Home छात्रवृत्ति New Scholarship Schemes 2025 – आवेदन करें!
New Scholarship Schemes 2025

New Scholarship Schemes 2025 – आवेदन करें!

by Sadhana Soni

भारत सरकार विभिन्न राज्य सरकारों ने हाल ही में कई नई छात्रवृत्ति योजनाओं की घोषणा की है, जिनका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ये योजनाएं विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, मेधावी छात्रों और महिलाओं के लिए शुरू की गई हैं।​ यह स्कॉलरशिप स्कीम न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक सपनों को साकार करेंगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार भी करेंगी।

New Scholarship Schemes 2025 – अजीम प्रेमजी गर्ल्स स्कॉलरशिप योजना 2025

लाभार्थी: मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड की सरकारी स्कूलों से 10वीं और 12वीं पास छात्राएं
लाभ: प्रत्येक वर्ष ₹30,000 की राशि छात्रवृत्ति के रूप में
पात्रता: सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक या डिप्लोमा के पहले वर्ष में प्रवेश, पारिवारिक आय ₹2.5 लाख से कम
आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन आवेदन
उद्देश्य: महिला शिक्षा को बढ़ावा देना और उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करना ​ 

आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप्स – दें अपने सपनों को आकार

 New Scholarship Schemes 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार की नई छात्रवृत्ति योजना

लाभार्थी: IIT, IIM और अन्य प्रमुख संस्थानों में प्रवेश लेने वाले उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए
लाभ: पूरी फीस की प्रतिपूर्ति और ‘फ्री-शिप कार्ड’ के माध्यम से जीरो बैलेंस एडमिशन की सुविधा
पात्रता: IIT, IIM या अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश लेने वाले यूपी के छात्र
उद्देश्य: आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करना ​ 

पंजीकरण प्रक्रिया: उम्मीद है कि आईआईटी धनबाद इस नई पहल के तहत पंजीकृत होने वाला पहला संस्थान होगा। पंजीकरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा किए जाने की उम्मीद है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुमार संस्थान में शामिल होने के तुरंत बाद इसका लाभ उठा सकें। 

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बाहर स्थित अन्य राष्ट्रीय संस्थानों से संपर्क करने की योजना बना रही है ताकि वे समाज कल्याण विभाग के साथ उनका पंजीकरण करवा सकें। यह संचार उत्तर प्रदेश के पात्र उम्मीदवारों के लिए छात्रवृत्ति तक पहुँच को व्यापक बनाने में मदद करेगा।

New Scholarship Schemes 2025 – संस्कृत शिक्षा के लिए नई छात्रवृत्ति योजना

लाभार्थी: संस्कृत शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र
लाभ: कक्षा के आधार पर हर महीने 500 रुपए से लेकर 2,500 रुपए तक की मासिक स्कॉलरशिप राशि 

उद्देश्य: संस्कृत भाषा और शिक्षा को प्रोत्साहित करना ​ 

आवेदन हेतु लिंक  – https://hindi.buddy4study.com/sanskrit-scholarship

New Scholarship Schemes 2025 – AAI Sports Scholarship Scheme for Outstanding Sportspersons 2025-26 

आयोजक – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)

लाभ – 14-18 वर्ष के खिलाड़ियों को ₹15,000 और 18-24 वर्ष के खिलाड़ियों को ₹20,000 मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

पात्रता: 14 से 24 वर्ष के खिलाड़ी, जिन्होंने सब-जूनियर या राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया हो।

खेल श्रेणियाँ: कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, खो-खो, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊँची कूद, त्रिकूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2025

कम आय वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप – पात्रता, लाभ व आवेदन प्रक्रिया

New Scholarship Schemes 2025 – युवा उपलब्धि उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना (SHREYAS)

उच्च शिक्षा के लिए युवा प्रतिभाओं हेतु छात्रवृत्ति योजना (SHREYAS) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एक समावेशी पहल है, जिसका उद्देश्य ओबीसी एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को सशक्त बनाना है। 

New Scholarship Schemes 2025 – Flipkart Foundation Scholarship Program 2024-25

पात्रता:  शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में व्यावसायिक STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकीइंजीनियरिंग, गणित) स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित प्रथम वर्ष के छात्रों और Kirana Store Owners (KSOs) के बच्चों हेतु 

लाभ – 50,000 रुपए की एक निश्चित छात्रवृत्ति राशि प्राप्त होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि – 1 मई 2025

New Scholarship Schemes 2025 – Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025

पात्रता – कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों हेतु

अंतिम तिथि – 31 मई 2025 

लाभ – इस स्कॉलरशिप की न्यूनतम सहायता राशि 6,000 रुपये निर्धारित है।

आवेदन हेतु लिंक  – https://hindi.buddy4study.com/kind-circle-scholarship-for-meritorious-students 

New Scholarship Schemes 2025 – Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26

पात्रता – कक्षा 10और कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र,   कक्षा 11 अथवा 12 में अध्ययनरत छात्र, 

3-वर्षीय या 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित प्रथम वर्ष के छात्र

अंतिम तिथि – 15 मई 2025 

लाभ – 25,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक प्रति वर्ष

आवेदन हेतु लिंक  – https://hindi.buddy4study.com/buddy4study-scholarship-support-programme

मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम – 10वीं पास विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन

New Scholarship Schemes 2025 – The Cadence Scholarship Program 2024-25 

पात्रता – केवल दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद या हैदराबाद में रहकर अध्ययन करने वाले भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं।

अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2025

लाभ – प्रमुख शैक्षिक खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

आवेदन हेतु लिंक  – https://hindi.buddy4study.com/the-cadence-scholarship-program 

New Scholarship Schemes 2025 – FAQs

प्रश्न 1: इन नवीन स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर: इन सभी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार कोई भी योग्य छात्र आवेदन कर सकता है।

प्रश्न 2: New Scholarships Schemes  के लिए आवेदन करने का माध्यम क्या है?

उत्तर: अधिकांश स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निर्धारित है। संबंधित आधिकारिक वेबसाइट या Buddy4Study  पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न 3: क्या New Scholarships Schemes  योजनाओं में राज्य विशेष छात्रवृत्तियाँ भी शामिल हैं?

उत्तर: हाँ, अजीम प्रेमजी गर्ल्स स्कॉलरशिप विशेष रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड की छात्राओं के लिए है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप योजना यूपी के छात्रों को टारगेट करती है।

प्रश्न 4: क्या खेलों से जुड़े छात्रों के लिए भी कोई नई स्कॉलरशिप उपलब्ध है?

उत्तर: हाँ, AAI Sports Scholarship Scheme 2025-26 विशेष रूप से 14-24 वर्ष के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए है जो सब-जूनियर या राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हों।

प्रश्न 5: स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए पारिवारिक आय सीमा क्या है?

उत्तर: यह स्कीम पर निर्भर करता है। जैसे – अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप में आय सीमा ₹2.5 लाख निर्धारित की गई है। अन्य योजनाओं में यह सीमा अलग-अलग हो सकती है।

प्रश्न 6: आवेदन की अंतिम तिथि कहाँ देखी जा सकती है?

उत्तर: अंतिम तिथि हर योजना के लिए भिन्न होती है। आप हमारे इस लेख में उल्लेखित तिथियों के आधार पर समय से पहले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट प्राप्त क्र सकते हैं।

प्रश्न 7: क्या संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी कोई स्कॉलरशिप योजना है?

उत्तर: हाँ, संस्कृत शिक्षा छात्रवृत्ति योजना संस्कृत भाषा के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में कक्षा के अनुसार ₹500 से ₹2500 तक की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें ई-कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस – जानिए क्या है आपके आवेदन की स्थिति

You may also like

Leave a Comment