मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 – Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा 10वीं परीक्षा में फर्स्ट एवं सेकेंड डिवीज़न प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए की गयी है। बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1st डिवीज़न से पास बालक और बालिकाओ को 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान कर शिक्षा ग्रहण तथा जारी रखने करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को 10वीं पास होना तथा अविवाहित होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 |
प्रदाता | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार राज्य के 10वीं पास बालक/बालिका |
उद्देश्य | बिहार राज्य के छात्र-छात्राओं को सहायता राशि प्रदान करना |
विभाग | ई-कल्याण विभाग, बिहार सरकार |
ऑफिसियल वेबसाइट | ऑफिसियल वेबसाइट |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 – उद्देश्य
इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और न ही किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब बालक और बालिका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत बिहार सरकार का उद्देश्य 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पास बालक और बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करना तथा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा सकती है। बिहार सरकार द्वारा प्रदत कुछ योजनाओं की विस्तृत जानकारी टेबल के रूप में निम्नलिखित है।
यह भी पढ़ें:- पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 – ट्रेनिंग के साथ प्रतिदिन ₹500 की राशि!
मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 – अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 – 31 जुलाई 2024 तक है |
मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 – पात्रता मानदंड
- आवेदक पूर्ण रूप से बेरोजगार होना चाहिए।
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी होना आवेदक के लिए अनिवार्य है।
- राज्य के नियोजनालय में आवेदक निबंधित होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए ।
- आवेदक के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
- ऐसे किसी अपराध में आवेदक अभियुक्त नहीं होना चाहिए जिसमें उसे 48 घंटे या फिर उससे अधिक कारावास की सजा हुई हो।
- बालक/बालिका द्वारा वर्ष 2019 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 1st या 2nd डिवीज़न से पास होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 – अनिवार्य दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम (रिजल्ट)/रजिस्ट्रेशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 – लाभ
- इस योजना का लाभ राज्य के बालक बालिकाओं को प्रदान किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के जिन बालक और बालिकाओं ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट डिवीज़न से पास की है उन सभी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को 10वीं पास होना तथा अविवाहित होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
- होम पेज पर जाने के बाद आपके सामने 3 options (विकल्प) आएंगे। इन 3 ऑप्शन्स में से आपको सबसे नीचे “मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10 वीं पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘click to apply’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के बाद सभी दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़कर विकल्पों का चयन करे
- इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा, डेट ऑफ़ बर्थ,और 10वीं में आपको जितने नंबर मिले हैं उसे भरना होगा और फिर दर्शित कोड को डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन बटन कर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आप लॉगिन आईडी पर पहुंच जायेगे। इसके बाद आपको बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने आगे एक फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, IFSC Code भरना होगा।
- जानकारी देने के बाद आवेदक सेव बटन पर क्लिक करके ‘go to home’ पर क्लिक करें। फिर इसके बाद आपको ‘finalize application’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात् आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा जहाँ आपको सही का निशान लगाना होगा और फिर फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट/जमा हो जायेगा।
मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024
टोटल समरी लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ई-कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना – मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको कैटेगरी वाइज टोटल समरी लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Category-wise टोटल समरी लिस्ट
- इसके पश्चात आपको अपनी Category का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप चयन करेंगे आपके सामने कैटेगरी वाइज टोटल समरी लिस्ट होगी।
यह भी पढ़े :- मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना: प्रतिमाह रु2000 की स्कॉलरशिप!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1 -मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10वीं पास प्रोत्साहन योजना 2024 क्या है?
उत्तर – मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 10वीं कक्षा प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीज़न) के साथ पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र और छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा ₹10,000 स्कॉलरशिप प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी।
प्रश्न 2 – बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रथम श्रेणी छात्रवृत्ति 2024 क्या है?
उत्तर – बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रथम श्रेणी छात्रवृत्ति 2024 के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा सभी पात्र छात्रों को प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
प्रश्न 3 – बिहार बोर्ड में कक्षा 10 अथवा मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए क्या छात्रवृत्ति लाभ हैं?
उत्तर – बिहार बोर्ड में कक्षा 10 अथवा मैट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ₹10000 राशि की छात्रवृत्ति लाभ निर्धारित है।
प्रश्न 4 – बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना क्या है?
उत्तर – बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के अंतर्गत लड़कियों को 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने पर 15000 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।
प्रश्न 5 – मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर – Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के अंतर्गत 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े :- एकलव्य प्रशिक्षण योजना: 27000 युवाओं हेतु निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी!