMRF के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। सभी योग्य उम्मीदवार प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फेलोशिप के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष, एमएचआरडी अप्रैल और मई के महीनें में योग्य उम्मीदवारों से अपने विशेष ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करता है। आप फ़ेलोशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए किन चरणों का पालन करना चाहिए? नीचे PMRF के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया का चरणबद्ध विवरण दिया गया है।

चरण 1: ऑफिशियल वेबपेज पर जाएँ और आवेदन करने से पहले सावधानी से निर्देशों को पढ़ें।

चरण 2 : “प्लीज क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।

चरण 3 : “क्वालिफिकेशन” के विकल्प पर क्लिक करें और योग्यता से संबंधित खंड 1 को भरें।

चरण 4 : अगले पृष्ठ पर, खंड 2 में, व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरणों को भरें तथा एक नवीनतम तस्वीर और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

चरण 5 : आवेदन प्रपत्र में दिए गए लिंक पर क्लिक करके 1500 रूपये एप्लीकेशन फीस के रूप में ऑनलाइन भुगतान करें।

चरण 6 : फीस का सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद, आवेदन शुल्क के रसीद को अपलोड करें और प्रपत्र को सबमिट करें।

Scholarship Registration, Get Scholarship Update

पीएमआरएफ 2023 – जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • अंकसूची / ग्रेड शीट / ट्रांसक्रिप्ट्स की स्कैन की हुई प्रतियाँ
  • गेट में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति
  • अब्स्ट्रैक्ट प्रति (अधिकतम 1000 शब्दों में पीडीएफ फाइल में)
  • अधिकतम दो ए4 साइज के पेजों में सीवी केवल पीडीएफ फॉर्मेट में सबमिट किया जाना चाहिए। सीवी में केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तथा कौशलों जैसे कि रैंक,मेरिट सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप, पब्लिकेशन, रिसर्च से संबंधित सॉफ्टवेर स्किल्स आदि का उल्लेख किया जाना चाहिए।

पीएमआरएफ 2023 – चयन की प्रक्रिया

फेलो का चयन एक सिलेक्शन कमिटी द्वारा किया जाता है। इसका गठन नोडल संस्थाओं द्वारा किया जाता है। प्रत्येक विषय के लिए,सिलेक्शन कमिटी इंटरव्यू लेती है और उम्मीदवारों का चुनाव करती है। हालाँकि, डोक्टोरल स्टडी के लिए इंस्टिट्यूट का आवंटन चयनित उम्मीदवारों के पसंद तथा अकादमिक और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।

पीएमआरएफ 2023 – नियम और शर्तें

  • अब्स्ट्रैक्ट को मूल रूप से आवेदक द्वारा अपने शब्दों में लिखा जाना चाहिए और उसे 1000 से अधिक शब्दों में नहीं होना चाहिए। अब्स्ट्रैक्ट के शुरू में आवेदक का नाम लिखा होना चाहिए।
  • प्रोजेक्ट के अब्स्ट्रैक्ट में अध्ययन के क्षेत्र का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए और चुने गए विषय के लिए रुचि और अंतर्दृष्टि को रेखांकित किया जाना चाहिए।
  • प्रोजेक्ट के अब्स्ट्रैक्ट को अध्ययन के लिए एक समस्या का सुझाव देना चाहिए। इसका इस्तेमाल आवेदक के विश्लेषण और शोध के कौशलों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाएगा।
  • आवेदक के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम के दौरान, रेफरी और आवदेक को एक-दूसरे के साथ स्पष्ट रूप से विचार –विमर्श किया होना चाहिए।
  • एक आवेदक को कम से कम पांच डिसिप्लिन का चयन करना चाहिए, जिसके संगत उसके आवेदन का आकलन किया जाएगा।

पीएमआरएफ 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – क्या PMRF के लिए कोई आवेदन शुल्क लिया जाता है और यदि हाँ तो विद्यार्थी को आवदेन शुल्क के रूप में कितनी राशि का भुगतान करना पड़ता है?

उत्तर – हाँ, PMRF के लिए 1500 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाता है। एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए लिंक के माध्यम से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए, “एप्लीकेशन प्रोसेस’ खंड को देखें।

प्रश्न – यदि किसी उम्मीदवार के पास अपना/अपनी संभावित शोध अध्ययन के लिए एक विशेष विचार है, तो क्या सिलेक्शन कमिटी चुने जाने पर उम्मीदवार को इंस्टिट्यूट / डिसिप्लिन आवंटित करते समय इस पर विचार करेगी?

उत्तर – सिलेक्शन कमिटी द्वारा PMRF स्कीम के अंतर्गत पीएचडी प्रोग्राम के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता का निर्धारण करने के दौरान उम्मीदवार के परियोजना विवरण, विषय के ज्ञान, शोध तथा विश्लेषण के कौशल आदि को ध्यान में रखते हुए अनुशंसा की जाती है। सिलेक्शन और एलोकेशन की प्रक्रिया को अलग-अलग रखा जाता है। यदि उम्मीदवार का चयन एक या अधिक डिसिप्लिन के लिए किया जाता है, तो डिसिप्लिन के लिए एलोकेशन एक अल्गोरिथम के आधार पर किया जाता है। यह अल्गोरिथम उम्मीदवार द्वारा दिए गए इंस्टिट्यूट और डिसिप्लिन के संयोजन के क्रम में मेरिट की स्थिति और पसंद के क्रम पर आधारित होता है।

प्रश्न – यदि एक विद्यार्थी किसी होस्ट इंस्टिट्यूट से पीएचडी स्कॉलर है और उसने किसी एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएट करता है तथा डायरेक्ट पीएचडी प्रोग्राम के अधीन आईआईटी को ज्वाइन करता है। ऐसी स्थिति में, उसके सामान मौजूदा स्कॉलर्स जो सभी मानदंडों को पूरा करते है, लेकिन उन्होंने गत वर्ष ज्वाइन किया है, क्या वे PMRF प्राप्त करने के योग्य है?

उत्तर – इसके लिए उम्मीदवार को फिर से आवेदन करना होगा। यदि उन्हें पैरेंट इंस्टिट्यूट के अलावा कोई अन्य इंस्टिट्यूट आवंटित किया जाता है तो उन्हें नए इंस्टिट्यूट में फिर से फ्रेश रजिस्ट्रेशन के रूप में ज्वाइन करना होगा।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like