Home CAREER सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) – उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन हेतु निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा मंच
SATHEE - सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) – उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन हेतु निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा मंच

by Himanshi

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) – शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से IIT कानपुर के सहयोग से SATHEE पहल की शुरुआत की गयी है। ‘SATHEE’ (Self Assessment Test and Help for Entrance Exams) एक निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा मंच है, जिसकी मदद से छात्रों को प्रतियोगी एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायता प्रदान किया जाएगा इसका लाभ वे सभी छात्र उठा सकेंगे, जो महंगी कोचिंग का खर्चा नहीं उठा सकतेछात्र इस प्लेटफॉर्म पर जाकर शिक्षकों द्वारा डाले गए वीडियो को देख सकेंगे और अपने कॉन्सेप्ट को सुदृढ़ कर सकेंगेकमजोर टॉपिक वाले विषय को बहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे ‘SATHEE’  प्लेटफॉर्म पर छात्रों की आईआईटी और आईआईएससी जैसे संस्थानों के शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिलेगा। इसमें छात्रों के लिए अंग्रेजी, हिंदी और भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में तैयारी सामग्री उपलब्ध होगी ताकि छात्र जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। यह प्लेटफॉर्म उन अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी होगा जो JEE, NEET, CAT, GATE, UPSC आदि की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें कोचिंग सेंटरों में अनुभव प्राप्त करने का भी अवसर प्रदान करेगा। ‘SATHEE’  प्लेटफॉर्म प्रूटर (Prutor) नामक स्वदेशी रूप से विकसित एआई प्रोग्राम का उपयोग करता है, जिसे आईआईटी-कानपुर द्वारा विकसित किया गया। इसके साथ ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का दायरा बढ़ाया जा रहा है।  इससे अब तक 5 लाख से अधिक स्टूडेंट जुड़ चुके हैं।

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) –  उद्देश्य 

SATHEE प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य ‘समाज के उन छात्रों के लिए मार्गदर्शन और कोचिंग की महंगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के अंतर को पाटना है, जो इसे वहन नहीं कर सकते हैं।’ यह शिक्षा मंत्रालय की एक नई पहल है, जिसे IIT कानपुर के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। इस नए प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य भारतीय छात्रों को प्रतिस्पर्धी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक आत्म-संचालित (सेल्फ-पेस्ड) इंटरैक्टिव लर्निंग और मूल्यांकन मंच प्रदान करना है। SATHEE का उद्देश्य छात्रों को अवधारणाएं समझने और उनकी कमजोर विषयों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करना है, ताकि वे किसी भी परीक्षा में IIT और IISc के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वीडियो देखकर आत्मविश्वास के साथ शामिल हो सकें।

(नोट – कृपया ध्यान दें कि SATHEE कार्यक्रम में भागीदारी किसी भी परीक्षा को पास करने या किसी संस्थान में प्रवेश की गारंटी नहीं देती है।)

SATHEE कार्यक्रम

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) –  विवरण 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम   SATHEE (Self Assessment Test and Help for Entrance Exams)
निर्माता  शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी कानपुर
लाभार्थी उच्च शिक्षा में अध्यनरत छात्र 
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइट  https://sathee.prutor.ai/ 

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) –  कोर्स (विषय)

JEE, NEET के साथ अब छात्र ‘साथी’ प्लेटफॉर्म का लाभ प्राप्त करके इन विषयों की एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हो सकेंगे। 

  • SSC (Staff Selection Commission) 
  • Banking
  • CUET (Common University Entrance Test)
  • ICAR (Indian Council of Agricultural Research) 

(नोट – जल्द ही इन एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी का विकल्प भी इस ‘साथी’ प्लेटफॉर्म  से जोड़ा जायेगा।) 

  • CLAT (Common Law Admission Test) 
  • यूनिवर्सिटी एंट्रेंस (University Entrance)
  • UPSC (Union Public Service Commission)
  • CAT (Common Admission Test) 
  • GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) - कोर्स (विषय)

‘साथी’ प्लेटफॉर्म पर छात्रों को लाइव क्लासेज, एनसीईआरटी विडियो सॉल्यूशन, एआई बेस्ड असेसमेंट प्लेटफॉर्म, सभी आईआईटी के प्रफेसर के रेकॉर्डिड विडियो लेक्चर, आईआईटी-एम्स के छात्रों और एलुमनाई से मेंटरशिप जैसे विकल्प दिए गए हैं।

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE)

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) –  लाभ 

SATHEE प्लेटफ़ॉर्म पर आपके तैयारी को सुदृढ़ बनाने हेतु संदर्भ वीडियो व्याख्यान, मॉक टेस्ट और अन्य संसाधनों की एक श्रृंखला उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए स्टूडेंट्स को खास मदद मिलने वाली है। इससे उन स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा, जो बिना महंगी फीस दिए सरकारी नौकरियों की तैयारी करना चाहते हैं। चार एग्जामिनेशन इस योजना के दायरे में कवर हो चुके हैं। इसके साथ लॉ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी इस प्लेटफार्म के अंतर्गत शमिल किया जाएगा। अन्य लाभ इस प्रकार है:

  • 45 दिन का लाइव क्रैश कोर्स (Crash Course) 
  • सब्जेक्ट्स एक्सपर्ट्स की लाइव और रेकॉर्डिड क्लासेज (Recorded Classes)
  • IIT और IISC फैकल्टी मेंबर्स द्वारा तैयार किया जायेगा स्टडी मटेरियल
  • AI बेस्ड विश्लेषण, वेबिनार (Webinar), ट्यूटोरियल (Tutorial) और मॉक टेस्ट (Mock Test)
  • 11वीं से लेकर 12वीं पास के नि:शुल्क तैयारी 
  • बैंकिंग की तैयारी कराने के लिए गाइडेंस 
  • छह से सात एंट्रेंस एग्जामिनेशन में छात्रों को विकल्प 

SATHEE ASK

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) –  प्लेटफार्म  विवरण 

  • छात्रों को पोर्टल में पहले Login करना होगा।
  • छात्र पोर्टल के माध्यम से SSC, CUET, बैंकिंग, ICAR अपने विषय के विकल्प का चयन कर परीक्षा की तैयारी के अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं।
  • छात्र अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए वेबिनार में भाग ले सकते हैं।
  • छात्र अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए टेस्ट प्लेटफार्म पर जाकर अपना परीक्षा का मूल्यांकन कर सकते हैं।
  • सीखने के अलावा, विद्यार्थी खुद का विश्लेषण कर अपनी तैयारी में सुधार ला सकते हैं
  • जिन छात्रों के पास लैपटॉप ,कंप्यूटर की सुविधा नहीं ही है वह छात्र मोबाइल में SATHEE App Download करके अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) - प्लेटफार्म विवरणसेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) - प्लेटफार्म विवरण

  • प्लेटफॉर्म पर परीक्षा को होने में कितना समय है यह सुविधा भी उपलब्ध है।

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) - प्लेटफार्म विवरण 2

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा शुभारंभ किया गया SATHEE प्लेटफॉर्म के जरिए स्टूडेंट्स को खास मदद मिलने वाली है। माना जा रहा है कि इससे उन स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा, जो बिना महंगी फीस दिए सरकास नौकरियों की तैयारी करना चाहते हैं। इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद भारतीय स्टूडेंट्स को प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक सेल्फ-पेस्ड इंटरेक्टिव लर्निंग और असेसमेंट प्लेटफॉर्म का अवसर प्रदान करना है जो यूजीसी अध्यक्ष के अनुसार समाज में उन छात्रों के लिए अंतर को कम करता है जो महंगे एंट्रेंस एग्जाम गाइडेंस और कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते। अतः यह एक शानदार एवं सार्थक पहल है।

यह भी पढ़ें – दीन दयाल स्पर्श योजना – डाक टिकट संग्रह एवं अनुसंधान हेतु छात्रवृत्ति प्रोत्साहन

सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स (SATHEE) – FAQs

प्रश्न – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म क्या है तथा इसका उद्देश्य क्या है? 

उत्तर – SATHEE (Self Assessment Test and Help for Entrance Exams) एक निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा मंच है, जिसे शिक्षा मंत्रालय और IIT कानपुर के सहयोग से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है, जो महंगी कोचिंग का खर्चा नहीं उठा सकते। यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्रदान करता है, जैसे JEE, NEET, CAT, GATE और UPSC। इसमें छात्र आत्म-संचालित लर्निंग और मूल्यांकन के माध्यम से अपने कमजोर टॉपिक को बेहतर कर सकते हैं। 

प्रश्न – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म पर किस प्रकार के शिक्षक पढ़ाते हैं? 

उत्तर – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म पर IIT और IISC  जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षक छात्रों को पढ़ाते एवं मार्गदर्शन करते हैं। यह छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों से पढ़ने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे अपनी तैयारी को और सुदृढ़ बना सकते हैं। 

प्रश्न – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म किन भाषाओं में सामग्री उपलब्ध कराता है?

उत्तर – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म पर अंग्रेजी, हिंदी और भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में तैयारी सामग्री उपलब्ध है अथवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उद्देश्य विभिन्न भाषाओं में छात्रों की मदद करना है ताकि वे JEE, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। 

प्रश्न – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म किस AI प्रोग्राम का उपयोग करता है? 

उत्तर – SATHEE प्लेटफ़ॉर्म ‘Prutor’ नामक एक स्वदेशी रूप से विकसित एआई प्रोग्राम का उपयोग करता है, जिसे IIT कानपुर द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से प्लेटफ़ॉर्म छात्रों की तैयारी में सहायक सिद्ध होता है।

प्रश्न – सीयूईटी (CUET) के अंतर्गत कौन से कार्यक्रम हैं?

उत्तर – सीयूईटी (CUET) विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं, वास्तुकला, और शहरी और क्षेत्रीय नियोजन में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम प्रदान करता है।

प्रश्न – पोर्टल पर (PCMB) की क्लासेज का समय क्या है?

उत्तर – हर दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लाइव क्लासेज की सुविधा है। 

प्रश्न – SATHEE से विद्यार्थियों को कैसे लाभ मिलेगा?

उत्तर –  विद्यार्थी अपनी समस्याओं को हल करने, लाइव सत्र और जेईई वेबिनार में भाग लेने, परामर्श प्राप्त करने, जेईई (मुख्य) घोषणाओं और कोर्स की जानकारी प्राप्त करने और भौतिकी, रसायन विज्ञान व अन्य विषयों के लिए मंचों में शामिल होने के लिए मुफ्त SATHEE (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एक्जाम) प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों सहित यूपीएससी भर्ती परीक्षा, GATE परीक्षा और CAT परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भी इस प्लेटफॉर्म का लाभ मिलेगा।

प्रश्न  – क्या SATHEE प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग किसी परीक्षा को उत्तीर्ण करने की गारंटी देता है? 

उत्तर – नहीं, SATHEE प्लेटफ़ॉर्म में भागीदारी किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने या किसी संस्थान में प्रवेश की गारंटी नहीं देती है। यह प्लेटफ़ॉर्म केवल छात्रों को तैयारी में सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करता है।

You may also like